आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में मैं आपको सिखाने वाली हूं कि आप अपनी फोटो से जन्माष्टमी का बधाई पोस्ट कैसे बना सकते हैं।
सामान्य परिचय:– ( जन्माष्टमी पोस्टर कैसे बनाएं)
भारत त्योहारों का देश है और यहां पर त्योहारों का मेला लगा ही रहता है और यहां पर हर एक त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। और अभी हाल ही में हमने 15 अगस्त को सेलिब्रेट किया और अब जन्माष्टमी आने वाली है। जन्माष्टमी का पर्व भी भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन जगह-जगह पर माखन से भरी हुई मटकिया लटका ही जाती है और उन लड़कियों को पढ़ने के लिए सारे लोग वाले बनते हैं और उन मटकी यों को फोड़ते हैं और जीत के तौर पर उन्हें एक इनामी राशि भी दी जाती है। पर क्या आप सभी लोग जानते हैं कि जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है।
जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती हैं?
पौराणिक कथाओं के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। हिंदी माह के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। जन्माष्टमी के पर्व पर लोग उपवास रखकर, भजन गाकर, रात को जागरण करके मनाते हैं। लोग अपने घर में हिंडोली( झूले) भी डालते हैं।
दोस्तो आजकल घर में त्यौहार बनाने के साथ साथ एक trend और भी चल रहा है अपनी फोटो से पोस्टर बनाकर instrgram, facebook, whatsapp आदि शेयर करने का। आप भी अपनी फोटो से जन्माष्टमी का पोस्टर बनाना चाहते हैं और उसे अपनी डीपी में और व्हाट्सएप पर लगाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढे। आप अपनी फोटो से जन्माष्टमी का पोस्टर कैसे बना सकते हैं।
अपनी फोटो से जन्माष्टमी पोस्टर कैसे बनाएं ?
अपनी फोटो से जन्माष्टमी पोस्टर बनाना बहुत आसान है। मात्र 2 मिनट में अपनी फोटो से जन्माष्टमी पोस्टर बना सकते हैं। मैं यहां पर आपको बहुत ही आसान स्टेप बता रही हूं जिसमें आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा आप अपने मोबाइल से जन्माष्टमी पोस्टर बना सकते हैं। सबसे पहले यहां पर मैं आपको कुछ चीजें बता रही हूं वह आप डाउनलोड कर लीजिए उसके बाद में आप जन्माष्टमी पोस्टर बनाना शुरू कीजिए।

background image:–
दोस्तों यदि आपको पोस्टर बनाना नहीं आता है तो आप गूगल से सीधा डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना है जन्माष्टमी बैनर। और वहां से कोई भी पोस्टर जिस पर आप अपनी फोटो लगाना चाहते हैं उसको डाउनलोड कर लीजिए।

picsart app:–
दोस्तों picsart photo editing करने के लिए एकदम बेस्ट ऐप है इसके अंदर आप बहुत आसानी से कोई भी फोटो एडिट कर सकते हैं। बड़े-बड़े प्रोफेशनल भी पिक्स आर्ट ऐप की सहायता से फोटो एडिट करते हैं। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके पिक्स आर्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
जन्माष्टमी महोत्सव पोस्टर video का सहारा ले?
जन्माष्टमी महोत्सव पोस्टर कैसे बनाएं?
- picsart app को open करे।
- Edit a photo के 🔘 पर क्लिक करें।
- उस background photo को select करे। जो गूगल से download की है।
- add a photo के बटन पर क्लिक करें और अपनी photo select करे।
- Remove bg की अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाए और उसे एक कॉर्नर में सेट कर दे।
- Text,sticker, आदि की सहायता से आप अपनी फोटो के अंदर टेक्स्ट, स्टिकर लगा सकते हैं।
- Download के बटन पर क्लिक करें। अपनी फोटो download करे।
आज हमने क्या सीखा :–
आज की पोस्ट में हमने आपको जन्माष्टमी का पोस्टर बैनर बनाना बताया है कि आप किस प्रकार से मात्र 2 मिनट में अपनी फोटो से जन्माष्टमी का बैनर तैयार कर सकते हैं।
Join My telegram
Join My Whatsapp
जन्माष्टमी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई
जन्माष्टमी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई हो
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं