मंगलवार, अप्रैल 30, 2024

iPhone 15 series: अबकी बार आईफोन में बड़े बदलाव जानकार हो जाओगे हैरान।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको आईफोन 15( I phone 15 colour leaked) के कलर्स के बारे में बताने वाले हैं।
दोस्तों आज के समय में आईफोन किसको पसंद नहीं होता। आजकल फोन के मामले में जिसे भी पूछो सबसे पहले उसकी जुबान पर iPhone का ही नाम आता है। अभी हाल ही में एप्पल कंपनी द्वारा आईफोन की न्यू सीरीज लॉन्च की जा रही है। बहुत सारे लोगो ने इसकी Pre-book भी करवा दी है। परंतु आईफोन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं। आईफोन के फीचर्स क्वालिटी को लेकर खास तौर पर यह सवाल भी लोगों के मन में आ रहा है कि आईफोन किस-किस कलर में लॉन्च होंगे तो आज के आर्टिकल में हम आपको आईफोन के लांच होने वाली कलर्स के बारे में बताने वाले हैं। आईफोन 15( I phone 15 colour leaked) के कलर्स

iPhone 15 launch date

दोस्तों आप सभी का मन पसंदीदा आईफोन की एक और सीरीज लॉन्च होने जा रही है आईफोन 15 । iPhone 15 serise 12 सितंबर 2023 को लांच होने वाला है। iphone 15 सीरीज में हमे iPhone 14 सीरीज के मुकाबले बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं जैसे की सबसे बड़ा बदलाव यह है कि लाइटनिंग पोर्ट को हटाकर टाइप सी पोर्ट लगा दिया गया है साथ मे कलर का सेगमेंट काफी यूनिक रखा गया है जो की सिल्वर शैडो में है।

- Advertisement -

भारत में आईफोन 15 की अनुमानित शुरुआती कीमत 77990 रुपए की गई है। इसके अलावा iPhone 15 Pro Max की कीमत 149900₹ हो सकती है।

iPhone 15 serese features

iPhone 15 pro max
  • आईफोन 15 में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
  • आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में पेरिस्कोप कैमरा सेंसर मिलेगा जिससे दूर की चीज जम किया जा सकता है यह सेंसर आईफोन में पहली बार देखने को मिलेगा।
  • आईफोन 15 सीरीज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा 35w fast charging
  • आईफोन प्रो और प्रो मैक्स के लिए एक खास यूनिक कलर वेरिएंट जो कि लगभग सिमिलर है बस उनमें कुछ प्रीमियम कलर शैडो दी गई है जो कि आपका फोन को प्रीमियम लुक देती है।
  • आईफोन 13 प्रो मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स में भी आपको जो डिस्प्ले आईफोन की देखी जाती थी अब उसको बदलकर आईफोन OLED डिस्प्ले इस्तेमाल कर रही है जो की पहले से ज्यादा power efficiency है।
  • डायनेमिक आईलैंड

iPhone 15 series के सभी मोबाइल फोन में आपको डायनेमिक आइलैंड डिफॉल्ट मिलेगा जैसे कि आईफोन 14 प्रो मैक्स और आईफोन 14 प्रो में ही मिलता था जबकि आईफोन 14 और IPHONE 14 plus में आपको यह देखने को नहीं मिलता था लेकिन अब यह है आईफोन 15 सीरीज के सभी मोबाइल्स में डायनेमिक आइलैंड आपको देखने को मिलेगा।

iPhone 15 colours

iPhone 15 के अंदर हमें अनेक प्रकार के ग्लास कलर देखने को मिल सकते हैं परंतु यह अनुमान लगाया जा सकता है कि एप्पल कंपनी द्वारा पहले जो भी कलर लॉन्च किए गए हैं कंपनी द्वारा सबसे पहले उन्हीं कलर को लांच किया जाएगा। उनमें से कुछ गलत नहीं भी हो सकते हैं। तो आईए जानते हैं अनुमान के आधार कंपनी द्वारा आईफोन 15 की सीरीज में कौन-कौन से कलर लॉन्च किए जाएंगे।


iphone 15 & 15 plus colors

iPhone 15 और 15 plus में आपको स्पष्ट और बड़ा कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमें yellow, मिडनाइट कलर, लाइट ग्रीन कलर, लाइट ब्लू कलर और लाइट पिंक कलर आदि शामिल है।

  • Yellow
  • Midnight
  • Light green
  • Light blue
  • Light pink

iPhone 15 pro Max colour

आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में आपको खास यूनिक कलर्स आपको देखने को मिलेंगे जिनको क्या नाम दिया गया है यह हमें लांच होने के बाद में मिलेगा लेकिन कलर्स को देखने के बाद हमारी तरफ से इन कलर के नाम कुछ इस तरीके से होने चाहिए।

आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 15 प्रो के कलर वेरिएंट:

- Advertisement -
  • टाइटेनियम हल्का गोल्ड रंग
  • टाइटेनियम हल्का red-blue रंग
  • टाइटेनियम हल्का ग्रे शेड रंग
  • टाइटेनियम हल्का सिल्वर शेड रिंग

निष्कर्ष:- दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको आईफोन 15 के फीचर्स कलर्स के बारे में बताया है अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो हमे कमेंट करें। एमडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं।इसके साथ ही हमें कमेंट में अवश्य बताएं कि कौन-कौन आईफोन 15 खरीदने वाला है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo