यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है। तो आज की पोस्ट है आपके लिए बहुत काम की होने वाली है। क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है तो आपको क्या करना चाहिए।
Instragram account suspend hone pr kya kare
दोस्त आज के समय में इंस्टाग्राम में केवल मनोरंजन का साधन रह गया अपितु पैसे कमाने का और लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में यदि किसी इंसान का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो जाता है। तो उसे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
दोस्तो कई बार ऐसा होता है। कि जब हम अपना इंस्टाग्राम ओपन कर रहे होते हैं तो अचानक हमारे सामने ऐसा मैसेज आता है कि
instragram account is suspend and u can’t access.
और इसी प्रकार का मैसेज आने के बाद में बहुत सारे लोग घबरा जाते हैं कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड क्यों कर दिया गया।
Instragram suspend होने के कारण
अभी मरा इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो जाता है तो हमें सोचते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया तो हम आपको बताना चाहते हैं कि आजकल मार्केट में बहुत सारे फेक इंस्टाग्राम अकाउंट आ गए हैं जिसके कारण कई प्रकार की अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए इंस्टाग्राम समय-समय पर नई नई पॉलिसी लाता रहता है।
यदि इंस्टाग्राम को यह प्रतीत होता है कि आपके अकाउंट में किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि हुई है जो उनके नियम के हिसाब से नहीं है और इससे लोगों को खतरा हो सकता है तो वह इस ग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर देता है।
कभी-कभी हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ असामान्य गतिविधियां हो जाती है। जिससे हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो जाता है और हम ना तो अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं ना ही किसी फोटो वीडियो या रील को एक्सेस कर सकते हैं। 10 विद्यार्थी साथ भी ऐसा हुआ है तो आप किसी प्रकार की चिंता ना करें यदि आपका इंस्टाग्राम सस्पेंड हो चुका है तो आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।
instragram account suspended/banned होने के कारण
- अनुचित सामग्री जैसे कि harrasment video/ nudge content/ sx video/ gandi photo जो इंस्टाग्राम की नीतियों के खिलाफ हो उनको अपलोड करना।
- किसी व्यक्ति को गुमराह करने के लिए दूसरे व्यक्ति के जैसा फेक अकाउंट बनाना।
- अपने Follower बढ़ाने के लिए कुछ लोगो को follow ,unfollow करना
- भारत सरकार या फिर किसी भी अन्य व्यक्ति के प्रति कुछ ऐसा पोस्ट करना जिससे जनता में अशांति उत्पन्न होती हो या भड़काव उत्पन्न होता हो। समाज में उसका गलत असर पड़ता हो।
- अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना अपने लाइक्स बढ़वाना।
- किसी के साथ अस्पष्ट भाषा का प्रयोग करना / गाली गलौज करना
- किसी भी स्त्री से फिजिकल डिमांड की मांग करना / अभद्र शब्द कहना।
- किसी भी व्यक्ति के द्वारा आपके अकाउंट की रिपोर्ट करना।
Banned Instragram account को recover कैसे करें?
दोस्तों यदि आपने अपने अकाउंट में किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधि नहीं की है जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है और वह इंट्रागम की तरफ से गलती से बंद कर दिया गया है तो 48 घंटे के अंदर अंदर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अपने आप ओपन हो जाता है और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको बस कुछ प्रतीक्षा करनी होती है कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद में आप अपना इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं। लेकिन बहुत देर तक प्रतीक्षा करने के बाद में भी अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन नहीं हो रहा है तो फिर आपको इंस्टाग्राम हेल्प सेंटर में जाकर वहां पर instragram recovery करना होगा।
- Instagram help centre
सबसे पहले इंस्टाग्राम हेल्प सेंटर के अंदर जाना है। दोस्तों आप नीचे दिए गए click here बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट वहां पर जा सकते हैं।
Click here - fill the details
देखो अब यहां पर आपके सामने एक form खुलेगा आपको इस फोन के अंदर अपनी सारी की सारी जानकारियां भरनी है। जैसे कि user name, id name, email id,password
- Review request
अब दोस्तों यहां पर आपको एक करना है। दोस्तों यहां पर मैंने आपको नीचे कुछ लाइंस दी है आपको लाइन को सीधा कॉपी करना है और वहां पर जाकर review के अंदर पेस्ट कर देना है।
- Click submit button
आपको बहुत लिखे गए खाली बॉक्स में जो मैंने messege वह लिखना है और उसके बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
Hello Instagram
My Instagram account has been for deactivated from Instagram for violation of Instagram community guidelines and this account is very important to me . I will not mistake anything in the future (And I will also follow the Instagram community guidelines) please fix my account and get this account back to me.
Thank you
दोस्तों आपको यह मैसेज सबमिट कर देना है। सबमिट करने के बाद 24 से 48 घंटे के अंदर अंदर आपका account activate हों जाएगा।
दोस्तो सबमिट करने के बाद मैं आपकी email और phone number एक मैसेज आएगा मैसेज के अंदर एक ईमेल होगा उस पर आपको क्लिक करना है अब क्लिक करने के बाद मैं यहां पर वह वेरीफाइड करेगा कि आप इस अकाउंट के असली मालिक है और आपसे कुछ वेरिफिकेशन के लिए आईडी प्रूफ मांगेगा।
आपने अपने अकाउंट में फोटो डाल रखी है ।तो वह आपसे उन फोटोस की पहचान करवाएगा और जो भी आपने जानकारियां डाली है उससे वह आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा।
किसी भी प्रकार की फोटो नहीं है तो अपने अकाउंट बनाते समय जो भी जानकारियां भरी थी। वह आपसे पहचान करवाएगा। आप वेरिफिकेशन में सक्सेसफुल हो जाते हैं तो आपका instragram अकाउंट जल्द से जल्द रिकवर हो जाता है।
instragram account suspended hone pr recovery kaise kare
दोस्तों आज की पोस्ट मैंने आप सभी लोगों को यही बताया है कि अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया। तो किस प्रकार से आप इसे वापस ला सकते हैं। दोस्तों जब हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो जाता है और जब हम उसे वापस रिकवर करने की कोशिश करते हैं तो मैं यह ध्यान रखना चाहिए कि हम जिस भी ईमेल आईडी से और फोन नंबर से उसे रिकवर कर रहे हैं ।वह हमारे पास होना चाहिए और हमारे अकाउंट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां होनी चाहिए।
Join My telegram
Join My Whatsapp
Account recover
Account suspended
We limit how often you can do cretain things on Instagram
Sar hamara Instagram suspend ho gaya hai use theek kar do please
Kis reason se hua hai
Sar Hamara Instagram suspend ho chuka hai theek kar do please
Contact us Instragram ( kkFact)
rk9069229@gmil.com my user name Mr_nitish_52 Instagram team please I’m so sorry 😞😞 main galti se Instagram ka DP Laga diya tha main Instagram par bahut paise kharch kiye Hain please my account open 😭😭😭😭♥️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 one chance please 🙏🙏🙏 ab mein Instagram girls dp kabhi Na aaunga please open the Audi
Mere phone me instagram download karke koi bhi id banata hu to suspend ho jati hai