नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत है। दोस्तो, आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके सूने होंगे, जैसे-ब्लॉगिंग, आनलाइन गेम खेलकर, फ्रीलांसर आदि से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। लेकीन दोस्तों,आज हम आपको पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे जो आपने शायद ही सुना होगा,कि आप केवल पैदल चलकर भी पैसे कमा सकतें है।
जी हां दोस्तों, आपने बिल्कुल सही सुना आप पैदल चलकर भी पैसे कमा सकते हैं। यह बिल्कुल नया और यूनिक तरीका है, पैसे कमाने का। तो दोस्तों अगर आप भी ऐसे व्यक्ती है,जो पैदल चलकर अपना काम करते है या रनिंग/जॉगिंग करते है, उनके लिए यह ऐप एक अच्छा आप्शन हैं। हम आपकों जो ऐप बताने जा रहे है, वो ऐप 100% रियल और genuineun ऐप है। तो अगर आप भी पैदल चलकर पैसे कमाना चाहते हैं।तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है ऐसे 7 ऐप कि जिससे आप पैदल चलकर कैसे पैसे कमा सकते हैं। कुछ ऐप तो ऐसे भी हैं, जिनसे आप डॉलर में कमाई कर सकते हों।
बहुत सारे लोग यह सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हैं। कही यह स्कैम तो नही। नही यह आप कोई स्कैम नहीं है।तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में लगभग सभी अपने लेपटॉप या मोबाइल पर काम करते है और अपनी हेल्थ को इग्नोर कर देते हैं। और ज्यादातर लोगों के पास बाइक, स्कूटी मिल जाती है, जिसके कारण बहुत से लोगों की यह आदत होती है,की अगर उन्हे थोड़ी भी दूर जाना होता है, तो वो बाइक का इस्तेमाल करते है। तो यह ऐप उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है,जो ज्यादा चलते फिरते नही हैं, और अपनी हेल्थ को इग्नोर कर देते हैं, उन लोगों इस ऐप का इस्तेमाल करके पैदल चलने के लिए मोटीवेशन मिलेगा। तो बात कर लेते हैं,7 ऐसे ऐप के बारे में जिससे आप आनलाइन पैसे कमा सकते है, आईए जानते हैं पुरी डीटेल।
पैदल चलकर पैसे कमाने वाले ऐप(pedal chalkar paise kmane wale app)
1.Fitpotato
सबसे पहले ऐप का नाम हैं-FitPotato. इस ऐप की मदद से आप चलते चलते पैसे कमा सकतें हैं। यह एक वजन घटाने के लिए फिटनेस और डाइट ट्रैकिंग मोबाइल एप्लिकेशन है। इस ऐप से आप अपने व्यायाम और रोजाना के भोजन को आसान ट्रैक कर सकते हो। FitPotato एक पर्सनेल फिटनेस कोच के रूप में काम करता है, जो उन्हें ट्रैक करता हैं, और वजन घटाने में मदद करता है। अगर आपके पास एंड्रॉयड फ़ोन भी है, तब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हों।
आपको Google Play Store या Apple Store की मदद से FitPotato को डाऊनलोड करना होगा, और फिर आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद आपकों एक सप्ताह के अंदर तीन चरण पूरे करने होगें, आप चलने, दौडने या जॉगिंग के बिच कोई भी एक एक्टिविटी चुन सकते है। और आप कई वीकली प्राइज भी जीत सकते हैं जैसे की, हर हफ्ते विजेता को 1000 डॉलर तक का कैश प्राइज दिया जाता है, और इस ऐप की मदद से आप “walk and earn”से हर हफ़्ते शानदार रिवार्ड जीत सकते हैं।
2.Swear Coin
SweatCoin भी एक पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है, जिससे आप पैदल चलकर पैसे कमा सकतें हों। ये ऐप एंड्रॉइड और आईफोन दोनो ही प्लेटफॉर्म पर Available है और गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के 50 मिलियन से अधिक यूजर है, और इसकी रेटिंग 4.5 है।SweatCoin ऐप की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसमें व्यक्ति को चलने पर पैसा कमाने के अलावा, भी कई अलग-अलग तरह के ऑफर, डिस्काउंट और इनाम दिए जाते हैं। इस ऐप में आपके द्वार चले गए कदम और तय हो गई दूरी का भी हिसाब रखा जाता है। इसके अतिरिक्त, इस ऐप का उद्देश्य व्यक्ति की फिटनेस को बढ़ाने में मदद करना भी है।जब आप इस ऐप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं, या किसी वस्तु को खरीद सकते हैं।
3.Hav.Fitnesss
Hav.Fitnesss भी भारत का एक जाना माना ऐप है। इस ऐप का लेटेस्ट वर्जन जून 2021 में लॉन्च कर दिया गया था।यह ऐप आपके नींद पानी और फिजिकल एक्टिविटी को ट्रैक करता है। यह भी एक शानदार ऐप है,जिसकी मदद से आप चलते-फिरते पैसे कमा सकते हैं।इस इस ऐप की मदद से आप अपनी दिन के सभी एक्टिविटी को अपडेट कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा coin जीत सकते हैं,जिन पर आपको डिस्काउंट वाउचर भी मिलेगा।इन कॉइन का इस्तेमाल आप बड़े-बड़े ब्रांड पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। और इसके अलावा आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।जिसके लिए आप रेफरल कोड का इस्तेमाल करके कॉइन जीत सकते हैं। गुगल प्ले स्टोर पर इस एप को 5 की रेटिंग दी गई हैं। और इसके अलावा आप। Leader Board की मदद से और अधिक प्रॉडक्ट जीत सकते हैं।
4.Step Set Go
Step Set Go(SSG) एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको हर कदम के लिए पैसे कमाने का मौका देती है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल करने पर आपको तरह-तरह के रिवार्ड मिलते हैं। इस ऐप की मदद से आपको केवल रोजाना जितना हो सके उतना चलना है यह आपके कदम कदम पर रिवॉर्ड देता है।
Step Set Go(SSG) ऐप में आपके रिवार्ड के रूप में कॉइन दिए जाते हैं इन कॉइन से आप तरह-तरह के गिफ्ट वाउचर ले सकते हैं।
मुख्य फीचर
साइन अप बोनस और रिफेरल बोनस:-Step Set Go अप में आपको साइन अप बोनस भी दिया जाता है और उसके अलावा अगर आप इस ऐप को किसी फ्रेंड को रेफर करते हो तो भी आपको बोनस दिया जाता है। इस ऐप में आपको बोनस के रूप में कॉइन दिए जाते हैं।
रेटिंग:-इस ऐप की रेटिंग 4 स्टार है जो इसकी यूजर फ्रेंडली होने का प्रूफ देती है।
रिवार्ड:-Step Set Go को आप MI band, PlayStation 4 iPhone X5, 4G film camera, Amazon fire TV stick, earphone जिससे प्राइम के लिए redeem कर सकते हैं।
Fitness Tracker:-SSG एक all in one step counter, pedometer, calorie counter और spot tractor है। यह एकमात्र ऐसा ऐप है जो आपके कदम-कदम के लिए रिवार्ड देता है।
5.Glowfitter
Glowfitter App स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के बीच में लोकप्रिय है। Glowfitter ऐप को ग्रोफिटर रिवार्ड्स भी कहा जाता है, जिसका उद्देश्य users को आसान तरीके से फिट होने के लिए मोटिवेट करना। इस ऐप की रेटिंग 4 स्टार है, Growfitter ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और अपना अकाउंट बनाकर रोजाना अपनी फिटनेस के साथ कमाई भी शुरू कर सकते हैं। इसके मुख्य फीचर्स और रिवार्ड्स कुछ इस प्रकार हैं:
मुख्य विशेषताएं:
- साइन-अप बोनस और रेफरल बोनस: ग्रोफिटर में साइन-अप करते ही आपको 20 कॉइन मिलते हैं, और अगर आप किसी को रेफर करते हैं तो आपको 5 coins मिलते हैं।
- रिवार्ड: इस ऐप में माउंटेन बाइक, सोने का सिक्का, मोबाइल फोन, एलेक्सा, योगा मैट और वाउचर जैसे अनेक award अवेलेबल हैं।
- रेटिंग: ग्रोफिटर का यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस और Training ऐप की रेटिंग 4 स्टार है।
- फिटनेस जर्नी:ग्रोफिटर एक फिटनेस ऐप है जो यूजर्स को उनकी फिटनेस जर्नी को सरल बनाकर फिट होने के लिए मोटिवेट करता है। यहां पर चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, या क्विज में हिस्सा लेना, आदि कई तरह के टास्क मिल जाते हैं। move and earn: हर 1,000 कदम चलने पर आपको 1 ग्रोफिटर कॉइन मिलता है। जिससे अपको कई तरह के ब्रांड के वाउचर मिल जाते हैं।
- फिटनेस प्रोग्राम: ग्रोफिटर ने Users को फिट रहने के लिए ट्रैनिंग करने के लिए प्रेरित किया गया है। ये आपके coin का यूज करके चुने गए प्रोडक्ट्स को फ्री में प्राप्त कर सकते है।
6.StepBet App:
StepBet App, से भी आप फिटनेस के साथ साथ पैसे कमाने सकते है। इस ऐप में एक खास सुविधा है की ईसमें आप अपने आप को टास्क देकर अपनी फिटनेस को सुधारने का प्रयास कर सकते हैं, और ऐप आपको फिटनेस में प्रोत्साहन देने के लिए पैसे भी देती है।
StepBet में आपको टास्क दिए जाते है। अगर आप किसी टास्क को स्वीकार करते हैं और उसको पूरा करते हैं, तो आपको हर इक टास्क के बदले पैसे मिलते है। आप इस ऐप के माध्यम से $40 तक की कमाई कर सकते हैं, जो आपको डॉलर में दिया जाएगा।
इस ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है। बस ऐप को खोलें, अपना अकाउंट बनाएं, और टास्क एक्सेप्ट करके शुरू कर सकतें है। जो भी पैसा आप कमाएंगे, वो डॉलर के रूप में आपको मिलेगा।
StepBet का साइज 28 एमबी है, और गुगल प्ले स्टोर पर। इसकी रेटिंग 4.6 है,
आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये एंड्रॉइड 5.0 या उसके ऊपर के वर्जन के लिए उपलब्ध है।
7.STEPPI
STEPPI से भी आप पैदल चलकर पैसे कमा सकते है। ये ऐप का इस्तेमाल यूएई में प्रचलिट स्टोर्स या कुछ ऑनलाइन स्टोर्स से सामान खरीदने के लिए किया जाता है। इसके अलावा आपको इस ऐप की मदद से फेमस ब्रांड के उत्पादों पर बंपर छूट भी मिल जाती है।
Feacher
- साइनअप बोनस और रेफरल: STEPPI में जब आप साइनअप करते हैं, आपको 10 बोनस एनर्जी और एक रैंडम डायमंड मिलता है। इसके अलावा, रेफरल के माध्यम से आप kcal का प्रतिशत भी कम कर सकते हैं।
- रेटिंग और रिवार्ड्स: इस ऐप की रेटिंग 4 स्टार है और आपके रिवॉर्ड्स में 2-4-1, 50% की छूट, और फ्री जिम पास जैसे रिवार्ड्स मिलते हैं।
- साइन अप: इस ऐप को अपने एंड्रॉइड या आईफोन में इंस्टॉल करना है, आपको Google Play Store या Apple Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
- वॉक एंड अर्न: आप फिटनेस ट्रैकर का उपयोग टास्क में भाग लेने के लिए भी कर सकते हैं, जो काफी दिलचस्प होगा। आप अपने दोस्त को भी इस ऐप पर फ्रेंडली कॉम्पिटिशन के लिए इनवाइट कर सकते हैं।
- रिवार्ड:आप अपने कदमों का हिसाब देते हुए इस ऐप पर आपकों फेमस ब्रांडों के products पर डिस्काउंट वाउचर भी मिलते हैं
आज की पोस्ट में हमने आपको 7 ऐसे अप के बारे में बताया है जिसकी सहायता से आप पैदल चलते हुए यानी walk करते हुए पैसे कमा सकते हैं