सोमवार, दिसम्बर 11, 2023

गवर्नमेंट बैंक का यह स्टॉक जाएगा ₹700 के पार

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
- विज्ञापन -

जहां पिछले 5-6 दिन से स्टॉक मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है वहीं पर बैंकिंग सेक्टर के शेयर में जबरदस्त रैली देखने को मिल रही है। सभी बैंकों के शेयर में जबरदस्त तेजी का माहौल बना हुआ है। एक्स्पर्ट के मुताबिक सरकारी बैंकों के शेयर में एक जबरदस्त रैली आने वाली है। जिसमें से एक्सपर्ट अभी SBI Bank के ऊपर बहुत ही ज्यादा बुल्लिश नजर आ रहे हैं। सभी ब्रोकरेज फ्रॉम SBI Bank के शेयर के लिए अपना अपना टारगेट प्राइस दे रहे हैं।

SBI Bank Performance:-

शुक्रवार को SBI Bank के शेयर 1.46% की तेजी के साथ ₹598.55 पर बंद हुए थे। SBI Bank के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹499.35 का है और ऊंचा स्तर ₹629.55 का है। 6 महीने के दौरान एसबीआई ने अपने निवेशकों को लगभग 15% का रिटर्न दे दिया है। वहीं पर 1 महीने के दौरान इसमें लगभग 5% की तेजी देखने को मिली है। 1 साल के दौरान इसने मैच अपनी निवेशकों को सिर्फ 5% का रिटर्न दिया है।

- Advertisement -

प्रमोटर्स के पास लगभग 56.92% की हिस्सेदारी है। वहीं पर पब्लिक के पास 9.99% की हिस्सेदारी है। विदेशी कंपनियों के पास एसबीआई की लगभग 10.26 परसेंट की हिस्सेदारी है। DII & MF ने 22.83% की हिस्सेदारी को होल्ड कर रखा है।

Stocks to buy:- SBI Bank के शेयर आने वाले दिनों में ₹700 के पास बहुत जल्द जा सकते हैं। एक्सपर्ट SBI Bank के शेयर को लेकर बहुत ही बुलिश नजर आ रहे हैं। कुछ एक्स्पर्ट का मन है कि आने वाले समय में SBI Bank के शेयर ₹770 तक चले जायेंगे। ब्रोकरेज फ्रॉम प्रभु दास लिलाधार ने SBI Bank के प्रति शेयर का टारगेट प्राइस 750 से 770 तय किया है। जो कि लगभग 28 परसेंट का रिटर्न दे सकता है। अगर यह स्टॉक अगर ऊपर की ओर बढ़ने लग जाता है तो आपको शॉर्ट टर्म में 28% का रिटर्न मिल सकता है।

इसी के साथ मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फॉर्म ने भी एसबीआई बैंक के प्रति शेयर टारगेट प्राइस रुपए ₹700 तय किया है। दोनों ही ब्रोकरेज फ्रॉम इसके अलावा और भी अन्य ब्रोकरेज फर्म बैंकिंग सेक्टर में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।

40 एक्सपर्ट में से 23 एक्सपर्ट ने एसबीआई बैंक के शेरों को लेकर स्ट्रांग बाय रेटिंग दी है। इसी के साथ 14 एक्सपर्ट ने इसे buy करने की रेटिंग और अन्य एक्सपर्ट ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है।

Disclaimer:-

- Advertisement -

हम आपके यहां पर पर्सनली निवेश करने की सलाह नहीं दे रही है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले।


Join My telegram

Join My Whatsapp

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?