रविवार, सितम्बर 8, 2024

म्युचुअल फंड में खरीद डालें इस फाइनेंस सेक्टर के 10 करोड़ शेयर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

पिछले ही महीने फाइनेंस सेक्टर का एक जबरदस्त आईपीओ लिस्ट हुआ था। इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को लगभग 50% का रिटर्न दिया था। यह आईपीओ अपनी निवेशों को लगभग 57 रुपए पर मिला था। जिसकी लिस्टिंग बहुत ही जबरदस्त हुई थी जिसे पहले ही दिन अपने निवेशकों को 50% से भी ज्यादा रिटर्न दे दिया था। हम बात कर रहे हैं SBFC Finance limited की जो कि फिलहाल में लगभग ₹85 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

SBFC Finance limited:-

जहां गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है इसी के बीच फाइनेंस सेक्टर भी बहुत डाउन चल गया है। SBFC Finance limited के शेयर गुरुवार को 1.85% की लाल झंडी के साथ ₹84.95 पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर का फिलहाल में सबसे निचला स्तर ₹82 और ऊंचा स्तर ₹95.45 का है। 1 महीने के दौरान कंपनी में लगभग 1.25 करोड़ की ट्रेडिंग देखी गई है। SBFC Finance limited के शेयर अभी आपको लगभग 8% की डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

- Advertisement -

कंपनी पर कितना कर्ज

2020 में कंपनी पर लगभग 3000 करोड़ का कर्ज था जो की 2021 में कम होकर 2768 करोड़ का हो गया था। एक बार दोबारा फिर कंपनी पर कर्ज में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च 2023 में कंपनी पर 3739 करोड़ का कर्ज है। अगर कंपनी के रिजर्व की बात करें तो वह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 2020 में कंपनी के पास 270 करोड़ का रिजर्व था जो कि अब बढ़कर 830 करोड़ का हो गया है। कंपनी का मार्केट कैप 9210 करोड़ का है।

SBFC Finance limited के नेट प्रॉफिट की बात करें तो वह भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 2020 में 36 करोड़ था जो कि अब डेढ़ सौ करोड़ का हो गया है। हर साल कंपनी का नेट प्रॉफिट लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Mutual fund ने कितने खरीदे शेयर

SBFC Finance limited में म्युचुअल फंड ने अपना बहुत बड़ा इन्वेस्ट कर डाला है। अगस्त महीने के दौरान म्युचुअल फंड ने SBFC Finance limited के लगभग 10 करोड़ शेयर खरीद डालें। जुलाई महीने के दौरान म्युचुअल फंड के पास एसबीसी फाइनेंस लिमिटेड के 1.49 करोड़ शेयर थे। अगस्त महीने के दौरान म्युचुअल फंड ने एचडीएफसी फाइनेंस लिमिटेड के जुलाई महीने की तुलना में 8 गुना और शेयर को खरीद लिया है। म्युचुअल फंड के पास अगस्त महीने के दौरान लगभग 11.45 करोड़ शेयर को होल्ड कर रखा है। जिनकी मार्केट वैल्यू फिलहाल में 987 करोड़ बताई जा रही है।

SBFC Finance limited में किसकी कितनी हिस्सेदारी

प्रमोटर्स के पास कंपनी की लगभग 64.02% की हिस्सेदारी है। अगर विदेशी कंपनी की बात कर तो इन्होंने यहां पर लगभग 3% की हिस्सेदारी को होल्ड कर रखा है। पब्लिक के पास SBFC Finance limited की 25.55% की हिस्सेदारी है। DII के पास 6.97% की हिस्सेदारी है।

Disclaimer:–

SBFC Finance limited में हमने आपको कोई भी निवेश करने की राय नहीं दी है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने जाने-माने एक्स्पर्ट की राय जरुर ले ले। शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। इसमें निवेश आप अपने जोखिम पर ही करें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?