शनिवार, अप्रैल 27, 2024

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकते हैं। Aadhar card me mobile number kaise update kare

Aadhar card me mobile number kaise update kare

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे Update करें:– दोस्तों आधार कार्ड की जरूरत हमें Official कामों और किसी भी जरूरी काम जैसे शिक्षा से संबंधित या नौकरी से संबंधित, या कोई भी सरकारी काम इन कामों में Documents को Attach करने के लिए पड़ती है | दोस्तो जब huk कभी भी किसी भी काम के लिए आधार कार्ड लगाते हैं तो आधार कार्ड वेरीफाई होता है। इसके लिए हमारे आधार कार्ड में जो भी नंबर जुडे़ होते है उन पर एक otp आता है।

- Advertisement -

कई बार ऐसा होता है कि जो Mobile Number आधार कार्ड में जोड़ा गया है , वह किसी कारणवश बंद हो जाता है या अब हमारे पास वह Number मौजूद नहीं है , हमसे गुम हो गया है तो ऐसी Situation में हम क्या करे?

दोस्त ऐसी परिस्थिति में आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल के नंबर बदलने होते हैं। यदि आप अपने आधार कार्ड में नंबर चेंज करना चाहते हैं। अपना आधार Linked Phone Number बदलना चाहते हैं तो कैसे बदले ?
आधार कार्ड में Link Number खो गया है तो दूसरा नंबर कैसे Add करें ?
आज के इस Post में हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड में Mobile Number Update कैसे करें या Number Change कैसे करें?

आधार कार्ड मोबाइल नंबर Online Change कैसे करें ?

दोस्ती यदि आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं लेकिन आप बार-बार ईमित्र के चक्कर नहीं काटना चाहते और अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन आधार कार्ड में अपने नंबर बदलना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।


  • दोस्तों सबसे पहले आपको Government के द्वारा उपलब्ध कराई गई UIDAI Site पर जाना है |
  • आपको अपनी Location Select करनी है |इसके बाद Proceed To Book Appointment पर Click करना होगा |फिर अपना Mobile Number Add करना है।
  • Mobile Number Submit करने के बाद आपके पास Get OTP का Option दिया जाएगा |OTP Submit करने के बाद Verify वाले Option पर Click करना है |
  • Select Enrollment Type के नीचे Update Exiting Adhar Details को Select करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना नाम और आधार कार्ड नंबर Submit करना है |
  • उसके बाद Mobile Number Add करें , फिर Preview वाले Option में आप अपनी Details को Check कर सकते हैं |आपको दो Option दिए जाएंगे Cash और Online Payment का
  • अगर आप Cash Payment करना चाहते हैं तो आपका Appointment Fix हो चुका है और अगर आपने Online Payment को चुना है तो ₹50 का Extra भुगतान आपको करना होगा |
  • इन सब प्रक्रियाओं के बाद Print Appointment Slip पर Click करें और अपना Appointment Slip Download करें |
  • तो Friends आधार कार्ड मोबाइल नंबर Change करने के लिए Online Apply हो चुका है |

आधार कार्ड में Mobile Number Update करने के लिए Document Proof चाहिए या नहीं ?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Update करने के लिए आपको किसी भी Document Proof की जरूरत नहीं पड़ती है | आपके पास सिर्फ अपना Aadhaar Card और Appointment Slip होना जरूरी है और आपका नया मोबाइल नंबर जो आप Add करना चाहते हैं वह Available होना चाहिए | इसके अलावा किसी भी Document की जरूरत नहीं पड़ेगी |

निष्कर्ष

दोस्तों इस तरह आधार कार्ड Mobile Number Update करने के लिए आपको इन processing की जरूरत पड़ेगी | इसके द्वारा आप अपना Mobile Number बिना किसी जांच पड़ताल के Update कर सकते हैं और Change भी कर सकते हैं | आशा करते हैं आपको हमारी Post पसंद आई होगी जितना ज्यादा हो सके उतना Share करें और Like करें |


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo