सोमवार, दिसम्बर 11, 2023

एनर्जी कंपनी को मिला 1500 करोड़ का आर्डर, शेयर मे 5% की उछाल

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
- विज्ञापन -

रिन्यूएबल एनर्जी प्रोवाइड करने वाली कंपनी Sterling & Wilson ने शेयर मार्केट को बताया कि उन्हें फिलहाल में एक 1535 करोड़ का आर्डर मिला है। उन्हें यह आर्डर एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी से मिला है।

Sterling & Wilson Share:-

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.50% की तेजी के साथ 360.45 पर बंद हुए थे। एक साल में Sterling & Wilson कंपनी ने अपनी निवेशक को को लगभग 17% का रिटर्न दिया है। कहीं पर 3 महीने के दौरान इसमें लगभग 25 परसेंट का उछाल आया है। 1 साल में और 6 महीने में कंपनी ने कोई खास रिटर्न नहीं दिया है कंपनी ने मात्र 16% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹256.25 और ऊंचा स्तर ₹408.50 का है। कंपनी का मार्केट कैप 6600 करोड़ से भी ज्यादा का है। कंपनी पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है और फिलहाल में कंपनी पर 2030 करोड़ का कर्ज है। कंपनी का रिजर्व भी नेगेटिव में चल रहा है।

- Advertisement -

कंपनी का ऑर्डर

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Sterling & Wilson कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को एनटीपीसी कंपनी से 1535 करोड रुपए का आर्डर मिला है। इसी के साथ कंपनी को 1 साल के दौरान तीन बहुत बड़े आर्डर मिले हैं। एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने इस कंपनी को 1 साल में यह तीसरा आर्डर दिया है। इसी के बीच कंपनी के शेयर आज 5% की तेजी के साथ इंट्राडे पर लगभग 365 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे थे।

प्रमोटर के पास कितनी हिस्सेदारी

मार्च 2023 में प्रमोटर्स के पास लगभग 72% के हिस्सेदारी थी जो की जून में कम होकर 69.03% की हो गई है। वहीं विदेशी कंपनी ने यहां पर अपने हिस्सेदारी को 4.13% से बढ़कर 4.26% हो गई है। DII के पास भी लगभग 5.57% की हिस्सेदारी है।

Disclaimer:-

हमने आपको कंपनी के स्टॉक में कोई भी निवेश करने के सलाह नहीं दी है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है इसमें निवेश अपने जोखिम पर ही करें।

Join Stock Market WhatsApp Group

https://chat.whatsapp.com/CgTJseLPVnZ965S9WSgfzw


Join My telegram

Join My Whatsapp

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?