शुक्रवार, मई 3, 2024

oneplus ने लॉन्च किया शानदार फोन , जिसका कैमरा करेगा आईफोन को भी फेल,साथ में मिल रहा है4000 के earbuds फ्री

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

one plus 11R solar Red: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों यदि आप लंबे समय से बहुत ही कम बजट के अंदर एक बढ़िया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो oneplus का यह शानदार फोन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि कम बजट के अंदर इस फोन के यूजर को बहुत ही बढ़िया पिक्चर उपलब्ध करवाई जा रहे हैं. इस फोन के अंदर आपको high quality कैमरा और 5000 Mah की शानदार बैटरी सिस्टम मिल जाता है जिससे आप एक बढ़िया बेहतरीन क्वालिटी की. फोटो और वीडियो ले सकते हैं. जो व्यक्ति कम बजट के अंदर एक अच्छे कैमरे वाला फोन लेने के बारे में सोच रहा है तो वह एक बार इस फोन के बारे में विचार कर सकता है. हम बात कर रहे हैं oneplus11R 5G स्मार्टफोन. इसके साथ ही अभी खरीदने पर इस फोन की सबसे खास बात यह है कि कंपनी की तरफ से आपकोONE PLUS Z2 का इयरबड्स फ्री दिया जा रहा है जिसकी कीमत लगभग ₹4000 है.

oneplus11R 5G स्मार्टफोन फीचर एंड स्पेसिफिकेशन

oneplus11R 5G स्मार्टफोन को कंपनी के द्वारा भारत के मार्केट में 7 फरवरी को लांच किया गया था. इस फोन के अंदर आपको रियर कैमरे में f/1.8 एपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा , f/2.2 एपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वर्ल्ड वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा देखने को मिल जाता है.

- Advertisement -

Display and processor :-

OnePlus 11 5G में 6.7 इंच का Quad HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
OnePlus 11 5G में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 4nm प्रोसेसर दिया गया है।
यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Front/back camera


अगर इस फोन की कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में oneplus11R 5G स्मार्टफोन को कंपनी के द्वारा भारत के मार्केट में 7 फरवरी को लांच किया गया था. इस फोन के अंदर आपको रियर कैमरे में f/1.8 एपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा , f/2.2 एपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वर्ल्ड वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा देखने को मिल जाता है. फ्रंट कैमरे में f/2.4 अपरिचित के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

storage

यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट(8GB, 128 GB) ,(16GB,256 GB) मैं उपलब्ध है

- Advertisement -

Battery/charger

OnePlus 11 5G फोन के अंदर आपको 5000 एम की बैटरी मिल जाती है इसके साथ ही आपको 100 वाट का सुपर फास्ट चार्जर super vooc मिल जाता है जो मात्र आधे घंटे में आपका फोन को फुली चार्ज कर देता है

other specification

इसके अलावा आपको इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G नेटवर्क, मिल जाता है अगर इसके डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.1mm चौड़ाई 74.1mm और वजन 205 ग्राम है.

oneplus11R 5G सस्ते में कैसे खरीदें

मित्रों यदि आप oneplus11R 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसे ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं क्योंकि अभी अमेजॉन पर ग्रेट फेस्टिवल इंडियन सेल के दौरान बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. अमेजॉन पर 8GB RAM वालाoneplus11R 5G 56998 और 16 GB 61999 में मिल रहा है.

इसके साथ ही oneplus11R 5G मोबाइल पर अमेजॉन की तरफ से बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है इस डिस्काउंट के दौरान आपको ₹4000 का कूपन मिल रहा है और HDFC क्रेडिट कार्ड पर ₹3000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

अगर आप इस फोन को नो कॉस्ट एमी में खरीदना चाहते हैं तो AMZON क्रेडिट कार्ड के साथ 4,473 रुपए में इसे NO COST EMI के साथ खरीद सकते हैं.

About this item

  • Camera: 50MP Main Camera with Sony IMX890 (OIS supported), 48MP Ultrawide Camera with Sony IMX581 (FOV: 115 degree) and 32MP Telephoto lens with Sony IMX709 (2X Optical Zoom); 16MP Front (Selfie) Camera with EIS support
  • Camera Modes: Photo, Video, Night, PRO, PANO, Portrait, TIME-LAPSE, SLO-MO, Text scanner, Movie, Long Exposure, Dual-view video, TILT-SHIFT, XPAN, Scan, STICKER, and AI ID photo
  • Display: 6.7 Inches; 120 Hz AMOLED QHD Display with Corning Gorilla Glass Victus; Resolution: 3216 X 1440 pixels; HDR 10+, sRGB, 10-bit Color Depth, PWM + DC dimming
  • Operating System: OxygenOS based on Android 13
  • Processor: Snapdragon 8 Gen 2 Mobile Platform
  • 8GB LPDDR5X RAM, 128GB UFS3.1 Storage
  • Battery & Charging: 5000 mAh with 100W SUPERVOOC
  • In-Display Fingerprint Sensor


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo