गुरूवार, मई 2, 2024

Photo edit karne wala app/ best Photo Editing App 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे उस में स्वागत है यदि आप गूगल के ऊपर Photo edit karne wala app/ best photo editing app 2024 ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन photo edit karne wala app जिसकी सहायता से आप एक शानदार photo edit कर सकते है।

Photo edit karne wala app

दोस्त जब से social media पर फोटो और वीडियो अपलोड करने का ट्रेंड आया है तब से मार्केट में फोटो एडिट करने वाले ऐप ( photo edit karne Wale app) की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। क्योंकि आज के समय में सोशल मीडिया ना केवल मात्र मनोरंजन का साधन रह गया है अपितु यह है पैसे कमाने का भी अच्छा खासा साधन बन गया है ऐसे में यदि आपको photo edit करनी आती है तो आप हर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आजकल मार्केट में photo edit karne Wale बहुत सारे ऐप आ गए हैं जिसके सहायता से आप एक प्रोफेशनल की तरह फोटो एडिट कर सकते हैं। लेकिन यहां पर सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि इतने सारे photo edit karne Wale app होने के कारण बहुत सारे लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम photo edit karne के लिए कौन सा ऐप का इस्तेमाल करें और best photo editing app 2024 कोनसा हैं।

- Advertisement -

इसके साथ साथ दोस्तों यह भी आती है कि आजकल ज्यादातर photo edit karne Wale app पेड़ होने लगे हैं जिसके कारण बहुत सारे लोग इन फोटो एडिट करने वाले ऐप को ऑफ फोर्ड नहीं कर पाते तो कैसे पता लगाएं कि कौन सा एप्प ऐड है वह कौन सा ऐप फ्री है और कैसे हम फ्री में photo edit karne Wale app को Download करे।

दोस्तों आज आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर आया है । Mpowerglobal क्योंकि आज की पोस्ट में आपको ऐसे बेहतरीन photo edit karne Wale app के बारे में बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप photo edit कर सकते हैं। और इनको फ्री में डाउनलोड करने का तरीका भी बताने वाली हूं। और यह फोटो एडिटिंग एप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों के लिए होने वाले हैं।

Photo edit karne wala app/ best photo editing app 2024

दोस्तों बहुत सारे लोग फोटो एडिट करने के लिए अलग-अलग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि कोई मोबाइल पर करता है कोई लैपटॉप पर करता है तो iphone में करता है तो हम इन तीनों के बारे में अलग-अलग जानेंगे की कौन से फोन के लिए कौन सा ऐप बेहतरीन है।


Android me photo edit karne Wale app

सबसे पहले बात करें एंड्राइड मोबाइल की जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। एंड्राइड मोबाइल में फोटो एडिटिंग करने के लिए आप इन 7 Photo Editing app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • picsart
  • pixllab
  • canva
  • Photoshop express photo editor
  • Epik
  • photo editor polish
  • Photo lab picture editor art

(1)picsart ( Best photo edit karne wala app)

दोस्तों यदि आप सबसे खतरनाक फोटो एडिट करने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं तो आप picsart app का इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप के अंदर आपको फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसकी सहायता से आप एक नॉर्मल फोटो को भी हाई प्रोफाइल फोटो बना सकते हैं और एक शानदार फोटो एडिट कर सकते हैं। ज्यादतर यूट्यूबर या प्रोफेशनल फोटो एडिट करने वाले photo edit करने के लिए picsart app का इस्तेमाल करते हैं।

PicsArt app अंदर आपको फोटो एडिट करने के बहुत सारे फंक्शन मिलते हैं इसकी सहायता से आप उस फोटो के अंदर कोई भी टैक्स डाल सकते टैक्स डालने के लिए भी आपको अलग-अलग फोन अलग अलग कलर्स मिलते हैं। आप अपनी फोटो में ढेर सारी इफेक्ट्स लगा सकते हैं टिकट लगा सकते हैं और बहुत सारे फंक्शन आपको इस फोटो एडिट करने वाले ऐप ( photo edit karne Wale app)में मिल जाते हैं। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन वहां पर आपको इसका paid version मिलता है। इसलिए आप हमारे द्वारा दिए गए डाउनलोड बटन की सहायता से इसका फ्री वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।

- Advertisement -

(2) pixllab ( photo editing app 2024)

दोस्तों यदि दूसरे नंबर पर हम बात करें जिससे आप एक बढ़िया शानदार फोटो एडिट कर सके तो आप pixllab का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिक्स आर्ट के बाद में यदि किसी बेस्ट फोटो एडिट करने वाले ऐप के बारे में ज्यादातर बड़े-बड़े एडिटर यदि किसी आपका सुझाव देते हैं तो वह है pixllab । अधिकांश यूट्यूब पर अपने चैनल के थंबनेल को एडिट करने के लिए pixllabapp का इस्तेमाल करते हैं।

इससे की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड मल्टी कलर में बना सकते हैं अगर आपको उसके ऊपर कोई भी टेक्स्ट लिखना है तो आप एक बार में टेक्स्ट लिखकर उसको अलग अलग कलर दे सकते हैं इसके साथ-साथ आपको इसके अंदर बहुत सारे फंक्शन मिल जाते हैं जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो के अंदर चार चांद लगा सकते हैं उसके अंदर जान डाल सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं नहीं तो आप गूगल से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।

App namepixlllab
app size26mb
Downloader100m+
Downloadclick here
photo edit karne wala app
Photo edit karne Wale app

(3) Canva ( most useful photo edit karne Wale app)

दोस्ती यदि आप को एडिटिंग फील्ड में थोड़ी भी जानकारी है तो आपने कैनवा एप के बारे में जरूर सुना होगा। ज्यादातर शादी ब्याह यह किसी फंक्शन की या किसी भी हाई प्रोफाइल फोटो एडिट करने के लिए कैनवा ऐप का इस्तेमाल किया जाता है पहले कैमरा ऐप का इस्तेमाल सिर्फ लैपटॉप में किया जाता था लेकिन अब इसका मोबाइल वर्जन भी आ चुका है जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो के अंदर एक प्रोफेशनल की तरह और हाई क्वालिटी की फोटो एडिट कर सकते हैं।

इस ऐप की सहायता से आप फोटो की बहुत सारी डिजाइन जैसे कि गिफ्ट कार्ड, होली दिवाली, फेस्टिवल पोस्टर, इंस्टाग्राम स्टोरीज और सोशल मीडिया की किसी भी प्रकार की लेटेस्ट पोस्ट जैसे चाहे वैसे आप बना सकते हैं। आप किसी भी photo को cut, crop, edit, collage, effect आदि लगाकर बहुत सुंदर बना सकते हैं। ऐप के आज के समय में प्ले स्टोर पर 100 m से भी ज्यादा डाउनलोडर है।

App nameCanva
app size25mb
App Downloader100 M
Downloadclick here
photo edit karne wala best app

(4) photo shop express photo editor

दोस्तों आप इससे आपके नाम से ही पता लगा सकते हैं कि यह फोटो एडिट करने वाला ऐप है किस की सहायता से आप बहुत जल्दी और आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप से भी फोटो एडिट करना बहुत आसान है। इस ऐप के अंदर आपको Advance healing का ऑप्शन मिलता है जिसकी सहायता से आप यदि अपनी फोटो के अंदर कोई भी अनवांटेड चीज है उसे हटा सकते हैं। अगर आप अपनी फोटो के अंदर ब्लड वाला इफेक्ट करना चाहते हैं तो यहां पर आपको ब्लड वाला इफेक्ट भी मिल जाता है इसके साथ साथ अपनी फोटो में किसी ऑब्जेक्ट को हाईलाइट करने किसी unwanted things remove, caption, stickers, effect, remove noise अधिक ऑप्शन मिलता है दोस्तों इस ऐप की सहायता से आप बहुत आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं और एक लाजवाब आप फोटो एडिट कर सकते हैं इस ऐप के लिए हम कह सकते हैं कि best photo edit karne Wale app है।

App namephotos shop
app size73MB
app install10cr
Downloadclick here
photo edit karne wala app

(5)Epik (photo edit karne wala app)

दोस्तों Top 5 के अंदर लास्ट नंबर पर बात करें तो आप epik app का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना तो आसान है ही इस ऐप के मेन फंक्शन की बात करें तो इस ऐप के अंदर crop rotate mirror flip respective, जैसे फंक्शन देखने को मिल जाते हैं इसके साथ-साथ आपको perfect portraits जैसे कि retouch to remove blemishes natural face trendy makeup body paint hair colour highlight आदि ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। फोटो एडिट करने के बाद करें तो आपको trendy fax sticker text brush time draw steps for colour, आदि बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इस ऐप के अंदर आपको अपना पसंदीदा बैकग्राउंड क्रिएट करने के ऑल पेटर्न स्कूल जाते हैं तो दोस्तों आप ही आपकी सहायता से बढ़िया शानदार फोटो एडिट कर सकते हैं।

Photo edit karne Wala app
App nameEPIK
app size105 mb
Downloader50 m
Downloadclick here
photo edit karne Wale app

(6) photo editor polish(Free app for Android)

अगर आप एक फोटो एडिटिंग एप ढूंढ रहे हैं जिसके अंदर आप किसी भी फोटो का एक क्लिक में बैकग्राउंड रिमूव कर सके या फिर कोई भी अनवांटेड चीज आपकी फोटो के अंदर है जिसे आप हटा सके, कोई भी logo हटा सके या फिर अपनी फोटो के अंदर कलर ग्रेडिएंट्स कर सके, फिल्टर लगा सके, किसी चीज को ब्लर कर सके तो यह सिर्फ आप photo editor polish app में कर सकते हैं यह एक बिल्कुल फ्री फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर है। इस ऐप के अंदर आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं कलर फौंट्स भी मिल जाते हैं अगर आप अपनी फोटो के अंदर कोई स्टाइलिश टेक्स्ट लिखना चाहते हैं तो आपको 100 प्लस टेक्स्ट स्टाइलिश मिल जाते हैं। तो अगर आप अपनी फोटो को एक प्रोफेशनल फोटो बनाना चाहते हैं और एक प्रोफेशनल की तरफ फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो इस ऐप का जरूर इस्तेमाल करें।

free photo editng app

(7)Photot lab picture editor & ART

दोस्तों आजकल AI का जमाना आ गया है और आपने भी सोशल मीडिया पर कई AI फोटो एडिटिंग अच्छी होगी अगर आप भी अपनी फोटो से AI फोटो बनाना चाहते हैं, यह अपनी फोटो पर फ्रेम लगाना चाहते हैं अपने फोटो के अंदर कोई आर्टवर्क करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बड़ा ही काम का होने वाला है क्योंकि इसकी सहायता से आप अपनी फोटो के अंदर क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए अपनी फोटो को 3D इमेज के अंदर कन्वर्ट कर सकते हैं। इस ऐप के प्ले स्टोर पर 100+ downloader है और उसको 4.8 की रेटिंग मिली हुई है।

Photo edit karne Wale app For iPhone/ Apple

दोस्तों हम बात करते हैं iphone/Apple फोन के लिए photo editing apps के बारे में के बारे में। हमने जो बताए बताए थे वह कोई भी ऐप आईफोन में काम नहीं करता जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं फोन का अपना अलग app store होता है अगर आपको किसी ऐप को डाउनलोड करना होता है तो आप उसी एपिसोड की सहायता से कर सकते हैं। जहां पर आप normal app इस्तेमाल नहीं कर सकते। यदि आपके पास आईफोन है और आप आईफोन के लिए iphone photo edit karne Wala app ढूंढ रहे हैं तो यहां पर मैं आपको top 5 best iPhone photo edit karne wala app अरे मैं बताने वाली हूं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं।

  • 1.snapseed
  • 2 vsco
  • 3 Touch Retouch
  • 4 carbon
  • 5 Afterlight

1 snapseed ( photo editing app for iPhone)

दोस्तों यदि आप आईफोन के लिए professional quality वाली फोटो एडिट करना चाहते हैं तो आप snapseed app का इस्तेमाल कर सकते हैं यह ऐप गूगल के द्वारा बनाया गया है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इस ऐप के अंदर आपको फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारे फंक्शन मिलते हैं जैसे कि।

Key features:- 29 Tools and Filters, including: Healing, Brush, Structure, HDR, Perspective (see list below)All styles can be tweaked with fine, precise control

TOOLS, FILTERS AND FACE :- tune image, rotate, crop, perspective, white balance, vignteee, healing

Black & White – classic Black and White look straight out of the darkroom•

Frames – add frames with adjustable size• Double Exposure – blend two photos, choosing from blend modes that are inspired by shooting on film and by digital image processing•

Face Enhance – add focus to the eyes, add face-specific lighting, or smoothen skin

2. Vsco ( photo edit karne wala app)

दोस्तों यह बिल्कुल एक फ्री ऐप है इस ऐप की सहायता से आप आई फोन के अंदर एक बढ़िया शानदार एडिटिंग कर सकते हैं। इस ऐप के अंदर आप फोटो एडिटिंग के साथ साथ वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं। इस ऐप के अभी तक प्ले स्टोर पर 100m से भी ज्यादा डाउनलोडर है।

FREE PHOTO EDITOR

  • Take your photography to the next level with 15 free VSCO presets.•
  • Use editing tools like Contrast and Saturation to make your photos pop or use Grain and Fade to add texture and mimic analog film effects.•
  • Adjust or play around with your photo perspectives with Crop and Skew.•
  • Save and recreate your favorite edits with Recipes.• Easily apply presets and effects to your pictures.

ADVANCED PHOTO EDITING TOOLS•

  • Join VSCO Membership to access VSCO’s complete library of over 200+ presets.•
  • Try member-favorite preset AL3, part of our Artificial Light Series. Ideal for food and night photography, use AL3 to soften or boost the artificial light within your image.•
  • Recreate vintage film looks inspired by Kodak, Fuji, Agfa, and others with Film X.•
  • Use advanced photo editing tools like HSL and Dodge & Burn.•
  • Frame your images with a touch of color using Borders.

3. Touch Retouch

दोस्तो यदि आपक फोटोस के अंदर unwanted object बहुत ज्यादा है या फिर आप अपनी फोटो से ऐसे किसी ऑब्जेक्ट को हटाना चाहते हैं जो आपके काम का नहीं है तो आप Touch Retouch photo edit karne wala app का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी सहायता से आप किसी भी फोटो के अंदर अनवांटेड चीज को 1 मिनट में हटा सकते हैं । अनवांटेड चीज के साथ-साथ आप किसी भी पीपुल वायर आदि को बहुत आसानी से हटा सकते हैं आपकी सेहत के अंदर डुप्लीकेट क्लोन बना सकते हैं लेकिन यह एप्प पैड है इस ऐप की प्राइस 3.99$ हैं।

वैसे तो आपको बहुत सारे फोटो ऐप मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप किसी भी फोटो से unwanted object को रिमूव कर सकते हैं। लेकिन इस ऐप की सहायता से किसी भी फोटो से अनवांटेड एलिमेंट को रिमूव करना बहुत आसान है और बहुत सफाई से यह किसी भी वस्तु को हटाता है।

Photo edit karne wala app

4 carbon ( photo edit karne wala app)

दोस्तों जैसा इस ऐप का नाम है उसकी सहायता से आप ही है एक अनुमान लगा सकते हैं कि इस ऐप के सहायता से आप किस प्रकार के एडिटिंग कर सकते हैं इस ऐप की सहायता से आप एक क्लिक के अंदर अपनी फोटो के अंदर ब्लैक एंड वाइट स्टनिंग क्रिएट कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप black & white फिल्टर अपनी फोटो में लगा सकते हैं। इस ऐप के अंदर texture for creating vintage style, light leaks and broken effect stubble and artist colour effect editing tool for adjusting light. आदि प्रकार के ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं और इसके साथ-साथ इसकी सबसे खास बात यह है कि यह ऐप बिल्कुल फ्री है।

दोस्तों यदि आप एक ब्लैक एंड व्हाइट ब्यूटीफुल फोटो एडिट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक परफेक्ट ऐप है।

5 After light ( photo editing apps)

दोस्तों यदि आप एक ऐसा फोटो एडिट करने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं आईफोन के लिए जिसमें आपको एक ऐप के अंदर बहुत सारे फंक्शन मिल जाए मतलब एक ऐप के अंदर आपके सारे काम हो जाए तो आप After light app का इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप के अंदर आपको सभी प्रकार के फंक्शन मिल जाते हैं जिसे आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री ऐप है।

दोस्त इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारे फोटो एडिटिंग करने वाले फंक्शन मिलते हैं। और इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस ऐप के अंदर आपको विशेष रूप से फोटो को एडिट करने के लिए crop ,sharpness, color exploser ,3 d text, effect आदि फंक्शन मिल जाते हैं। इसके अलावा इस ऐप के अंदर आपको Advance healing colour effect आदि ऑप्शन मिल जाते हैं।

Final word for ( photo edit karne wala app

दोस्तों मार्केट के अंदर photo edit karne wala app बहुत सारे हैं इसके कारण बहुत सारे लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम कौन से ऐप का इस्तेमाल करें जिससे कम समय में हम अच्छी एडिटिंग कर सके और इसके साथ साथ में फोटो एडिट करने वाला ऐप( photo edit karne wala app) इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान हो हमें एक अर्थ के अंदर सारे फंक्शन मिल जाए तो आपके इस समस्या के समाधान के लिए आज की पोस्ट में मैंने आपको android/ iphone दोनों के लिए 5 best photo editing app जिनके सहायता से आप अपनी फोटो के अंदर जान डाल सकते हैं और यह है बेस्ट फोटो एडिट करने वाले ऐप हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo