शनिवार, अप्रैल 27, 2024

आधार कार्ड पर लोन लेना हुआ आसान (Aadhar Card Se Loan Le)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है | आज हम आपको बताने वाले हैं कि आधार कार्ड से लोन लेना कितना आसान हो चुका है | आप 5 मिनट के अंदर आधार कार्ड से ₹200000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं तो आइए जानते हैं कि आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी | Aadhar Card Se Loan Kese Le ? Aadhar Card Se 5 Minute Me Loan Le|

Aadhar card se loan kaise milega

दोस्तों आज आम आदमी के लिए जरूरतें ज्यादा हो चुकी है और पैसे की कमाई कम । उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इतनी Income नहीं मिल पाती है कि वह “घर बनाना या शिक्षा से संबंधित” किसी भी काम में पैसे लगा सकें | इन सब के लिए आम आदमी किसी ना किसी से पैसे उधार लेने के बारे में सोचता है ,Loan लेने के बारे में नहीं | क्योंकि Loan लेने के लिए हमें बैंकों की लंबी-लंबी लाइनों में कई घंटों तक लगा रहना पड़ता है और इसके बाद भी हमारा काम नहीं हो पाता | आज हम आपको इस पोस्ट में लोन लेने की सुविधा कितनी आसान हो चुकी है इस बारे में बताएंगे |

- Advertisement -

दोस्तों एक समय था जब हमें लोन लेने के लिए बैंकों की लंबी लंबी लाइन में लगा रहना पड़ता था और कई घंटों इंतजार करने के बाद भी हमें लोन नहीं मिल पाता था , लेकिन आजकल Technology के जरिए हम आधार कार्ड नंबर Online डालकर भी कई App के माध्यम से घर बैठे 5 मिनट में लोन ले सकते हैं |

Google Play Store पर हमें कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जो हमें 5 मिनट के अंदर अंदर लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश देंगे और हमारी लोन लेने की जरूरत पूरी हो जाएगी |

आधार कार्ड पर कितने प्रकार के Loan उपलब्ध है ?

आज सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई गई है जिनके द्वारा हम लोन ले सकते हैं | लोन लेने के बारे में जिन योजनाओं को चलाया गया है उनसे संबंधित लोन का विवरण हम आपको देंगे | आधार कार्ड पर निम्न तरह के लोन लिए जा सकते हैं –


  • Home Loan
  • Plot Loan
  • Business Loan
  • Home Extension Loan

आधार कार्ड पर Loan लेने के लिए क्या Documents चाहिए ?

5 मिनट में Loan लेने की सुविधा का लाभ उठाने के लिए हमें कुछ Documents की जरूरत पड़ेगी , जिनके जरिए हम आधार कार्ड पर Loan ले सकते हैं |

  • Aadhar Card
  • Aadhar Card Link Mobile Number
  • Bank Account Number
  • 6 महीने का Bank Statement
  • एक फोटो / Selfie
  • PAN CardInternet Banking और Debit Card

आधार कार्ड पर Loan लेने के लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए ?

आधार कार्ड पर Loan लेने के लिए आपको निम्न क्राइटेरिया को Follow करना होगा –

  • Loan का आवेदन करने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए |
  • आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास मे Bank में Saving Account होना चाहिए |
  • इसके साथ Internet Baking और Internet Card भी होना चाहिए |
  • आपके पास KYC Document जैसे- पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए |
  • आपके पास आधार कार्ड से Link Mobile Number मौजूद होना चाहिए |
  • आपके पास Income का कोई साधन भी होना चाहिए।

Aadhar Card से कौन से बैंक से Loan ले सकते हैं ?

दोस्तों आधार कार्ड के जरिए लोन लेने के लिए हमें बैंक में Apply करना पड़ेगा , तो आइए आपको बताते हैं कि भारत में ऐसी कौन सी बैंक है जो आपको आपकी Ability के अनुसार Loan दे सकती है –

- Advertisement -
  • State Bank Of India
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • HDFC बैंक
  • ICICI बैंक
  • Paytm पेमेंट बैंक
  • एयरटेल पेमेंट बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक

Bank के जरिए हमें आधार कार्ड से ₹200000 तक का Loan मिल सकता है |

Aadhar Card से कौनसे App से Loan मिलेगा ?

Playstore कर हजारों ऐप है जिसकी सहायता से आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं लेकिन यहां पर हमने आपको विश्वसनीय ऐप बताएं हैं जिसकी सहायता से आप 5 मिनट के अंदर आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं ।

  • Navi app
  • Money view app
  • kreditbee app
  • instant loan
  • Google pay
  • Truebalance
  • mpokket

इन Application को Google Play Store के जरिए अपने मोबाइल पर Install करना होगा | फिर अपनी Personal Details डाल कर आप लोन के लिए Apply कर सकते हैं |

आधार कार्ड पर Loan लेने की प्रकिया क्या होगी ?

दोस्तो आधार कार्ड पर 5 मिनट में Loan लेने की प्रक्रिया जैसे कि हम आप लोगों को ऊपर बता चुके हैं , कई सारे App पर मौजूद है।

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने के लिए आपको इन Steps को Follow करना होगा –

  • आधार कार्ड पर Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Loan App को Install करना होगा | जो App हमने आपको बताए हैं उन्हें आप Google Play Store से Install कर सकते हैं |
  • App Install होने के बाद आपको अपने Mobile Number और E-mail ID को वहां लिखना होगा |
  • इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे Enter करके आपको अपना Account बनाना है |

फिर आपको Personal Loan पर Click करना है | इस पर Click करने से आपको कुछ Basic जानकारी पूछी जाएगी जैसे –

  • आपका नाम
  • आपका पता
  • Date Of Birth |
  • इसके बाद आपको आपकी Ability के अनुसार Loan Offer किया जाएगा | आपको स्वयं के अनुसार Loan Offer Select करना है |

फिर जितने समय के लिए आपको Loan की आवश्यकता है उस समय अवधि को Select करें |

अब आपको Aadhar Card Number और PAN Card Number Verify करना होगा | Bank Statement Upload करने के बाद आपको एक Selfie भी Upload करनी होगी |

अब आपको Bank Account Number Enter करना होगा जिसके बाद आपसे IFSC Code पूछा जाएगा |

इन सभी जानकारी को लिखने के बाद आपको अपने फॉर्म को Submit कर देना है |

फॉर्म Submit होने के बाद कुछ ही देर में आपका Loan Approval हो जाएगा और लोन की राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाएगी |

दोस्तो इन Steps को Follow कर के आप 5 मिनट में आसानी से Loan प्राप्त कर सकते है |

आधार कार्ड से Loan लेने की निर्धारित Interest Rate

किसी भी तरह का लोन लेने पर हमें इसका Interest यानी ब्याज तो चुकाना पड़ेगा ही | आधार कार्ड से लोन लेने की बात करें तो इसका ब्याज 11 से 14.50% तक रहेगा | यह ब्याज सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत निर्धारित किया गया है | इसके अलावा Registration शुल्क Loan के लिए Apply की गई राशि का 1.5% तक लगेगा |

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आधार कार्ड पर 5 मिनट में Loan कैसे लें | आधार कार्ड पर 5 मिनट में Loan लेने की प्रक्रिया क्या होगी और आप कई App की मदद से Online Facility के जरिए घर बैठे हुए Loan की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |

बस आपको इन सब Processing में एक चीज का ध्यान रखना है कि आप Google Play Store से उन्हीं App को Download करें जिनकी रेटिंग काफी मात्रा में बढ़ती जा रही है और जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा Approval किए गए हो |

आशा करते हैं आज की हमारी पोस्ट आपको पसंद आई होगी , जितना ज्यादा हो सके इसे शेयर और लाइक जरूर करें |


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo