सोमवार, दिसम्बर 11, 2023

संजीव भसीन ने कहा मुनाफा चाहिए तो यह पावर सेक्टर स्टॉक देगा तगड़ा मुनाफा

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
- विज्ञापन -

इस साल पावर सेक्टर के स्टॉक में जबरदस्त रैली जा रही है। जहां पर पावर सेक्टर के स्टॉक में तेजी लगातार देखने को मिल रही है। वहीं पर संजीव भसीन ने पावर सेक्टर का एक ऐसा स्टॉक बता दिया है जो बहुत ही जल्द आपको तगड़ा मुनाफा देने वाला है। पावर सेक्टर से जुड़ा हुआ यह पेनी स्टॉक ₹50 से भी कम का है।

इस पेनी स्टॉक ने एक 1 महीने के भीतर अपने निवेशकों को 44% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। संजीव भसीन का कहना है इस शेयर में अभी भी लगभग 50 से 60% की तेजी और देखने को मिलेगी।

- Advertisement -

कंपनी के स्टोक का परफॉर्मेंस

इस पावर सेक्टर के स्टॉक ने पहले से ही 1 साल के अंदर अपनी निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है। कंपनी के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹5.15 का है और ऊंचा स्तर ₹10.80 का है। स्टॉक अभी फिलहाल में अपने सबसे ऊंचे स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा है। बुधवार को jp power Limited के शेयर 1.56% की गिरावट के साथ ₹10.15 पर बंद हुए थे।

jp power के शेयर बुधवार को इंट्राडे के दौरान 9.85 के निचले स्तर और ₹10.55 के ऊंचे स्तर को टच किया।

- Advertisement -
JP Power Limited में किसकी कितनी है हिस्सेदारी

दिसंबर 2021 में प्रमोटर के पास लगभग 26 परसेंट की हिस्सेदारी थी। मार्च 2022 में प्रमोटर्स ने अपनी लगभग 2% के हिस्सेदारी को बेच दिया था। मार्च 2022 से लेकर अब तक प्रमोटर के पास 24 परसेंट की हिस्सेदारी है। जहां पर प्रमोटर्स अपनी होल्डिंग को कम कर रहे हैं वहीं पर विदेशी कंपनी यहां पर अपनी हिस्सेदारी को लगातार बढ़ाती जा रही है। 2020 में विदेशी कंपनी के पास जेपी पावर की मात्र 0.47% की हिस्सेदारी थी जो कि अब बंढकर 4.70% की हो गई है।

जहां पर विदेशी कंपनी अपनी होल्डिंग को लगातार बढ़ने में लगी हुई वहीं पर DII अपनी होल्डिंग्स को लगातार कम करती जा रही है। सितंबर 2020 के दौरान DII के पास JP Power की 38.67% की हिस्सेदारी थी जो कि अब कम होकर 22.18% की हो गई है। इसी के साथ पब्लिक की होल्डिंग भी लगातार बढ़ती जा रही है। पब्लिक के पास फिलहाल में अभी 49.15% की हिस्सेदारी है।

संजीव भसीन ने क्या दिया टार्गेट

स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट में जाने वाले संजीव भसीन जेपी पावर को लेकर बहुत बुलीश नजर आ रहे हैं। इनके मुताबिक़ JP Power के शेयर में अभी भी 50% से भी ज्यादा की तेजी आ सकती है। JP Power को लेकर उन्होंने कहा है कि यह शेयर बहुत ही जल्द रुपए 16 प्रति शेयर हो जाएगा। दिवाली से पहले यह शेयर आपको 50% तक का मुनाफा जरूर दे देगा।

Disclaimer:–

हमने आपको यहां पर किसी भी प्रकार का निवेश करने की सलाह नहीं दी है। हमने आपको यहां पर शेर के परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी है। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले आप अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। स्टॉक मार्केट में निवेश आप अपने जोखिम पर ही करें।


Join My telegram

Join My Whatsapp

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?