नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है , दोस्तों यदि आप आईफोन लवर है और लंबे समय से आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन कम बजट होने के कारण आईफोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही काम का होने वाला है क्योंकि आप लोगों के लिए जल्दी बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है आईफोन कंपनी ने जल्दी बजट फ्रेंडली आईफोन लॉन्च करने की बात कही है जो आम आदमी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए और आम आदमी की जब को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा और इस आईफोन के अंदर आईफोन 14 के जैसे सभी फीचर देखने को मिलेंगे।
मिडिल क्लास फैमिली के अंदर ज्यादातर लोगों का यह सपना होता है कि वह आईफोन खरीद सके लेकिन आईफोन की कीमत आसमान छूने के कारण ज्यादातर लोग आईफोन नहीं खरीद पाते। ऐसे में कंपनी ने एक ऐसा फोन लॉन्च करने की घोषणा की है जिससे आम आदमी भी खरीद सके और एक मिडिल क्लास फैमिली भी आईफोन अफोर्ड कर सके।कंपनी जी आईफोन को लॉन्च करने की बात कह रही है उस मॉडल का नाम है (iPhone SE 4 )
iPhone Se4 क्या है?
iPhone SE 4 एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया SE जनरेशन का चौथा मॉडल है जो middle class फैमिली की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।
इस फोन के फीचर्स की बात की जाए तो आईफोन 14 की तरह ही इस फोन के अंदर आपको प्रीमियम डिजाइन, ट्रेडेप्थ कैमरा सेटअप, 6.1 इंच का डिस्प्ले, USB Type C पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
iPhoneSE 4 के Features/ Rumours/ specification
iPhoneSE 4 के अंदर आपको धमाकेदार फीचर देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक आपको इस फोन के अंदर आईफोन 14 के कई फीचर देखने को मिल सकते हैं।
Display:-iPhoneSE 4 के अंदर आपको 6.1 inches (15.49 cm)287 PPI, OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
camera:-12 MP रियर कैमरा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 4K UHD vide recording कि सुविधा देता है, । 10.8 MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है यह फोन उन लोगों के लिए मीडियम साबित हो सकता है जो फोटो खींचने के शौकीन है
Connectivity and Charging: इस फोन में आपको 4G, 5G, और VoLTE कनेक्टिविटी मिल जाती है। इसके साथ ही Bluetooth v5.3, WiFi, और NFC ने इसकी कनेक्टिविटी को और अधिक प्रभावशाली बनाया है। इसके अंदर आपको लाइटिंग पोर्ट भी मिल जाता है। अगर इसकी चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के बात करें तो आपको इसमें 18 वोल्ट का चार्जिंग सिस्टम मिल जाता है।
iPhoneSE 4 की कीमत/price
अभी कंपनी की तरफ से iPhoneSE 4 की कीमत रिवील नहीं की गई है लेकिन अनुमान के आधार परiPhoneSE 4 की कीमत 45 से ₹50000 के बीच में लगाई जा रही है।