रविवार, सितम्बर 15, 2024

Aadhar Card में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

क्या आपको अपने Aadhar Card से जुड़े मोबाइल नंबर की जांच करनी है या आपको चेक करना है कि आपकी Aadhar Card से कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है ? आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Aadhar Card Link Mobile Number की जांच कैसे की जाती है |

Aadhar Card Link Mobile Number कौन सा है ?कैसे चेक करें ?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम Aadhar Card Link Mobile Number भूल जाते हैं कि कौन सा नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है | आज आप घर बैठे Online अपने Aadhar Card Link Mobile Number की जांच कर सकते हैं | आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत हमें कभी भी हो सकती है जैसे – Online आधार कार्ड निकलवाने के लिए हमें OTP उन्हीं नंबर भेजा जाएगा जो मोबाइल नंबर हमने Aadhar Card में रजिस्टर्ड किया है , लेकिन यदि अगर हम वह Number भूल गए हैं या हमसे खो गया है तो हम OTP प्राप्त नहीं कर पाएंगे | ऐसी परिस्थितियों में हम क्या करें ?

तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Online Aadhar Card Link Mobile Number को कैसे चेक कर सकते हैं ?

दोस्तों Aadhar Card Link Mobile Number की जांच हम Online के जरिए घर बैठे कर सकते हैं |

पहला तरीका है -UIDAI Website के द्वारा

और दूसरा है – mAadhar App के द्वारा |

UIDAI Website से Aadhar Card Link Mobile Number को कैसे चेक करें ?

दोस्तो UIDAI गवर्नमेंट केक ऑफिशियल वेबसाइट है जिसके जरिए आप सरकारी किसी भी डॉक्यूमेंट का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपने आधार कार्ड के अंदर कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है यह जानने के लिए यह सबसे बेस्ट तरीका है।

UIDAI Website के जरिए Aadhar Card Link Mobile Number को चेक करने के लिए इन Steps को फॉलो करें –

सबसे पहले UIDAI की Official Website पर जाएं |

  • फिर ‘ Aadhar Services ‘ Section के अंदर ‘ Verify An Aadhar Number’ के Option पर Click करें |
  • उसमें अपना 12 Number का आधार नंबर Submit करें |
  • फिर ‘Enter Captcha’ के नीचे कैप्चा कोड भरे |
  • अब Proceed And Verify Aadhar पर Click करें |
  • इन सब के बाद आपके Aadhar Card से संबंधित जानकारी आपके Mobile Screen या Computer Screen पर दिखाई जाएगी |
  • इन सबके बाद Aadhar Card Link Mobile Number का अंतिम 3 digit Print हो जाएगा |
  • Security के तौर पर आपके मोबाइल के अंतिम 3 digit Number ही दिखाएं जाएंगे | पहले के 7 अंक की जगह क्रॉस (×) का निशान दिखाया जाएगा |
  • दोस्तों आप इन लास्ट के तीन नंबरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके घर में कौन सा मोबाइल नंबर है जिसके लास्ट में वह तीन नंबर है वही तीन नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं।
Aadhar card me mobile number kaise check kare

mAadhar App से Aadhar Card Link Mobile Number की जांच कैसे करें ?

दोस्तों यदि आपको वेबसाइट के जरिए आधार कार्ड में नंबर चेक करना नहीं आता तो आप प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद में आप नीचे देकर स्टेप को फॉलो करके आधार कार्ड में नंबर चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको mAadhar App Download करके उसमें Log in करना होगा |
  • उसके बाद Aadhar Services Section में Verify Aadhar पर Click करें |
  • उसमें अपना 12 digit का आधार कार्ड नंबर Type करें |
  • Security Captcha को भरे और Submit कर दे |
  • अब एक नया पेज आपके सामने Open हो जाएगा जिसमें Aadhar Card Link Mobile Number दिखाया जाएगा |
  • इसमें आपके मोबाइल नंबर के Last 4 digit ही दिखाई जाएंगे | पहले के 6 digit Number की जगह क्रॉस का निशान (×) दिखाया जाएगा |

UIDAI Website और mAadhar App के जरिए आप अपने Aadhar Card Link Mobile Number की जांच कर सकते हैं | Website और App इन दोनों में यही अंतर है कि UIDAI Website में आपके मोबाइल के Last 3 digit Number दिखाएं जाएंगे और mAadhar App में आपके Last 4 digit Number दिखाए जाएंगे |

UIDAI Customer Care के द्वारा मोबाइल नंबर की जांच कैसे करें ?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर की जांच के लिए आपको UIDAI Customer Care Number – 1947 डायल करें |

उसके बाद IVR Call भाषा को चुने – हिंदी या इंग्लिश |

कॉल पर बताए गए निर्देशों को ध्यान से सुने और उसी अनुसार संख्या को दबाएं |

अब अपना Aadhar Card Link Mobile Number चेक करने के लिए कहिए |

कस्टमर केयर आपसे आपका Aadhar Card Number पूछेगा और आपका Aadhar Card Link Mobile Number चेक करके आपको बता दिया जाएगा |

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस तरह UIDAI Website के जरिए और mAadhar App के जरिए आप अपने Aadhar Card Link Mobile Number की जांच कर सकते हैं और जो मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड में रजिस्टर किया गया है उसे चेक कर सकते हैं | यदि आपके पास है डेस्कटॉप की सुविधा नहीं है तो आप mAadhar App के द्वारा अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को चेक कर सकते हैं और Verify कर सकते हैं |

और यदि आपके आधार कार्ड में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर चालू नहीं है तो आप अपने नजदीकी Aadhar Card Update Center जाकर अपने मोबाइल नंबर को Change करवा सकते हैं |

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी | जितना ज्यादा हो सके इसे लाइक और शेयर जरूर करें |


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट