मंगलवार, मई 14, 2024

नरेंद्र मोदी ने दी G20 ऐप को डाउनलोड करने की सलाह, जाने क्या है खास इस ऐप में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

G20 India App:- हमारे देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 दिसंबर को एक बहुत ही बड़े स्तर पर G20 शिखर सम्मेलन की बैठक आयोजित की जा रही है और इस बैठक के अंदर कई देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मंत्री गण सम्मिलित होंगे ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा सम्मेलन को बनाने के लिए शानदार सफल बनाने के लिए जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है| भारत में पहली बार G20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है

G20 की तैयारी को और प्रभावशाली बनाने के लिए माननीय नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत उन्होंने एक ऐप “जी 20 इंडिया” को लोगों से डाउनलोड करने का आग्रह किया है| इस ऐप को खासकर g20 सम्मेलन के लिए बनाया गया है|G20 ऐप को बनाने का मुख्य उद्देश्य जनता को G20 सम्मेलन की पल-पल की खबर पहुंचाना है ताकि जनता G20 शिखर सम्मेलन से जुड़ सके और G20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त कर सके|

- Advertisement -

G20 इंडिया ऐप तो कैसे करें डाउनलोड(G20 app Download)

G20 इंडिया एप्प को andoriod और ios दोनों के लिए बनाया गया है इसलिए android user G-20 इंडिया एप प्ले स्टोर से और apple user ios से डाउनलोड कर सकते हैं| इसके अलावा हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी सीधा G20 ऐप डाउनलोड कर सकते हैं|

G20 इंडिया ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें(G20 App ragistration)

  • सबसे पहले आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें|
  • यहां पर नीचे की तरफ आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा| उस पर क्लिक करें और अपनी ईमेल आईडी डालें|
  • आपकी ईमेल आईडी के ऊपर एक ओटीपी आता है उससे वेरीफाई करें|
  • अब यहां पर आपको अपनी संपूर्ण डिटेल्स जो मांगी गई है वह भरनी है और सबमिट के बटन पर क्लिक करके आप इसके अंदर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

G20 इंडिया ऐप में मिलेंगे यह खास फीचर

जी 20 इंडिया ऐप के अंदर आपको 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले g20 शिखर सम्मेलन की पल-पल की खबर उपलब्ध करवाई जाएगी इस ऐप के अंदर शिखर सम्मेलन से संबंधित कैलेंडर मीडिया और G20 से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है| इस ऐप की की सबसे खास बात यह है कि इस ऐप के अंदर 24 भाषाओं को मंजूरी दी गई है| ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग g20 सम्मेलन का हिस्सा बन सके और उन्हें इस शिखर सम्मेलन के अंदर होने वाले कार्यक्रम को समझने में आसानी हो| अभी तक 10,000 से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं|

इसके साथ-साथ इस ऐप के अंदर आपको इनबिल्ट ट्रांजेक्शन पिक्चर मिल जाता है| जिसकी सहायता से यूजर टेक्स्ट और स्पीच को एक भाषा से दूसरी भाषा में बदलकर ट्रांसलेट कर सकते हैं और कार्यक्रम को समझ सकते हैं| कैलेंडर भी उपलब्ध करवाया गया है जिसके तहत g20 सम्मिट में होने वाली मीटिंग और बैठक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|


जिसके अंदर आपको एक नेविगेशन सेक्शन भी मिल जाता है इस नेविगेशन फीचर की सबसे खास बात यह है कि सम्मेलन में आए लोग एक जगह से दूसरी जगह की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo