रविवार, सितम्बर 8, 2024

iPhone 15 series: आईफोन 15 में है ये फीचर जो कर देंगे सबको हैरान, कीमत उड़ाएंगे होश

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

एप्पल कंपनी ने अपने fans को शानदार खुशखबरी के साथ में बताया है कि जल्द ही नए मोबाइल की iPhone 15 series आने वाली है। अबकी बार आईफोन 15 सीरीज में बहुत सारे बदलाव मिलेंगे आईफोन 14 सीरीज की तुलना में और कुछ बड़े बदलाव के साथ में यह फोन मार्केट में धूम मचाने के लिए आने वाला है। आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 ulta शामिल है।

आपको बता दे की “आईफोन 14 सीरीज” में आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल था इसके ही सिमिलर 15 सीरीज में “iPhone 15 pro max” का नाम बदलकर iPhone 15 ulta रख दिया गया है।

- Advertisement -

iPhone 15 series में नया क्या हैं

एप्पल के नए मोबाइल सीरीज आईफोन 15 के लाइनअप में आपको पहले की तुलना में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा जैसे की:

Type-C Port: Apple iPhone 15 series में आईफोन 7 से लगातार आ रहा लाइटनिंग पोर्ट को हटाकर टाइप सी पोर्ट देखने को मिलेगा जिससे डाटा ट्रांसफर ज्यादा तेजी से हो पाएगा। साथ में चार्जिंग करने में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि Type-c चार्जर ज्यादा अच्छे माने जाते हैं लाइटनिंग पोर्ट के मुकाबले।

Display: आईफोन 15 सीरीज में powerficiency OLED Display है जो की आपकी बैटरी लाइफ और बैटरी बैकअप दोनों को बढ़ाएगी। और बताया जा रहा है कि हो सकता है 2200 Nits के साथ में यह डिस्प्ले आपको देखने को मिले जो की सबसे ज्यादा Nits वाली Mobile display होगी।

Mobile Body: अबकी बार आईफोन 15 सीरीज में सबसे टॉप वैरियंट आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 अल्ट्रा में टाइटेनियम बॉडी फ्रेम देखने को मिलेगा जिससे फोन की मजबूती बढ़ेगी।

Fast charging: आईफोन यूजर को सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि उनका फोन बहुत धीरे चार्ज होता है पहले लाइटनिंग पोर्ट के कारण फास्ट चार्जिंग देना मुश्किल था। अब टाइप सी पोर्ट की मदद से आईफोन 15 में आपको फास्ट चार्जर 35W fast charging तक देखने को मिलेगा।

iPhone 15 सीरीज की कीमत

आईफोन 14 के मुकाबले आईफोन 15 सीरीज के सभी मोबाइल पर लगभग 20% ज्यादा कीमतें होगी हम आपको बता दे की इस बार जो बदलाव हुए हैं। और मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम को देखते हुए एप्पल कंपनी को मोबाइल बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आईफोन 15 सीरीज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और साथ में दूसरा कारण यह भी है, कि इसमें कुछ फीचर्स और बढ़ाए गए हैं जो की मोबाइल की कीमत को भी इंक्रीज कर देते हैं।

- Advertisement -

iPhone 15 series price in India

Mobile nameprice in india
iPhone 15₹85900.00
iPhone 15 plus₹95900.00
iPhone 15 Pro₹139900.00
iPhone 15 ultra (iPhone 15 pro max)₹149900.00
iPhone 15 series price in India

आईफोन 15 सीरीज कब तक आएगा?

आईफोन 15 mobile सीरीज भारत में कब तक देखने को मिलेगी इसका जवाब अभी तक एप्पल कंपनी के द्वारा ऑफिशियल तौर पर नहीं दिया गया है लेकिन रूमर के अनुसार सितंबर के 4th week में आईफोन 15 सीरीज का लॉन्च इवेंट रखा जा सकता है जिसमें यह फोन भारत में लॉन्च होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?