शनिवार, अप्रैल 27, 2024

paytm se loan kaise le ( इस तरीके से मिलेगा पेटीएम से तुरंत दो लाख का लोन)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप paytm se loan kaise le , Paytm se loan kaise milega

paytm se loan kaise le

आजकल कामकाजी आदमी हो या Middle Class इंसान, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए , सबके लिए उनकी Salary काफी नहीं होती | इसके लिए उन्हें Personal Loan की जरूरत पड़ती है | Bank के Features को देखते हुए कई बार ग्राहकों को आसानी से Loan प्राप्त नहीं होता है , उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | और आसानी से लोन भी नहीं मिल पाता ऐसे में बहुत सारे लोग निराश हो जाते हैं लेकिन दोस्तों आजकल जमाना बदल गया है आजकल आप अगर लोन लेना चाहते हैं तो घर बैठे बैठे बहुत आसानी से ट्रस्टेड ऐप के सहायता से लोन ले सकते हैं।

- Advertisement -

दोस्तों Paytm एक ऐसा ऐप जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग online money transaction करने के लिए करते हैं। इसके साथ-साथ बिजली बिल भुगतान करने के लिए करते हैं वही क्या आप जानते हैं आप अपने पेटीएम की सहायता से ₹500000 तक का लोन बहुत आसानी से ले सकते हैं दोस्तों अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आज के मारिए पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है क्योंकि आज क्या आर्टिकल में मैं आपको बताने वाली हूं कि Paytm से Loan कैसे मिलेगा ? • Paytm से Loan कितना मिलेगा ? • Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? • Interest कितना लगेगा ? • Paytm से Loan लेने की कुछ शर्तें क्या है ?

Paytm से Personal Loan कैसे मिलेगा ?

दोस्तों किसी भी कंपनी से लोन लेने से पहले उसके बारे में हमें संपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए अगर आप पेटीएम से लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पेटीएम के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि पेटीएम से लोन लेने के लिए कौन-कौन सी शर्तें हैं कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी इसके साथ-साथ आपको कितने ब्याज दर पर कितने समय के लिए लोन मिलेगा। अगर आप EMI पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको कितना EMI का भुगतान करना पड़ेगा सभी प्रकार की जानकारियां आपको लोन लेने से पहले होनी चाहिए।

Paytm से Loan कितना मिलेगा?

Paytm से Loan लेने की निर्धारित राशि ₹10,000 से लेकर ₹2,00,000 तक की तय की गई है |


Loan की राशि को निश्चित समय में वापस लौटाना पड़ता है इसे Tenure कहते हैं | Paytm से Loan लेने पर ली गई राशि को 6 महीने से लेकर 36 महीने की समयवधि में वापस लौटाना पड़ता है |

Paytm से Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

Loan लेने के लिए सबसे पहले हमारी Citizanship Indian होनी चाहिए ।

उपयोगकर्ता की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

- Advertisement -

Loan लेने के लिए और Loan वापस करने के लिए हमारी Income Loan की शर्तों के अनुसार होनी चाहिए |

paytm से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

Paytm से Loan लेने के लिए हमारे पास उपयोगी Document जैसे

  • PAN Card
  • Aadhar card
  • Bank चालू खाता (Bank account)
  • Residency address
  • income salary proof

Paytm से Loan लेने पर Interest कितना लगेगा ?

Loan लेने की किसी भी Processing में हमें कुछ प्रतिशत Interest तो चुकाना ही पड़ेगा | Paytm हमें Personal Loan लेने की सुविधा देता है | Paytm से Loan लेने पर हम EMI अपने हिसाब से दे सकते हैं, लेकिन ब्याज की दर 0.09% से 13% की होती है | इस तरह Paytm से Loan लेने पर हमें ब्याज दर के साथ EMI भी बता दी जाएगी | और इस Loan को चुकाने का समय 3 साल का होता है |

Paytm से Loan लेने की शर्तें क्या है?

  • Paytm से Loan लेने के लिए हमारे पास Paytm Account की KYC होनी चाहिए |
  • User के पास Loan लेने के लिए और उसे चुकाने के लिए Income का साधन क्या है ,इसकी Details भी देनी पड़ती है | Loan लेने के लिए Bank Details को Paytm में Add करना होगा , जिससे हम EMI चुका पाएंगे ।

Paytm se loan के लिए कैसे अप्लाई करे?

India में Paytm का उपयोग 45 करोड़ से भी ज्यादा जनता करती है | Paytm भारत की Famous Transaction App है | Paytm से Loan लेने के लिए सबसे पहले हमारे पास Bank Account का होना जरूरी है | Paytm Account बनाने के बाद हम किसी भी साइबर कैफे से KYC की Process को पूरा कर सकते हैं |

इन सबके बाद ही हम Paytm से Loan लेने के लिए Apply करेंगे | हाल ही में Paytm Payment Bank ने ICICI Bank के साथ Agreement करके Users के लिए ₹ 2,00,000 तक का लोन देने की सुविधा उपलब्ध कराई है |

Paytm Account को Verify करवाने के बाद Paytm पर Personal Loan का Option आएगा , इस पर क्लिक करना है |

• इसके बाद New Window में हमें Form दिया जाएगा | जिसमें हमें अपना PAN Card No.,Date Of Birth, E-mail Id और लोन लेने का कारण Fill करना होगा |

इसके बाद हमें हमारी Service के बारे में पूछा जाएगा | इसमें हमें अपने अनुसार Detail देनी पड़ेगी |

जब हमारी Application Approve हो जाएगी तो हमें Paytm से एक Call आएगा , जिसमें वह बताया जाएगा कि हमारी Application Approve हो गई है और 24 घंटे में Loan की राशि हमारे Account में Transfer कर दी जाएगी |

इस Processing के जरिए आपको Paytm से Loan मिल जाएगा |

आज हमने क्या सीखा :–

दोस्त आज की पोस्ट में मैंने आपको संपूर्ण प्रक्रिया बताइए हर एक दस्तावेज बताया हर एक शर्ते बताई है कि आप किस प्रकार से पेटीएम से लोन ले सकते हैं। अक्सर आप लोगों ने पेटीएम से लोन लेने के बारे में सुना होगा रब गूगल पर सर्च भी कर रहे होंगे कि paytm se loan kaise le। तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम क्यों होने वाली है क्योंकि यहां पर आपको हर एक प्रकार की जानकारियां दी गई है अगर आपको paytm से लोन लेने मैं किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या फिर Paytm se loan Kaise le से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo