दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप instragram की delete chat को कैसे वापस ला सकते हैं। instragram delete chat waps kaise laye
instragram delete chat waps kaise laye
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए कई बार जाने अनजाने में हमसे सारी चैट डिलीट हो जाती है । या कई बार हम काफी टाइम हो जाने के बाद डिलीट कर देते हैं। या इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए कई बार जाने अनजाने में हमसे इंस्टाग्राम चैट डिलीट हो जाती है या कई बार काफी टाइम हो जाने के बाद हम इंस्टाग्राम मैसेज डिलीट कर देते हैं। परंतु कई बार ऐसी परेशानी आ जाती है जिसके लिए हमें हमारे पुरानी चैट की आवश्यकता होती है परंतु हमें यह नहीं पता होता कि इंस्टाग्राम डिलीट चैट वापस कैसे लाएं तो दोस्तों आप सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानें कैसे इंस्टाग्राम चैट को वापस कैसे ला सकते हैं। How to recover Instragram delete chat
instragram delete chat wapas kaise laye
दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम डिलीट चैट वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो वह चैट आपको इंस्टाग्राम पर नहीं मिलेगी यह चैट आपको किसी अन्य फोल्डर में मिलेगी ।डिलीट मैसेज को प्राप्त करने के लिए हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं इनका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम की डिलीट चैट वापस देख सकते हैं बस आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा स्टेप्स को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम डिलीट चैट वापस पा लेंगे।
- 1. सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें।
- 2. अब अपने प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोफाइल में आए।
- 3. अब आपको कार्नर में तीन लाइन दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करें।
- 4. अब आपको your activity ओवरएक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें।
- 5. अब आप को सबसे नीचे डाउनलोड योर इनफार्मेशन download your information का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें।
- 6. अब आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है।
- 7. अब आपको रिक्वेस्ट डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
- 8. इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डालना होगा।
- 9. ईमेल आईडी डालने के बाद आपकी मेल पर एक लिंक आया होगा उस पर क्लिक करके आप इंस्टाग्राम के मैसेज को डाउनलोड कर सकते हैं।
- 10. डाउनलोड के बाद आपकी इंस्टाग्राम चैट आपके फोन में से हो गई है इसे आप अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाकर एक सकते हैं।इस प्रोसेस के द्वारा आप इंस्टाग्राम के डिलीट चैट अपने फोन में आसानी से पा सकते हैं।
instragram delete message dekhna wala app
Instagram delete message देखने के लिए आपको एक ऐप की आवश्यकता होगी जिसका नाम है । WAMR दोस्तों इंस्टाग्राम डिलीट चैट पढ़ने के लिए आपको WAMR ऐप को डाउनलोड कर लेना है।इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- 1 WARM ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है।
- 2 इसके बाद आपसे जो भी परमिशन मांगी जाए उसे एक्सेप्ट allow करना है।
- 3. अब आपको इंस्टाग्राम की डिलीट चैट देखनी है तो इंस्टाग्राम को सेलेक्ट करें।
- 4. अब मल्टीमीडिया multimedia और नोटिफिकेशन रीडर notification reader की परमिशन को enable करें।
- 5. दोस्तों अब इस ऐप में सभी चैट आपको मिल जाएगी। आप को जो भी मैसेज करोगे वह इंस्टाग्राम के साथ-साथ इस ऐप में भी आपको दिखने लगेगी और अगर आप ऐसा काम से डिलीट करते हैं। तो भी इस ऐप में से वह मैसेज डिलीट नहीं होंगे वह मैसेज आपको पूरी सही तरीके से दिखाई देंगे।
instragram ke unsend/ delet unsend message kaise padhe
मोबाइल सेटिंग के द्वारा इंस्टाग्राम डिलीट चैट कैसे प्राप्त करें
- 1. इसके लिए दोस्तों आपको अपने फोन में सेटिंग में जाना है ।
- 2. इसके बाद नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
- 3. अब नोटिफिकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 4. अब आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री को अनेबल कर देना है।
- 5. अब आपको फिर से सेटिंग में आना और बैकअप डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- 6. अब बैकअप अकाउंट में आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है।इस प्रोसेस के द्वारा आपको इंस्टाग्राम के डिलीट चैट मिल जाएगी।
- दोस्तों इस प्रोसेस को अपनाने से पहले मैं आपको बता देती हूं कि यह तरीका सभी फोनों में इस्तेमाल नहीं होता है यह तरीका कुछ ही फोन में इस्तेमाल होता है तो आप इसे चेक करके देख सकते हैं कि यह तरीका आपके फोन में भी इस्तेमाल हो रहा है या नहीं वरना इसके अलावा मैं आपको एक और तरीका बताने वाली हूं आप उसका इस्तेमाल करके भी इंस्टाग्राम डिलीट चैट आसानी से निकाल सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा:–
दोस्त की पोस्ट के अंदर हमें आप सभी लोगों को एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसके आज के समय में सबसे ज्यादा लोगो को जरूरत है। दोस्तों यदि आप instragram की डिलीट हुई चैट को वापस लाना चाहते हैं या instragram chat recover karna chahte hai आज के पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है आशा करती हूं । आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। Instagram delete chat waps kaise laye