शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

26 January 2024 (Republic day) poster and banner kaise banaye

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट हम आपसे बताने वाले हैं कि आप 26 january के special poster and sticker kaise bna sakte hai/ 26 january poster and sticker kaise bnaye

26 January Republic day poster kaise bnaye

सामान्य परिचय:- 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस पोस्टर कैसे बनाएं

नमस्कार दोस्तों आप सभी देशभक्तों का हमारे लेख में स्वागत है। अगर आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस(Republic day) पोस्टर कैसे बनाएं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि यहां पर हम आपको बहुत ही आसान तरीके से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पोस्टर बनाना सिखाने वाले हैं। और सबसे खास बात यह है कि REPUBLICDAY POSTER को बनाने का जो हमने आपको तरीका बताया है। वह बहुत आसान है आप अपने मोबाइल से मात्र 2 मिनट में गणतंत्र दिवस का पोस्टर तैयार कर सकते हैं। और वह भी बिल्कुल फ्री में। तो चलिए लिए जानते हैं कि अपने मोबाइल की सहायता से बिल्कुल फ्री में 26 January Republic day poster kaise bnaye

- Advertisement -

इसके अलावा अभी मार्केट में 26 जनवरी 3D AI image ज्यादा पॉपुलर है तो आप वह भी बना सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

26 january poster and banner kaise banaye

26 जनवरी पोस्टर कैसे बनाएं? 26 जनवरी पोस्टर बनाने के लिए हमें कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी। तो सबसे पहले हम उन सभी चीजों के बारे में जान लेते हैं। जो सभी 26 january के पोस्टर बनाने के लिए काम में आएंगी।

26 जनवरी पोस्टर बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

एक फोटो ( photo)


बैकग्राउंड इमेज( background image)

पिक्स आर्ट ऐप ( PicsArt app)

बैकग्राउंड इमेज(Republic Day background image) :–

26 जनवरी का पोस्टर बनाने के लिए आपको सबसे पहले जिस पदार्थ की आवश्यकता पड़ेगी वह है 26 जनवरी का बैकग्राउंड इमेज जिसके ऊपर आप अपनी फोटो लगा सकते हैं और आसानी से अपना नाम लिख सकते हैं।26 January Republic day poster kaise bnaye इसके लिए हमने यहां पर आपको चार बैकग्राउंड इमेज उपलब्ध करवाई है। जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

- Advertisement -

इसके अलावा यदि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई बैकग्राउंड इमेज पसंद नहीं आ रही है। तो आप गूगल पर सर्च करें 26 जनवरी बैकग्राउंड में जहां पर आपको बहुत सुंदर-सुंदर बैकग्राउंड इमेज मिल जाएगी आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Best phot editig app

26 जनवरी के बैकग्राउंड पोस्टर पर अपनी फोटो को ऐड करने के लिए आपको एक फोटो एडिटिंग एप की आवश्यकता होगी वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐप है लेकिन आप picsart app का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है और इसके साथ आपको एक ऐप के अंदर बहुत सारे फंक्शन मिल जाते हैं। आप पिक्सर्त ऐप को मेरे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं। या play store से download कर सकते है।

1. सबसे पहले पिक्स आर्ट ऐप को ओपन करें और उसके अंदर रजिस्ट्रेशन करें।

2. अब आपको प्लस + के बटन पर क्लिक करें अब आपको edit a photo फोटो का बटन दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करें और बैकग्राउंड इमेज को सेलेक्ट करें।

3. नीचे की ओर आपको add a photo का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें और अपनी फोटो सेलेक्ट करें।

4. दोस्तों अब आप को रिमूव बीजी का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करें।

5. अब अपने फोटो को वहां सेट कर दीजिए जहां आप पोस्टर में लगाना चाहते हैं। इसके साथ ही आपको नीचे टेक्स्ट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करता है। आप गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं। और इसके साथ ही अपने मोबाइल नंबर या कुछ भी शायरी लिख सकते हैं।

6. दोस्त आपका पोस्ट बंद कर तैयार हो गया अब आप इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं उससे अपनी गैलरी में प्राप्त कर सकते हैं।

26 January poster kaise bnaye

दोस्तों पोस्टर बनाने के लिए हमें जो जो चीजें चाहिए थी। वह सब हमने इकट्ठे कर दी है। अब हम पोस्टर बनाने के लिए एकदम तैयार है। तो दोस्तों पोस्ट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि हमारे द्वारा नीचे दिए गए हैं।

open app and select background

PicsArt app को ओपन करे। और 26 जनवरी का पोस्टर सिलेक्ट करें।

Add a photo

नीचे की तरफ एक फोटो के बटन पर क्लिक करके अपनी फोटो सेलेक्ट करें। और background remove करे।

click Text button

अगर आप अपना नाम एड्रेस फोन नंबर लिखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बटन पर लिखकर लिख सकते हैं।

click download button

पोस्टर को डाउनलोड करने के लिए download button पर क्लिक करें।

दोस्तो मेने आपको 26 जनवरी का पोस्टर को पूरा बनाना सिखाया है ।फिर भी आपको 26 जनवरी का पोस्टर बनाने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट में जरूर करें आप सभी देशवासियों को सभी जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo