शनिवार, अप्रैल 27, 2024

iPhone 16 में मिलेंगे यह खास फिचर, 2TB स्टोरेज के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा और इतना बैट्री स्टोरेज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

एप्पल कंपनी जल्द ही मार्केट में iPhone 16 को उतारने का प्लान कर रही है ऐसे में आईफोन 16 को लेकर बड़ी रयूमर सामने आ रही है। आईफोन 16 के अंदर इस बार AUDIENCE को कई जबरदस्त अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। एप्पल के इस नए आईफोन सीरीज में कैमरा, display, प्रोसेसर, बैटरी के अंदर शानदार अपग्रेड देखने को मिलेगा साथ ही इसके साथ सूत्रों से यह भी पता चल रहा है कि यह सीरीज 2TB internal storage के साथ आ सकती है।

- Advertisement -

आईफोन 16 की सीरीज में अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार एप्पल की अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के अंदर कैमरा बैट्री स्टोरेज के बारे में बदलाव देखने को मिलेगा और एप्पल के द्वारा इस नई सीरीज को साल की दूसरी क्षमता ही तक पेश की जाने की बात कही जा रही है इसके अंदर एप्पल के द्वारा चार मॉडल आईफोन सीरीज में पेश किए जाएंगे-

डिस्प्ले स्टोरेज और बैटरी में देखने को मिलेगा यह बड़ा बदलाव

Display And Storage :- आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल में 6 पॉइंट 3 इंच और pro max मॉडल में 6 पॉइंट 9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है. अगर storage की बात करें तो आईफोन 16 प्रो सीरीज में 8GB रैम और 2tb तक स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है यह अभी लॉन्च हुए आईफोन 15 प्रो सीरीज के मुकाबले 1TB स्टोरेज अधिक होगा.

Chipset and Camera :- आईफोन 16 सीरीज के दोनों pro model में A18 pro Bionic चिपसेट के साथ आएंगे वहीं इसके दोनों स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 plus में A17 bionic Chipset देखने को मिलेगा.


AI फीचर camera :-रोमर के मुताबिक आने वाले आईफोन 16 में AI feature वाले कैमरा देखने को मिल सकते हैं इसमें APLLE MGIE AI लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें एप्पल ने हाल ही में लॉन्च किया है. इसके साथ ही आईफोन 16 प्रो के अंदर नया 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर भी देखने को मिल सकता है जिसके साथ 5 गुना Tetraprisum lence भी देखने को मिलेगा.

Battery :- iPhone 16 में अगर बैटरी की बात की जाए तो 3561mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जबकि पुराने आईफोन 15 में 3349mAh की बैटरी देखने को मिली थी। iPhone 16 PRO MAX में अगर बैटरी की बात की जाए तो 4676 MAH की बैटरी देखने को मिलेगी जबकि पुराने आईफोन 15 PRO MAX 4422 MAH की बैटरी देखने को मिली थी। अगर iPhone 16 PLUS बैटरी की बात की जाए तो 4006mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जबकि पुराने iPhone 15 Plus में 4383mAh की बैटरी देखने को मिली थी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo