नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। अगर आप अपने लवर को इस वैलेंटाइन डे पर कुछ खास स्पेशल Quotes भेजना चाहते हैं ।तो आज की पोस्ट में हम आपके लिए 50+ special valentine’s Quotes लेकर आए हैं जो आप अपने lover को भेज सकते हैं।
50+ special valentine’s Quotes
(1)
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है।
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
देखा है जब से तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है!!
हैप्पी वैलेंटाइन डे !!
Happy valentine’s day special Quote
(2)
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे।
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और तुम्हारी सांस बनकर हम आएंगे।
valentine’s day special Quotes
(3)
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है कि इतनी खूबसूरत क्यों हो।
Happy Valentines Day My Love
valentine’s special for her
(4)
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है।
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है।
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
happy valentine’s day
(5)
तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा मैं कुछ आज करुं ना होने दू
कभी मोहब्बत कम इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
(6)
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है।
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है…
Happy Valentine’s Day 2023
(7)
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें…
Happy Valentine Day My Love
Happy valentine’s day
(8)
प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया
valentine’s special shayri
(9)
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है।
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है।
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
(10)
तुम्हारे साथ रहते-रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।
तुमसे बात करते-करते,तुम्हारी आदत सी हो गयी है।
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है।
(11)
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिलेहर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
(12)
जब प्यार में पागलपन ना हो
तो उस प्यार में वो मजा नहीं।
(13)
प्यार अंधा इसलिए होता हैं। क्योंकि वो आँखों से नहीं दिल से किया जाता है।
(14)
“मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।”
(15)
ना हमें हीरो का हार चाहिए, ना बांग्ला मोटर कार चाहिए। वैलेंटाइन डे के अवसर पर, बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।
(16)
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही ..!!
Happy valentine’s day
(17)
हर आहट पर तेरी ही तलाश है, आंखो को तेरी ही प्यास है, ना याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे, धड़कन किसके पास है।
Happy Valentine’s Day!
(18)
दिल धड़कता हैं तेरे लियें…साँसे चल रही हैं। तेरे लियें…क्या तुम मेरे साथ…ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लियें…
(19)
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।
(20)
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
(21)
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।