शनिवार, जून 3, 2023

फोन के speaker की आवाज को 10 गुना बढ़ाने वाला new app 2022

- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोग पढ़ रहे हैं। MPower global दोस्तो आज की पोस्ट में मैं बताने वाली हूं कि फोन के स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं।। फोन की स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला ऐप।। Phone ke speaker ki awaaz Kaise badhaye।। Mobile ke speaker ki awaz badhane wala app।।

सामान्य परिचय:– दोस्तो बहुत बार किसी कारण से हमारे फोन के आवाज कम हो जाती हैं। या फोन में बहुत धीरे आवाज आती हैं। इसके कारण हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि ना तो कोई चीज हमें ढंग से सुनाई देती है और ना ही उस फोन में ढंग से आवाज आती है। फोन के अंदर स्पीकर से आवाज कम आने का कारण मुख्य यह हो सकता है कि आपके फोन के स्पीकर के अंदर या तो कचरा चला गया है या फिर कोई पानी चला गया है। बहुत पर स्पीकर खराब हो जाता है परंतु दोस्तों यदि आपके फोन के अंदर कचरा चला गया है या फिर पानी चला गया है तो आप अपने फोन की स्पीकर की आवाज को वापस ठीक कर सकते हैं और अपने फोन की स्पीकर की आवाज को 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं यहां पर मैं आपको कुछ सेटिंग्स बताने वाली हूं जिसको आपको अपने फोन के अंदर करनी है ऐसा करने से आपके फोन की आवाज को 10 गुना बढ़ जाएगी। Phone ke speaker ki awaaz Kaise badhaye ।।

- Advertisement -

मोबाइल में आवाज क्यों नहीं आ रही??

दोस्तों बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है कि मोबाइल में आवाज क्यों नहीं आ रही या फिर फोन में आवाज क्यों नहीं आ रही ?? दोस्तो फोन के अंदर आवाज ना आने का नेटवर्क issu भी हो सकता है यदि आपको कभी-कभी रुक रुक के फोन में आवाज आती है और कभी नहीं आती तो इसका मतलब हो सकता है कि आपके फोन में कोई network issue हैं।

परन्त यदि आवाज आती ही नहीं है या बहुत कम आती है। तू इसका कारण क्या हो सकता है कि या तो आप का स्पीकर खराब हो गया है या फिर आपकी स्पीकर के अंदर कचरा या पानी चला गया है।

यहां पर मैं आपको कुछ trick and tips बता रही हूं जिसकी सहायता से आप की यह समस्या हल हो जाएगी की मोबाइल की आवाज कैसे बढ़ाएं??


plz subscribe my channel

phone k speaker ki aawaz kese badhaye

Mobile ki aawaz kese bdhaye

मैं आपको मोबाइल की आवाज बढ़ाने के लिए कुछ सेटिंग्स बता रही हूं जिसे आपको अपने फोन के अंदर करनी है और उसके बाद में आपको मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाले ऐप के बारे में बताऊंगी जिससे भी आप अपने फोन की आवाज को बढ़ा सकते है।

मोबाइल की आवाज को बढ़ाने के 3 तरीके

trick1 फोन का कचरा साफ करके:–

दोस्तों फोन के अंदर आवाज में आने का मुख्य कारण यही होता है कि फोन के के अंदर कचरा चला जाता है। तो सबसे पहले हमें इस कचरे को साफ करना है ताकि हम फोन की आवाज को बढ़ा सके। मैं आप पर आपको कूछ step बता रही हूं। आप उन स्टेप को फॉलो करके फोन का कचरा साफ कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको फोन की chrome browser में जाना है।

और वहां पर सर्च करना है। fix my speaker

- Advertisement -

अभी यहां पर आपको नीचे फोटो में दिखाएं अनुसार इंटरफ़ेस आएगा। यहां पर आपको एक white box के अंदर धुंए और पानी की बूंदों के जैसा कोई सिंबल दिखाई देगा।

आपको उन दोनों बटन पर 2 से 3 बार क्लिक करना है।

और अब आपको अपने phone ki volume को तीन से चार बार बढ़ाना और कम करना है।

ऐसा करने से आपके फोन की स्पीकर के अंदर जो भी कचरा है। साफ हो जाएगा और आपके फोन की स्पीकर के अंदर आवाज आने लगेगी।

Trick 2 phone में setting करके

अब आपको अपने फोन के अंदर कुछ सेटिंग्स करनी है। जिससे आप अपने फोन की स्पीकर की आवाज को बिना किसी ऐप 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं। मोबाइल की आवाज बढ़ाने के तरीके।।

  • पहले आपको अपने फोन की setting ओपन करनी है।

और इसके बाद में यहां पर आपको सर्च करना है। Sound and vibration

Sound and vibration के अंदर आपको real Hd sound पर क्लिक करें।

यहां पर आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे। (Movie,game,smart,music ) आपको music के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

और नीचे जितनी भी sound line आ रही है उन सभी को high कर देना है।

ऐसा करने से दोस्तो आपके फोन के स्पीकर की आवाज 10 गुना तक बढ़ जाएगी।

trick 3 phone के speaker ki awaaz badhane wala app

दोस्तों यदि आपको फोन की स्पीकर की आवाज बढ़ानी है तो आप phone ke speaker ki awaz badhane wale app कभी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके फोन की आवाज 10 गुना तक बढ़ जाएगी और आपका फोन स्पीकर के जैसा react करने लगेगा। तो दोस्तों चलिए जानते हैं फोन की स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है??

phone के speaker की आवाज़ बढ़ाने वाला ऐप

  • आपको प्ले स्टोर से या नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से extra volume booster app download कर लेना है।

अब आपको फोन की सेटिंग के अंदर जाकर इसे app को परमिशन देनी है।

अब यहां पर आपको एक स्पीकर का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने फोन की आवाज को घटा बढ़ा सकते हैं।

आपको नीचे आपको वॉल्यूम बटन दिखाई देगा जिसके अंदर आप डिसाइड कर सकते हैं कि आपको कितनी %तक वॉल्यूम बढ़ानी है।

यह भी पढे :– दूसरो के instrgram password कैसे जाने

वह वाले व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं

गैलरी से डिलीट हुई फोटो वापस कैसे लाएं

आज हमने क्या सीखा:–आज की पोस्ट में हमने सीखा है कि फोन की स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं।। स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है।। मोबाइल के स्पीकर के अंदर आवाज क्यों नहीं आती।। दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट phone ki speaker ki awaaz Kaise badhaye ।। पसंद आई है तो प्लीज इसे शेयर करें और साथ में मैं कमेंट में जरूर से बताएं।

phone फोन की स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं।। मोबाइल की स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं।। jio phone ke speaker ki awaaz Kaise badhaye।।


Join My telegram

Join My Whatsapp

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट