रविवार, सितम्बर 15, 2024

Breaking news:–1अप्रैल 2023 से UPI Payment पर लगेगा Charge

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी पोस्ट में स्वागत है दोस्तों 1 अप्रैल 2023 से नए वित्त शुरू होने जा रहा है वही UPI की तरफ से अपने यूजर को तगड़ा झटका दिया जा रहा है। अब यूपी के द्वारा पेमेंट करने पर आपको कुछ % का कमीशन देना पड़ेगा। दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि कितने % पर किन-किन व्यक्तियों को कैसे यूपीआई पेमेंट देना पड़ेगा। तू हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े आज की पोस्ट में हमें मैंने आपको ही बताया है कि आपको UPI पेमेंट पर कब और कितना चार्ज देना पड़ सकता है।

क्या UPI Payment पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क ?

UPI Charges From 1st April 2023 क्या है ? और कितना है ? आज के समय में यूपीआई डिजिटल लेन-देन हमारी आम जिंदगी में बहुत अहम भूमिका निभा रहा है। आज हम घर बैठे किसी भी चीज का भुगतान UPI के जरिए करते हैं | Paytm और Google Pay , phone pay के जरिए आज कल कई लोग लाखो रुपयों का Transaction अपने मोबाइल से करते हैं | जो बिल्कुल फ्री है। ऐसे में लोगों के सामने यह समस्या आ गई है कि अब UPI एक्शन के लिए नए नियम लेकर आ रही है और अब प्रत्येक व्यक्ति को ट्रांजैक्शन करने पर कुछ पर्सेंट का कमीशन चार्ज देना होगा।

अब upi के जरिए Transaction महंगा हो जाएगा | कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2023 से ₹2000 से ज्यादा के भुगतान पर UPI पर 1.1 % का भुगतान करना होगा |

तो आप इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि UPI से अतिरिक्त शुल्क की News कहां तक सही है और NPCI ने इस खबर पर अपना क्या आदेश जारी किया है |

₹2000 से अधिक के खर्च पर कितना Charge देना होगा ?

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अपने एक सर्कुलर में यह बात बताई है कि UPI पर ₹2000 से अधिक के लेनदेन पर PPI का उपयोग करने से 1.1 % का अतिरिक्त भुगतान लिया जाएगा | इंटरचेंज शुल्क Card के भुगतान से ही जुड़ा होता है | NPCI ने यह दावा जारी किया है कि UPI के तहत 99.9% लेनदेन जो है वह एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते के लिए होते हैं | इस तरह के लेनदेन अगर किए जा रहे हैं तो इन पर अतिरिक्त शुल्क जो है वह नहीं लगाया जाएगा | जहां तक ₹2000 से अधिक के लेनदेन पर अतिरिक्त चार्ज लगने की बात की जा रही है तो इसमें आम जनता को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |

क्या UPI Payment महंगा हो जाएगा ?

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के तहत यह अतिरिक्त शुल्क Merchant UPI Transaction पर लगाया जाएगा | यानी कि यह Charge बैंक – टू – बैंक होने वाले लेनदेन पर लागू नहीं होगा | मतलब आप बिना किसी परेशानी के UPI का उपयोग कर सकते हैं | आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा | साफ साफ शब्दों में कहा जाए तो UPI Payment बिल्कुल Free रहेगा |

PPI से लेनदेन करने पर कितना % शुल्क चुकाना होगा ?

PPI के तहत होने वाले मर्चेंट – टू – मर्चेंट रुपयों के लेन-देन पर 0.5% से 1.1% तक का अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकता है |

इसके Charges इस प्रकार है –

इंधन के लिए इंटरचेंज 0.5% तक रहेगा |

शिक्षा , डाकघर , दूरसंचार और कृषि के लिए इसका Charge 0.7 % तक रहेगा |

सुपर मार्केट के लिए 0.9 % होगा |

रेलवे , सरकारी बीमा और Mutual Fund के लिए इसका चार्ज 1% तक हो सकता है |

NPCI के तहत है यह सर्कुलर पारित किया गया है कि 30 सितंबर 2023 से पहले ये मूल्य निर्धारण लागू किए जाएंगे |

UPI के जरिए 2022 से 2023 तक कितने रुपए का लेनदेन हुआ ?

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने संसद में यह दावा जारी किया है कि 2022 – 2023 तक Unified Payment Interface यानी UPI के जरिए 125 करोड़ रुपए तक का लेनदेन किया गया है | इस लेनदेन के दौरान 95 हजार से भी ज्यादा लोगों के साथ धोखा किया गया था | जालसाजी और धोखाधड़ी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या पिछले 3 सालों से लगातार बढ़ती जा रही है | 2020-2021 में 77 हजार और 2021-2022 में 84 हजार लोग UPI के जरिए लेनदेन करने पर धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं |

इस तरह UPI लोगों के लिए जहां तक लाभकारी है वहां दूसरी और कई लोगों को इसके जरिए नुकसान भी झेलना पड़ा है |

आम जनता पर इसका क्या असर होगा ?

UPI Service पर इंटरचेंज चार्ज लगने से आम जनता पर इसका कोई भी असर नहीं होगा | 2000 रुपए से कम का भुगतान करने वाले मर्चेंट पर इसका कोई असर नहीं होगा , क्योंकि इंटरचेंज चार्ज का भुगतान मर्चेंट की ओर से वॉलेट या कार्ड जारीकर्ता को किया जाता है | इसके मुताबिक अगर आप Paytm या Phone Pe में अपने Bank Account से रुपए Transfer करते हैं तो, Paytm या Phone Pe को Transaction लोड करने के लिए 15 बेसिस Point का Payment करना होगा |

निष्कर्ष( upi से payment पर चार्ज)

दोस्तों UPI पर अतिरिक्त चार्ज लगेगा या नहीं ? इस मामले में आपको बिल्कुल भी Confuse होने की या चिंता करने की जरूरत नहीं है | क्योंकि अगर आप अपने वॉलेट से Transaction कर रहे हैं तो आपको कोई अतिरिक्त चार्ज है नहीं देना होगा | यह पूरी तरह से बैंक और दुकानदार के बीच का मामला रहेगा | अगर आपने किसी Shop पर किसी चीज का भुगतान किया है तो यह दुकानदार के Scanner पर भुगतान किया है | आमतौर पर लेन-देन करने पर अतिरिक्त शुल्क का कोई भी दावा नहीं किया गया है |NPCI ने UPI के आमतौर के लेनदेन पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क जारी नहीं किया है |

तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट है अच्छी लगी होगी | इसे जितना ज्यादा हो सके लाइक और शेयर जरूर करें |


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट