रविवार, सितम्बर 8, 2024

Motrola ने लांच किया धांसू फोन जिसे हाथ में पहन कर घूम सकेंगे और कपड़े के रंग के अनुसार बदल जाएगा फोन का रंग Motorola bendable phone

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

आजकल मार्केट में स्मार्टफोन का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है इसलिए कंपनियां मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए रोज नए-नए अविष्कार करती है और नई-नई टेक्नोलॉजी को हमारे सामने लेकर आती है आपने कुछ दशक पहले फोल्डेबल फोन के बारे में जरूर सुना होगा जो मार्केट में काफी चर्चा में रहे इन्हीं फोल्डेबल फोन को टक्कर देने के लिए चीनी कंपनी मोटोरोला अपनी मोबाइल की एक नई टेक्नोलॉजी मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जो अभी काफी सुर्खियां बटोर रही है।

मोटरोला जल्दी मार्केट में तहलका मचाने के लिए एक नया Motorola bendable phone लॉन्च करने जा रहा हैं, जिसके कमाल के फीचर जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। मोटरोला का यह फोन 180 डिग्री तक band हो जाता है जिसे कोई व्यक्ति अपनी कलाई में भी पहन सकता है। इसके साथ ही इसके अंदर एक कुल AIfeatureलगाया गया है जो आपके कपड़ों के रंग को डिडक्ट करके एक शानदार wallpapper बना देता है जिससे आप अपनी ड्रेस के कलर का वॉलपेपर लगा सकते हैं।इस Motorola bendable phone मैं आपको 6.9इंच+poled display मिल जाती हैं।

- Advertisement -

Motorola bendable phone feature/ specification/rumors

आज तक आपने अलग-अलग कंपनियों के बहुत सारे फोल्डेबल फोन देखे होंगे लेकिन वह फोल्डेबल फोन फ्रंट साइड की तरफ फोल्ड होते हैं और केवल 90 डिग्री तक फोल्ड होते हैं लेकिन मोटरोला के द्वारा अब जो नया फोन लांच होने जा रहा है वह 180 डिग्री तक band हो जाता है और इस फोन को इस हद तक बैंड किया जा सकता है कि एक व्यक्ति इस घड़ी के जगह अपनी कलाई पर बांध सकता है।

Motorola bendable phone
Motorola bendable phone

सूत्रों के अनुसार Motorola bendable phone को लेकर केवल इतनी ही खबर सामने आई है कि इस फोन के अंदर6.9इंच+poled display देखने को मिलेगी। poled डिस्प्ले से मतलब है कि इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी होगी जिसके कारण इसे आसानी से band किया जा सके। इस फोन को आप अपनी कलाई के ऊपर तो बंद ही सकते हैं इसके साथ-साथ इसे एक टेबल स्टैंड की भांति आप खड़ा भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही स्मार्टफोन के अंदर पीछे की तरफ फैब्रिक मैटेरियल लगा हुआ है जिसकी मदद से इसकी ग्रिप काफी अच्छी हो जाती है और सूत्रों से यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन के अंदर मेटल कप चुंबकीय लिंक लगे हुए हैं जिसकी सहायता से इस फोन को अपनी कलाई में पहना जा सकता है।

फोन के अंदर कितने मेगापिक्सल का कैमरा लगा है कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है कंपनी के द्वारा अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है।

Motorola bendable phone price

मोटरोला का यह बेंडेबल फोन कब तक मार्केट में आएगा अभी तक इसकी कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है इससे पहले भी 2016 में कंपनी ने ऐसा फोन लॉन्च करने के बाद कही थी लेकिन अभी तक वह मार्केट में नहीं आया तो यह फोन कब तक मार्केट में आएगा अभी तक इसका अनुमान लगाना संभव है ऐसे में इस फोन की कीमत की बात करें तो कुछ भी कहना संभव नहीं है हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि यह फोन मार्केट में आता है तो तहलका मचा देगा और इसकी कीमत ₹100000 से कम नहीं होगी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?