शनिवार, अप्रैल 27, 2024

7 महीने से लगातार अपर सर्किट मार रहा है फाइनेंस सेक्टर का यह स्मॉल कैप शेयर, दिया 550% रिटर्न

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

जहां इस साल कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को 100 से 200% का रिटर्न दिया है। वहीं पर इस साल एक ऐसी कंपनी भी सामने आई है जो की फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हुई है। इस कंपनी ने अब तक अपनी निवेशकों को मात्र 1 साल में 550% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। यह एक स्मॉल कैप फाइनेंस सेक्टर का शेयर है जिसका मार्केट कैप 67 करोड़ का है। कंपनी के शेयर में प्रत्येक दिन 2% का आपका सर्किट लग रहा है।

इस फाइनेंस सेक्टर से जुड़े कंपनी का नाम है J.Taparia projects limited जो कि सोमवार को 2% के अपर सर्किट के साथ ₹41.35 पर बंद हुआ था।

- Advertisement -

J.Taparia projects Limited :–

कंपनी के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹4.80 का है। वहीं पर कंपनी का शेयर फिलहाल में अभी अपनी आज तक के सबसे ऊंचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है। 6 महीने के दौरान J.Taparia projects Limited ने अपने निवेशकों को लगभग 400% का रिटर्न दिया है। कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 27.37% की है और बाकी बची हुई पब्लिक ही है। कंपनी पर महज 16 लाख का कर्ज है और उनके पास लगभग 14 करोड़ का रिजर्व भी पड़ा हुआ है।

कंपनी के शेयर में कब तक करेगी यह तेजी


J.Taparia projects Limited मैं यह तेजी लगभग पिछले 7 महीना से देखने को मिल रही है वहीं पर आने वाले समय में अब बताया नहीं जा सकते कि कहां तक जा सकता है। पर इतना जरूर बताया जा रहा है कि जिस दिन कंपनी का शेयर अपने लोअर सर्किट को टच करेगा उसे दिन से निवेशक का पैसा गिरता ही जाएगा। जहां पर कंपनी का शेयर 7 महीने अप्पर सर्किट मारने में दम रहता है वहीं पर कंपनी का शेयर लोअर सर्किट भी मार सकता है। कब तक इस शेयर में रैली जारी रहेगी कुछ भी नहीं बताया जा सकता है।

कंपनी के शेयर में म्युचुअल फंड और विदेशी कंपनियों ने अपना एक भी पैसा नहीं लगा रखा है। इसमें 72 परसेंट से भी ज्यादा लोगों ने अपना पैसा लगा रखा है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है फिर भी कंपनी का शेयर लगातार दौड़ने लग रहा है। इस दौरान एक हफ्ते में इसने 12% का रिटर्न दे दिया है। 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयर में लगभग डेढ़ लाख का कारोबार देखने को मिल रहा है।

Disclaimer:-

- Advertisement -

यहां कंपनी के शेयर में कोई भी निवेश करने के सलाह नहीं दी गई है। यहां पर सिर्फ कंपनी के परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी गई है। कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। कंपनी के शेयर में निवेश आपके लिए भारी नुकसान का सौदा भी हो सकता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo