बुधवार, अप्रैल 24, 2024

अब मोबाइल से ऑनलाइन पासपोर्ट बनाना हुआ आसान (Passport Kaise Banaye)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में जानेंगे कि आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल की सहायता से पासपोर्ट कैसे बना सकते हैं। online passport kaise bnaye। Passport kaise bnaye.

दोस्तों पासपोर्ट एक ऐसा Document है जिसकी जरूरत है हमें विदेश यात्रा के लिए पड़ती है | बिना पासपोर्ट के हम एक देश से दूसरे देश में नहीं जा सकते | पासपोर्ट के जरिए हम किसी भी देश में मौजूद हो , हमारी Identity का पता लगाया जा सकता है | मतलब अगर आप भारत देश के निवासी है तो आपके पासपोर्ट के जरिए आपकी नागरिकता का पता किया जा सकता है |

- Advertisement -

दोस्तों जब भी मैं पासपोर्ट बनाने की जरूरत पड़ती है तो हम अक्सर किसी एजेंट के पास जाते हैं जो हमारा पासपोर्ट बना देता है लेकिन दोस्तों एजेंट से पासपोर्ट बनाना हमारे लिए महंगा पड़ता है क्योंकि जहां पर पासपोर्ट बनाने की कीमत 15 सौ से ₹2000 होती है वही अर्जेंट पासपोर्ट बनाने के 4 से ₹5000 ले लेता है। तो यदि आप तत्काल या फिर पासपोर्ट बनाना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है क्योंकि

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि mobile se aap passport kaise bana sakte ho

आप घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बना सकते हैं ?


Mobile Se Online Passport Banane Ka Tarika Kya Hai ?

दोस्तों एक समय था जब हमें पासपोर्ट बनाने के लिए कई जगह चक्कर लगाने पड़ते थे , कई Office में जाना पड़ता था | लेकिन आज Technology ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब हम घर बैठे Online मोबाइल से अपना पासपोर्ट तैयार करवा सकते हैं | मोबाइल से पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करें ? पासपोर्ट बनवाने के लिए किन- किन Documents की जरूरत होगी ? क्या Processing की जाएगी ? इन सब सवालों के जवाब आपको हमारी पोस्ट में मिलेंगे |

पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या Documents चाहिए ? Passport document

Passport बनवाने के लिए हमें कुछ जरूरी Documents की जरूरत तो पड़ेगी ही , जिसमें हमारी नागरिकता का पूर्ण प्रमाण दिया हुआ रहेगा | जैसे –

  • मोबाइल नंबर
  • Birth Certificate
  • आधार कार्ड
  • Voter ID Card
  • PAN Card
  • 10th Class Marksheet
  • बैंक पासबुक का विवरण
  • पानी / बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

Online Passport बनाने का खर्च क्या होगा ?

दोस्तों मोबाइल से Online Passport बनाने का खर्चा दो तरह का होता है | पहला का क्रम यह है कि –

- Advertisement -

10 साल की वैधता वाले पासपोर्ट में पेज संख्या 36 होती है | इसको बनवाने का शुल्क ₹1500 का है | अगर आपको पासपोर्ट की जरूरत है तत्काल में है तो इसका खर्चा ₹2000 तक पड़ेगा |

दूसरा क्रम 10 साल की वैधता वाले पासपोर्ट की ही है , जिसकी पेज संख्या 60 होती है | लेकिन इसे बनवाने का शुल्क ₹2000 तक होगा |

Passport बनवाने के लिए ऑनलाइन Apply कैसे करें ?

दोस्तों मोबाइल से घर बैठे Online पासपोर्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में mPassport Seva App को Download करना होगा | इस App की Processing इस प्रकार है –

सबसे पहले mPassport Seva App को Open करें |

अब New User Register पर Click करें |

Click करने से New Registration का फॉर्म आएगा | इसमें आपको अपने शहर का पासपोर्ट ऑफिस Select करना है। अगर पासपोर्ट ऑफिस में आपके शहर का नाम नहीं है तो इसे ऐसे ही छोड़ दें |

फॉर्म पूरा होने के बाद आपको Submit पर Click करना है |

Login की प्रक्रिया क्या होगी ?

फॉर्म Submit करने के बाद आपकी E-mail ID पर एक लिंक आएगा जिससे आपका अकाउंट Activate हो जाएगा |

अब एक बार फिर से App को Open करना है और Existing User Login पर Click करें |

अब अपना E-mail ID और Password डालकर Login कर दे |

Passport Apply की प्रक्रिया

Login करने के बाद अब Apply For Fresh Passport पर Click करना है |

इसके बाद आपको अपना नाम , Date Of Birth, आधार कार्ड नंबर , Voter ID Card इत्यादि से संबंधित सारी Details उसमें भर देनी है |

Non -ECR कैटेगरी में आपको Yes पर Select करना है |

अपना Residential Address , Parents Name, Mobile Number , E-mail ID सब कुछ Check करने के बाद आपको Agree वाले Option पर Select करना है |

इसके बाद Other Details का Option दिया जाएगा , जिसमें आपको Yes Or No Select करके जवाब दे देने हैं |

अब आपके सामने Passport Details Verification आएगा, जिससे आपको Check करना होगा |

Appointment बुक करने के लिए आपको Submitted Application पर Click करना है | इसके बाद Application Number दिखाया जाएगा|

Payment Mode मैं आपको SBI Internet Banking को Select करना है | अब Passport Seva Kendra Select करें | अब Pay And Book Appointment पर Click करें |

Online Payment का Option आने के बाद UPI , Credit Card, Debit Card जिस से Payment करना चाहते हैं उसी से ₹1500 का भुगतान कर दे | Payment करके Payment Receipt को प्राप्त करें |

अब एक बार फिर से View Application Details पर Click करना होगा

Appointment Date बुक करके पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर Documents को Verify कर ले | इसके बाद आपका Application पुलिस वेरिफिकेशन के लिए जाएगा और 6 से 7 दिन के अंदर आपके Address पर पोस्ट के द्वारा आपका पासपोर्ट भेज दिया जाएगा |

निष्कर्ष (Apply For Online Passport)

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि मोबाइल से Online पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करें | जो प्रक्रिया हमने आपको अपनी पोस्ट में बताई है उसके जरिए आपको केवल Verification के लिए ही पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाना होगा और पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद ही आपका Passport आपके Residential Address पर भेज दिया जाएगा |

आपको केवल इस बात का ध्यान रखना है कि आपका Address सही होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए

आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी जितना ज्यादा हो सके इसे लाइक और शेयर जरूर करें


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo