मंगलवार, दिसम्बर 12, 2023

फोटो खींचकर आंसर कैसे पता करें।

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत आज की पोस्ट में हम आप सभी को बताएंगे कि आप किसी भी क्वेश्चन का फोटो खींचकर आंसर कैसे पता कर सकते हैं। Photo khinchkar answer kaise pata kare

फोटो खींचकर आंसर कैसे निकाले

दोस्तों यदि आप एक विद्यार्थी है तो आज की हमारी पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। दोस्तों जब भी हम पढ़ाई करते हैं तो पढ़ाई के दौरान हमें किसी ने किसी प्रकार की समस्या आती ही आती है। खासकर गणित विज्ञान के सवालों में। दोस्तों पहले जब भी हमें किसी भी प्रकार की समस्या आती थी तो हमें दूसरे व्यक्तियों को फोन करके उसका आंसर पूछना पड़ता था लेकिन आजकल टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा बढ़ गई है आप अपने मोबाइल से किसी भी क्वेश्चन का आंसर फोटो खींचकर निकाल सकते हैं और आज मैं आपको ऐसे ही एक बहुत ही शानदार और बेहतरीन ऐप के बारे में बताने वाली हूं जिसमें आप उस क्वेश्चन की फोटो खींच सकते हो और फोटो खींचते ही उस क्वेश्चन का आंसर आपके सामने आ जाएगा इसके साथ-साथ आपको एक बढ़िया व्हाट्सएप का नंबर भी बताने वाली हूं जहां पर आप फोटो खींचकर किसी भी क्वेश्चन का आंसर मात्र 2 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -

Photo khinchkar answer nikalne wala app

दोस्तों यहां पर मैं आपको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले दो ऐप के बारे में बता रही हूं जिन्हें प्रत्येक विद्यार्थी इस्तेमाल करता है क्योंकि इन app को इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इनएप की सहायता से आप किसी भी क्वेश्चन का आंसर फोटो खींचकर निकाल सकते हैं और इसके साथ-साथ आपको उन आंसर से संबंधित बहुत सारी टीचर के वीडियो भी मिल जाते हैं कि किस प्रकार से उस प्रश्न को हल किया गया है तो आपको बहुत आसानी से समझ में आ जाता है कि वह प्रश्न किस प्रकार से हल हुआ तो चलिए जानते हैं दोस्तों उन बेहतरीन ऐप के बारे में जिनसे आप फोटो खींचकर आंसर प्राप्त कर सकते हैं।

(1) brainly( math solver study app)

दोस्तों फोटो खींचकर answer प्राप्त करने वाला ऐप है brain li इस ऐप के द्वारा किसी भी questions की फोटो खींचकर उसका answer with solutions के साथ प्राप्त कर सकते हैं। यह सभी स्टूडेंट के लिए बहुत ही फायदेमंद का ऐप है दोस्तों इसे आप प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। वरना आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों प्ले स्टोर पर इसके कम से कम 100 मिलियन से भी ज्यादा downloaders है तो आप इस ऐप पर पूर्ण रुप से विश्वास भी कर सकते हैं।

दोस्तों इस ऐप के द्वारा आप मुख्य तक गणित के सभी प्रकार के सवालों चाहे वह integration, algebra, logritham, sin, cos आदि किसी भी प्रकार के क्वेश्चन क्यों ना हो उनका सभी का आंसर आप इस एप से निकाल सकते हैं।

Photo khinchkar answer batane wala app
photo khinchkar answer batane wale app

(2)Doughtnut ( answer batane wala app)

दोस्तों यदि हम दूसरे नंबर पर बात करें जिसे ज्यादातर विद्यार्थी फोटो खींचकर आंसर ढूंढने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो उस ऐप का नाम है। Doughtnut

- Advertisement -

दोस्तों आप भी इस ऐप को प्ले स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप इस ऐप की प्ले स्टोर पर रेटिंग देखे त इस ऐप को 50 m से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। उसका इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

आपको बस से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और इसके बाद में मोबाइल नंबर से इसके अंदर रजिस्ट्रेशन कर लेना है जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करते यहां पर आपको कैमरे का निशान दिखाई देता है आपको उस कैमरे के निशान पर क्लिक करना है। अब आपके पास दो ऑप्शन आएंगे या तो आप तुरंत कैमरे से फोटो खींच सकते हैं। कोई फोटो आपकी गैलरी के अंदर है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और फिर मात्र 2 मिनट में स्कैन करके आप उस क्वेश्चन का आंसर फोटो खींचकर आसानी से निकाल सकते है।

दोस्तों इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इससे आप न केवल गणित के बल्कि अन्य सभी विषयों के भी आंसर फोटो खींचकर निकाल सकते हैं।

  • Download play store app / download button
  • registration with phone number
  • Open app and search camera option
  • open camera and scan Questions
  • And get answer with solutions
Photo khinchkar utar batane wala app
photo khinchkar answer Dene wala app

whatsapp se nikale questions ka answer photo khinchkar

दोस्तों अब हम आपको एक ऐसा नंबर बताने वाले हैं। जिस नंबर पर आप फोटो भेज कर किसी भी questions का answer आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह नंबर प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए डाउटनट एप के द्वारा अभी हाल ही में चालू किया गया है। जिसमें स्टूडेंट इस नंबर पर किसी भी questions का फोटो खींचकर whatapp कर सकता है। और व्हाट्सएप करने के कुछ ही देर बाद में उस questions का answer with solutions के साथ आपके पास आ जाता है। आपको एक क्वेश्चन के बहुत सारे वीडियो भी मिल जाते हैं। जिससे प्रत्येक टीचर अलग-अलग तरीके से आपको आंसर समझाने का प्रयास करता है। तो अगर आप एक विद्यार्थी है तो आपको नंबर को अपने whatsapp में जरूर save करना चाहिए।

whatsapp special number:–

8400400400

Photo khinchkar answer batane wala app

Final word:–

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको दो ऐसे बेहतरीन ऐप के बारे में बताया है जिसकी सहायता से आप किसी भी क्वेश्चन का आंसर फोटो खींचकर निकाल सकते हैं प्रत्येक विद्यार्थी के लिए इन दोनों ऐप का होना बहुत जरूरी है अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या रहती है तो आपको मैंने एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया है जिसकी सहायता से भी आप किसी भी क्वेश्चन का फोटो खींचकर आंसर निकाल सकते हैं। दोस्त आपको हमारी है पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं।


Join My telegram

Join My Whatsapp

<
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?