शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024

Free Me PAN Card Banaye ( फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों ,आज की हमारी इस पोस्ट में आपका स्वागत है । दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप फ्री में पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं । Free me PAN Card Kese Banaye? Mobile se pancard card kaise bnaye

जैसे कि हम जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा हमें कई जरूरी (Documents ) दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं , जो कि हमारे पहचान (Identity ) और कई सरकारी कामों के लिए काम आते हैं । जिनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड ,पहचान पत्र और पैन कार्ड शामिल है । आधाार कार्ड हमारी भारतीय नागरिकता का Proof है । यह UIDAI द्वारा भारतीय नागरिको को उपलब्ध करवाई गई सेवा है । इसी तरह PAN Card भी Income Tax Department द्वारा जारी किया गया एक जरूरी Document है।

- Advertisement -

तो दोस्तों एक ओर जहां PAN Card को बनवाने के लिए हमें ईमित्र जाना पड़ता है और रुपए का भुगतान करना पड़ता है ,लेकिन PAN Card आने में समय लगता है क्योंकि ईमित्र से बनवाए गए PAN Card को स्पीड पोस्ट द्वारा हम तक हमारे घर पहुंचाया जाता है । लेकिन अब आप को ईमित्र जाने की कोई जरूरत नहीं है , क्योंकि अब हम घर पर ही अपने लैपटॉप या मोबाइल से PAN Card बना सकते हैं । Income Tax Department द्वारा जारी किए गए नियम के जरिए अब हम अपने PAN Card को Department की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बना सकते हैं। सबसे पहले हम आपको बताते हैं PAN Card के बारे में कुछ जानकारी । Free me PAN Card Kese Banaye? PAN Card Kya Hain? PAN Card Banane Ke Liye Jruri Documents । Mobile se PAN Card Kese Banaye?

PAN Card कैसा दस्तावेज है?

PAN Card Income Tax भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया ऐसे जरूरी दस्तावेज है । PAN Card को Permanent Account Number कहा जा सकता है । PAN Card के जरिये हम भारत सरकार को अपने TAX का भुगतान करते हैं । जिस तरह आधार कार्ड हमारी Identity Proof करता है , उसी तरह से PAN Card हमारे कई ऑफिशियल कामों में और Legal और इ Illegal कामों में काम में आने वाला जरूरी Document है । PAN Card का उपयोग हम बैंक में और आयकर विभााग जैसे कामों में कर सकते हैं।

PAN Card बैंकिंग कार्यों को पूरा करने के लिए ज्यादातर काम में लिया जाता है । पैन कार्ड किसी भी बैंक में खाता खोलने, रुपए निकालने या जमा करने, या Income Tax देने वालों की पहचान के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता है । PAN Card का उपयोग हम शेयर मार्केट से शेयर खरीदने और बेचने के लिए भी कर सकते हैं । जिस तरह आधार कार्ड में 12 नंबर का Aadhar Number दिया हुआ रहता है , उसी तरह से PAN Card में भी 10 अंकों का PAN Card Number दिया हुआ रहता है । PAN Card के 10 नंबर को Income Tax Department द्वारा तय किया जाता है । पैन कार्ड को Identity Proof (पहचान पत्र) के तौर पर भारत में कही भी किसी भी जगह लगाया जा सकता हैं।


Free Me PAN Card Kese Banaye?

PANCARD बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

दोस्त पैन कार्ड बनाने के लिए हमें कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी ताकि पैन कार्ड के अंदर हमारी सभी जानकारियां सही और पूर्ण रूप से आ सके।

  • इसके लिए एक सबसे पहले आपको एक ऐसा दस्तावेज चाहिए जिससे आपकी पहचान साबित हो सके इसमें आप identy proof ( voter id ,driving licence , passport, Aadhar Card) आदि दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एक ऐसा डॉक्यूमेंट चाहिए जिससे आप अपने घर का पता या दुकान का पता साबित कर सकते हैं। Adress proof ( बिजली का बिल ,राशन कार्ड ,ब्रॉडबैंड)

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप आधार कार्ड की सहायता से भी अपना पैन कार्ड घर बैठे बैठे मोबाइल से बना सकते हैं।

आधार कार्ड से PAN Card कैसे बनाएं ?

आधार कार्ड से PAN Card बनाने के लिए हमें इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

- Advertisement -

यदि आप अपने मोबाइल से free मैं पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप इन दिए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत आसानी से अपने आधार कार्ड की सहायता से एक e–pancard बना सकते है।

Go to website

सबसे पहले वेबसाइट @incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना पड़ेगा।

click instant pan

इसके बाद Option दिया हुआ आएगा- ‘Instant PAN through Aadhaar’ , इस लिंक पर Click करना होगा।फिर ‘Get New PAN’ पर Click करना है ।

Entet aadhar card number

इसके बाद आगे दिए गए Space में अपने Aadhaar Number को Fill करना है ।

confirm mobile number and fill capcha

दिखाया गया कैप्चा दर्ज करें और Confirm कर दे । इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।अब आपको प्राप्त OTP को टेक्स्ट बॉक्स में Fill करना होगा ।

wait 10 min

दोस्तों पर बताएगी संपूर्ण जानकारी बनने के बाद में आपको 10 मिनट इंतजार करना होगा। इसके बाद में आपका आधार कार्ड तुरंत बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।

PAN Card डाउनलोड कैसे करें ?

अब आपको अपना PAN Card डाउनलोड करने के लिए इस प्रक्रिया को जानना होगा –

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट  incometax.gov.In.   पर जाना है ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Quick Links  के  नीचे दिए गए Option ( Instant E-PAN )  पर Click  करना है।
  • आपके सामने अगला नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप को इस बार ( Check Status/ Download PAN ) के Option पर Click करना है।
  • अब यहां आप अपना 12  अंको का Aadhar Card Number  लिख दे और उसके बाद Continue पर click  करें।
  • आपके Registerd Mobile Number  पर एक OTP  भेजा जाएगा जिसे OTP BOX  मैं डाल कर Continue पर Click करना है।
  • आपके सामने 2 Option देखने को मिलेंगे ।
  • 1. View E PAN
  • 2. Download E PAN

मोबाइल से Online PAN Card कैसे बनाएंं ?

मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए इन Steps को फॉलो करें :-

  • अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन PAN Card बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , जिससे इसका होम पेज Open होगा।
  • उसके बाद इसके होम पेज में आपको Quick Links में दिए गए Option में से Enstant E – Pan के Option को Select करना है ।
  • अब आपके सामने अगला पेज Open होगा जिसमे आप Get New e-Pan के लिंक को Select कर सकते हैं ।
  • उसके बाद फिर अगला पेज Open होगा उसमे आधार नंबर डालें और Correct के Option पर Click करें ।
  • अब  Continue के Option पर Click करना होगा ।
  • उसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा, उसे Fill कर दें।
  • अब Continue पर Click करना है । उसके बाद आपकी पर्सनल जानकारी आ जाएगी
  • उसके बाद फिर Continue करें जिससे आपका पैन कार्ड बन जायेगा और आपके मोबाइल पर Successfully का SMS आ जायेगा।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड बना सकते हैं।

PAN Card खोलने का Password :-

दोस्तों हमारे द्वारा बनाया हुआ PAN Card बनाने के बाद और उसे Download करने के बाद PAN Card को हम एक PDF Format में प्राप्त करते हैं । हमारे Free Me Banaye Hue PAN Card के PDF को खोलने के लिए हमारे पास जो Password होता है वह हमारी Date of Birth / जन्मतिथि ही होती है । PDF को खोलने केे लिए हमसे पासवर्ड पूछा जाता है और उस पासवर्ड के बिना हम अपना PAN Card Open नहीं कर सकते हैं।

जैसे अगर हमारी जन्मतिथि -20-11-1996 है तो हमारे PAN Card के PDF का Password -20111996 होगा ।

PAN Card की उपयोगिता:- ( पैन कार्ड क्यों जरूरी है?)

  • बैंक में खाता खोलने के लिए ।
  • रुपए निकालने या जमा करने के लिए।
  • Income Tax का भुगतान करने के लिए।
  • पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में 50,000 रुपये से अधिक की नकदी जमा करने के लिए ।
  • वित्तीय संस्थान में फिक्स्ड डिपॉजिट में 50,000 रुपये से अधिक की धनराशि जमा करने के लिए।
  • एक लाख से ज्यादा की सिक्योरिटी की खरीद के लिए।
  • म्यूचुअल फंड्स यूनिट्स की खरीद पर किए जाने वाले 50,000 रुपये या इससे अधिक के भुगतान के लिए.
  • क्रेडिट व डेबिट कार्ड लेने के लिए।
  • ₹25000 से अधिक का लोन लेने के लिए

इस तरह पैन कार्ड की जरूरत हमें इन जरूरी कामों के लिए पड़ती है ।

जरूरी सूचना :-

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से 10 मिनट में Free Me PAN Card बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास सबसे जरूरी दस्तावेज यानी – आधार कार्ड होना चाहिए । आधार कार्ड के साथ ही हमारे पास मे आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर भी Available होना चाहिए । यानी कि उस मोबाइल नंबर पर Activate Recharge होना चाहिए ताकि हमारे पास OTP का Msg आ सके । और अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप Free Me PAN Card नहीं बना पाएंगे ।

सारांश(Free me PAN Card kese Banaye)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप घर पर बैठे 5 मिनट के अंदर ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से फ्री में PAN Card बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी ईमित्र पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । PAN Card को भारत सरकार के द्वारा एक जरूरी डॉक्यूमेंट Proof कर दिया गया है । इसका उपयोग करके हम अपने बैंकिंग से , शेयर मार्केटिंग से संबंधित कई कार्य कर सकते हैं ।

आशा करते हैं आपको हमारी आज की है पोस्ट पसंद आई होगी इसे जितना ज्यादा हो सके शेयर और लाइक करें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo