नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है. आज मैं आपको एक ऐसे App के बारे में बताने वाली हूं. इसके बारे में अपने पहले कभी नहीं सुना होगा लेकिन यह बहुत ही अमेजिंग एप है जिसके सहायता से आप अपने फोन को अपनी वॉइस से लॉक कर सकते हैं. अपने सोशल मीडिया के ऊपर अभी(hey, siri lock the phone) वाले video काफी देखे होंगे. अगर आप भी अपने फोन को अपने वॉइस से कंट्रोल करना चाहते हैं तो हम यहां पर आपको एक ऐसे अप के बारे में बताने वाले जिनकी सहायता से आप अपने फोन को अपने वॉइस से कंट्रोल कर सकते हैं. आपके पास चाहे कोई भी फोन क्यों ना हो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोन में लॉक लगाने की वैसे हजारों पैटर्न होते हैं जैसे की(finger lock, face lock, pinlock, pattern lock) लेकिन आज का हमारा जो ऐप है वह voice lock होने वाला है. इसकी सहायता से आप अपने फोन को अपनी आवाज से lock unlock कर सकते हैं. जैसे की आप अपने मोबाइल को बोल खुल जा सिम सिम तो आपका मोबाइल ओपन हो जाएगा और आप बोलेंगे लॉक द फोन तो आपके मोबाइल बंद हो जाएगा आप कोई भी कीवर्ड या किसी भी शब्द से अपने मोबाइल के लॉक को कंट्रोल कर सकते हैं.
voice lock app kaise Download kare
अगर आप भी अपने फोन को अपनी आवाज से कंट्रोल करना चाहते हैं तो सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से voice lock app डाउनलोड करना है.
voicelock app का इस्तेमाल कैसे करें?
- voicelock app का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए बटन से इसे डाउनलोड करें
- यहां पर आपको स्टार्ट का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
- अब यहां पर आपको कुछ परमिशन देनी होगी, परमिशन दे
- अब यहां पर आपको locktype का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने यहां पर mic का ऑप्शन आ रहा होगा उसे पर क्लिक करके अपना पासवर्ड सेट करें.
पासवर्ड सेट करने के बाद में आप अपनी वॉइस से अपने फोन को lock कर पाएंगे/
आज के आर्टिकल में हमने आपको voicelock से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. यदि आपकी कोई भी query है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.