दोस्तों आप सभी का Mpower global मैं स्वागत है| दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम हम जानेंगे कि आप Raksha Bandhan poster कैसे बना सकते हैं। रक्षाबंधन पोस्टर कैसे बनाएं। Raksha Bandhan Poster design.
सामान्य परिचय:_
रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार जो भाई, बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बना देता है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन बहन भाई की कलाई में राखी बांधती हैं। और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। वन्ही भाई बहन को गिफ्ट देता है और उसकी ता उम्र रक्षा करने का वचन भी देता है। और खूब मस्ती करते हैं। फोटो खिंचवाते है। मिठाई खाते हैं।
इसके साथ साथ ही दोस्तों आजकल सोशल मीडिया का जमाना आ गया। इसके कारण लोग अपने इन सुनहरे , यादगार पलों को कैमरे में कैद करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना भी पसंद करते हैं। आप सभी लोग जानते हैं कि सोशल मीडिया के अंदर अपनी फोटो को पोस्ट करना ,शेयर करना एक आम बात बन गई है। ऐसे में लोग नए नए तरीके ढूंढते हैं। जिससे वह सोशल मीडिया पर अलग तरीके से अपनी फोटो पोस्ट कर सके। और ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी फोटो को पसंद करे।
दोस्तो यदि आप भी इस रक्षाबंधन पर रक्षाबंधन स्पेशल पोस्टर बनाना चाहती है। सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि यहां पर मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाली हूं कि आप रक्षाबंधन स्पेशल पोस्टर बैनर कैसे बना सकते हैं। इस पोस्टर को आप चाहे तो इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप कहीं पर भी शेयर कर सकती है।
Raksha Bandhan poster बनाने के लिए क्या करे?
रक्षाबंधन का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप का पोस्टर बहुत ही सुंदर और अलग लगेगा। सबसे पहले में आपको कुछ रक्षा बंधन पोस्टर के डिजाइन दिखा देती हूं,की आपको कैसे पोस्टर बनाने है।
इस प्रकार का पोस्टर बनाने के लिए जिस ऐप या site का यूज़ किया जाएगा उसका लिंक हमने नीचे दे दे याद है आप उस लिंक के जरिए ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
रक्षाबंधन पोस्टर बनाने के लिए क्या चहिए?
- #Background image
- #photos ( भाई,बहन)
- PicsArt photo editing app
#background image:-
दोस्तों background image डाउनलोड करने के लिए आप chrome browser का यूज कर सकते हैं। गुगल के उप्पर जब आप रक्षाबंधन बैकग्राउंड इमेज लिखकर सर्च करेंगे।तब आपको रक्षाबंधन के बहुत सारे सुंदर-सुंदर पोस्टर मिल जाएंगे। आपको ऐसा कोई बैकग्राउंड सिलेक्ट करना है जिसके ऊपर आप अपनी फोटो लगा सके और वह बैकग्राउंड आपकी फोटो से और आपने फोटो के अंदर जो भी कपड़े पहन रखी है उनसे मिलता जुलता हो। यदि आप चाहे तो मेरे द्वारा बनाएं गए background image भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
#Photos:-
अब जो भी पोस्टर बना रही है उस पोस्टर में आप अगर अपनी फोटो का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपनी एक फोटो सेलेक्ट करनी होगी उस फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको उसका बैकग्राउंड रिमूव करना होगा ध्यान दें आप जो फोटो सेलेक्ट कर रहे हैं उसका बैकग्राउंड एकदम प्लेन होना चाहिए। इसके साथ ही फोटो का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोटो का पीएनजी बनाना होगा ताकि आपको इसका इस्तेमाल करते समय किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Photo editing app:-
Raksha Bandhan poster ya banner के लिए बनाने के लिए आपको किसी ना किसी भी ऐप का इस्तेमाल करना होगा तो आप PicsArt app का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक ही ऐप के अंदर बहुत सारे मनचाहे फीचर्स मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मनचाहा पोस्टर बना सकते हैं। और उसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके फैसिलिटी का उपयोग कर सकते हैं। आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं|
Raksha Bandhan poster कैसे बनाएं? :
Raksha Bandhan poster बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो कि नीचे दिए गए हैं ।इसके अलावा अगर आप स्टेप समझ नहीं आते हैं। तो आप वीडियो देखकर पोस्टर बना सकते हैं। वीडियो में आपको स्टेप बाय स्टेप सारी चीजें बताई गई है इस वीडियो को देखने के लिए आप नीचे दिए गए दिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Raksha Bandhan poster step
Step1:- आपको सबसे पहले picsArt app download करना होगा। अब इसे ओपन करें।
Step2:- आपको एक (+)का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और edit a photo के बटन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आप उस बैकग्राउंड को सेलेक्ट करिए जो आपने डाउनलोड किया है।
Step4:- आपको नीचे की तरफ add a photo का बटन दिखाई देगा। उस बटन पर क्लिक करके उस फोटो का चुनाव करें जो आप पोस्टर में लगाना चाहते हैं।

Step5:- photo फोटो कौन सेलेक्ट करने के बाद आपको उस फोटो के नीचे एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा रिमूव बैकग्राउंड उस पर क्लिक करके अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। बैकग्राउंड हटाने के बाद आप अब इस फोटो को जहां लगाना चाहते हैं वहां उस फोटो को लगा सकते हैं।

Step6:-अब आपको नीचे की तरफ एक text का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उस टैक्स के जरिए आप अपनी फोटो के साथ अपना नाम, पता, फोन नंबर या कुछ भी जानकारी जो आप देना चाहते हैं वह टेक्स्ट करके ऐड कर सकते हैं।
Step7:- इन स्टेप्स के जरिए आपका रक्षाबंधन पोस्टर बनकर तैयार हो गया है अब आप इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी यह पोस्टर आपको आपकी गैलरी में मिल जाएगा।

दोस्तों, मैंने आपको बहुत ही आसानी से बताए हैं जिसके सहायता से आप अपना रक्षबंधन का बहुत ही सुंदर सा पोस्टर बना सकते हैं।
Poster
Rhakchabandan