शनिवार, अप्रैल 27, 2024

iPhone को टक्कर देने आया Vivo का धमाकेदार फोन, किंमत जानकार उड़ जाएंगे होश

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

पिछले कुछ समय से भारत में vivo के फोन काफी चर्चा में बने हुए हैं और लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं इसी कारण भारत में अपने साथ को बनाए रखने के लिए वो समय-समय पर धमाकेदार फोन लांच करता रहता है।

इसी के बीच में VIVO ने आईफोन को टक्कर देने वाला वीवो सीरीज का vivo x100 सीरीज लॉन्च कर दी है। जो लोगों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। vivo के द्वारा दो मॉडल बाजार में उतारे गए हैं (vivo x100 , vivo x100 pro). लोगों के बीच में पापुलैरिटी का सबसे खास कारण यह है कि इस मॉडल के अंदर VIVO ने सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप दिया है जो आईफोन को भी टक्कर देता है और यही नहीं vivo के इस डिवाइस के अंदर dimensity 9300 chipset ,6.7 inch Amoled display , 16GB Ram जैसे कई तगड़े फीचर देखने को मिलते हैं।

- Advertisement -

vivo x100 , vivo x100 pro के फीचर और प्राइज

vivo x100 , vivo x100 pro के अंदर कई धमाकेदार फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जो इस फोन को और बेहतरीन और खास बनाते हैं और जिसके द्वारा लाखों यूजर जिसे पसंद कर रहे हैं।

Display

Vivo X100 Pro की 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 Nits brightness के साथ है, जो gaming और multimedia के लिए display best है। HDR10+ support इसे और भी आकर्षक बनाता है, जिससे high contrast और sharpness मिलती है। यह Amoled display विशेष रूप से उन users के लिए खास है जो visuals quality बेस्ट से बेस्ट चाहते है।

Performance

vivo x100 pro में आपको Dimensity 9300 8 core processor चेपसेट का इस्तेमाल हुआ है, जो की चार नैनोमीटर साइज के चिपसेट पर based है। यह फोन फ्लैगशिप फोन की तरह ही मल्टी टास्किंग को बहुत अच्छे से हैंडल कर लेता है इसमें हाई एंड गेमिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और यह आपको बहुत अच्छी परफॉर्मेंस मोबाइल के लिए एक्सट्रैक्ट करके देता है लेकिन यह प्रोसेसर में फोन को जल्द ही गर्म कर देता है। इसलिए Specially जो लंबे समय तक सिर्फ gaming ही करते हैं उनके लिए यह फोन Recommend नहीं है।


टास्क यूटिलाइजेशन के लिए इसमें 16GB की LPDDR5X RAM दी गई है जो की आपके सभी मोबाइल से होने वाली पावरफुल टास्क को इजीली हैंडल कर लेती है जिससे इस फोन की परफॉर्मेंस काफी बेटर होती है। और यह है चिपसेट और राम एक फ्लैगशिप के लिए बेस्ट सेटअप है।

Camera

Vivo x100 pro को खास तौर पर कैमरे के लिए ही जाना जाता है यहां पर 50 मेगापिक्सल के 1 इंच सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें आपको कैमरा इमेज ऑप्शन के लिए वो की v3 चिपसेट भी दिया जाता है जिससे आपके कमरे की इमेज क्वालिटी इंप्रूव और अच्छे से ऑप्टिमाइज होती है। इसके रियर कैमरा में तीन कैमरा सेंसर है जो की 50 मेगापिक्सल के हर एक कैमरा सेंसर है। रियर कैमरा में आपको ZISSE camera lens ki coating मिलती है और जैसा कि आप जानते हैं चीज ZISSE एक हाई एंड कैमरा बनाने वाली कंपनी है जो की vivo के साथ मिलकर आपको विवो x100 प्रो के कैमरा क्वालिटी में काफी Enhancement करती है।

रियर कैमरा से ली हुई फोटो या वीडियो कैपचरिंग बहुत ही अच्छी क्वालिटी की आती है यहां पर मानना पड़ेगा कि कैमरा में सबसे बेस्ट वीवो का रियल कैमरा है और को लाइट में तो इस फोन की कंपटीशन में कोई भी दूसरा फोन नहीं है यहां तक की आईफोन 15 प्रो मैक्स भी नहीं।

- Advertisement -

फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जैसा की वोवो x90 प्रो में देखने को मिला था ठीक उसी तरीके से फ्रंट कैमरा यहां पर भी है, यहां पर कोई भी इंप्रूवमेंट नहीं किया गया है और वो को इस फोन में फ्रंट कैमरा को लेकर बहुत इंप्रूवमेंट की जरूरत थी जो की हर एक camera lover के लिए यह बहुत ही Disappointing वाला फ्रंट कैमरा है।

Connectivity

विवो x100 प्रो मोबाइल में आपको वाई-फाई 6 का सपोर्ट देखने को मिलता है और यह फोन 5G नेटवर्क पर भी काम करता है वीवो एक्स100 प्रो यूजर के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट और 3G, 4G और 5G सपोर्ट का high speed मजा देखने को मिल जाएगा। और डाटा शेयरिंग के लिए USB Type-C, USB 3.2 Gen1 का सपोर्ट मिलता है जिससे आप अपने लैपटॉप या किसी भी रेलीवेंट पोर्ट से कनेक्ट करके आसानी से अपने मोबाइल का डाटा शेयर कर सकते हैं।

Battery

इस Phone को battery के लिए dual cell sriese batteries का इस्तेमाल हुआ है जिसमें एक बैटरी सेल 2700mAh है, और इस तरीके से दोनों बैटरी सेल 5400mAh बैट्री कैपेसिटी हैं। ड्यूल सेल सीरीज बैटरी से मोबाइल को फास्ट चार्ज किया जा सकता है और इसमें 100W का fast charge सपोर्ट और 50W wireless charging support दिया हुआ है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo