2024 में भारत की टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ फाइनेंस कंपनियां :- दोस्तो क्या आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं यदि हां तो लोन लेने से पहले आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ लीजिए क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि भारत की टॉप 10 फाइनेंस कंपनी कौन सी है। (Which is the best finance company in India) अनीश की सुविधा उपलब्ध करवाती है ।सबसे सुरक्षित फाइनेंस कंपनी कौन सी है।, फाइनेंस कम्पनी की इंटरेस्ट रेट क्या है?भारत में कौन-कौन सी फाइनेंस कंपनियां लोन उपलब्ध करवाती है। किस प्रकार के लोन के लिए आपको कौन सी finance company से लोन लेना चाहिए। और भी इससे जुड़े तमाम सवाल और जवाब जो आज की पोस्ट में हम सांझा करने वाले हैं।
Finance company kya hai
फाइनेंस कम्पनी क्या है:- दोस्तो कितना ही अमीर आदमी क्यों ना हो उसे अपनी जिंदगी में कभी ना कभी किसी ने किसी कार्य के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में बहुत सारी कंपनियां होती है जो कुछ ब्याज दरों पर और निर्धारित समय के भीतर कुछ कागजात को जमा करके लोगों को लोन मुहैया करवाती है। यही कंपनियां finance company कहलाती है जो लोगों को लोन देती हो। भारत में अनेक ऐसी कंपनियां है। जो लोगो को लोन देती हैं।
Best Finance Companies in India list
S.N. | company name |
---|---|
1 | Bajaj Finance Ltd |
2 | Cholamandalam Investment & Finance Co. Ltd |
3 | Ebix Cash World Money India Ltd |
4 | LIC Housing Finance Ltd |
5 | Muthoot Finance Ltd |
6 | L&T Infrastructure Finance Co. Ltd |
7 | Housing Development Finance Corporation Ltd |
8 | Tata Capital Financial Service Ltd |
9 | Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd |
5 लक्षण जो किसी कंपनी को सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं
5 symptoms that make a company best :- best finance company या फिर कौन सी कंपनी से हमें लोन लेना चाहिए कि जाने से पहले उस कंपनी के बारे में आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए जो उस कंपनी को बेस्ट फाइनेंस कंपनी बनाती हो।
- किसी कंपनी से लोन लेने से पूर्व यह जान लेना चाहिए कि कितनी पुरानी है और कितने साल से लोन मुहैया करवा रही है कि जितनी पुरानी कंपनी होगी उतनी ही विश्वसनीय कंपनी होगी।
- Interest rate:- जिस फाइनेंस कंपनी की इंटरेस्ट रेट कम होगी वह एक बेस्ट कंपनी होगी।
- Security documents:- कई कंपनी ऐसी होती है जिनकी सिक्योरिटी डॉक्यूमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा होती है इसके कारण लोग लोन नहीं ले पाते तो जिस कंपनी की सिक्योरिटी डॉक्यूमेंट की डिमांड कम होती है वह बेस्ट होती है।
- time period:- एक निर्धारित समय होता है और उसी समय के अंदर लोन चुकाना पड़ता है तो जिसका लोन चुकाने का समय ज्यादा हो वह कंपनी बेस्ट होती है।
loan process:- कंपनी किसी भी लोन प्रक्रिया को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कर अपने कस्टमर को लोन उपलब्ध करवाई वहीं बेस्ट है।
Top 10 Best Finance Company in India
भारत की 10 बेस्ट फाइनेंस कंपनी:– भारत के अंदर एक ऐसी कंपनी है जो लोन उपलब्ध करवाती है लेकिन यहां पर हम नीचे 10 बेस्ट फाइनेंस कंपनी की बात कर रहे हैं। भारत की नंबर वन फाइनेंस कंपनियों के अंदर गिनी जाती हैं और जो शत प्रतिशत विश्वसनीय हैं। और उनकी इंटरेस्ट रेट भी कम हो।
Muthoot Finance company
muthoo finance company :- दोस्तों यदि आप gold loan लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए muthoo finance company इंडिया की नंबर वन बेस्ट फाइनेंस कंपनी है। गोल्ड लोन के मामले में यह बहुत ही विश्वसनीय कंपनी है। वैसे तो muthoo finance company मैं आपको कई प्रकार की सर्विस जैसे:- gold loan, housing finance, personal loan, insurance loan, money transfer आदी की सर्विस उपलब्ध करवाती है। लेकिन muthoo finance company सबसे ज्यादा gold loan के लिए प्रचलित है। हम इसके गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो वह भी बहुत इसके कारण लोग इसे बहुत अधिक पसंद करते हैं।
(Muthoot finance से गोल्ड लोन की संपूर्ण जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करे।)
Muthoot finance company kya hai :-हम बात करें मुथु फाइनेंस कंपनी के बारे में तो हम बताना चाहेंगे कि यह एक non banking finance company है। Muthoot finance company भारत की एक financial service provider कंपनी है। जिसका मुख्यालय केरला राज्य के कोच्चि शहर में स्थित है।
Bajaj Finance company
Bajaj finance company:- यदि आप किसी electronic समान जैसे:- mobile,laptop, इसी प्रकार के गैजेट्स बारे में सोच रहे हैं तो आपको बजाज फाइनेंस से लोन लेना चाहिए। मेरी राय में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के मामले में बजाज फाइनेंस indian number 1 finance company है। यह कंपनी अन्य सभी प्रकार के लोन उपलब्ध करवाती है। आप इससे अन्य प्रकार के ऋण भी ले सकते हैं।
अगर हम बात करें बजाज फाइनेंस लिमिटेड के बारे में इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। इसका मुख्यालय पुणे के अंदर है। और यह कंपनी अपने ग्राहकों को आसान किस्तों दरों पर उनकी जरूरतों के हिसाब से ऋण उपलब्ध करवाती है।
LIC housing Finance companies in India
LIC housing finance :- इंडिया में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो होम लोन मुहैया करवाती है इसके साथ साथ बहुत सारे बैंक भी ऐसे हैं जो लोन देते हैं जैसे कि Punjab National Bank housing finance company, SBI Bank, housing development finance company, Repco home finance, axix bank(axix bank se home loan kese le) आदि और भी बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो होम लोन प्रोवाइड करवाती है। यदि इनमें से सबसे अधिक होम लोन के लिए प्रचलित भारत की सबसे पसंदीदा और नंबर वन फाइनेंस कंपनी LIC housing finance limited है।
LIC housing finance limited की सबसे बड़ी होम लोन के लिए best finance company है। अगर इसकी स्थापना की बात करें तो इसकी स्थापना 19 जून 1989 थी और उसका मुख्यालय मुंबई के अंदर है। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को अपना घर खरीदने के लिए, घर की मरम्मत करवाने के लिए या फिर घर से संबंधित किसी भी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आसान किस्तों व निर्धारित ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाना है।
Housing development finance corporation limited or hdfc
HDFC finance limited कंपनी भी भारत की एक housing development finance corporation है कि आप सभी लोग नाम से समझ पा रहे हैं अगर आप , property loan, house loan चाहते हैं तो HDFC कंपनी बेस्ट फाइनेंस कंपनी है। HDFC बैंक अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार के product or service उपलब्ध करवाता है जैसे कि mortage, Life insurance ,general insurance, mutual funds. इस कंपनी की स्थापना की बात करें तो इस कंपनी की स्थापना 1977 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है।
Mahindra & Mahindra financial service ltd
यदि आप कोई भी व्हीकल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। आप इसके साथ साथी लोन लेना चाहते हैं तो आप Mahindra finance limited कंपनी से ले सकते हैं। महिंद्रा फाइनेंस सर्विस लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई में है। और इसकी स्थापना 1991 में हुई थी। यह कंपनी भारत के ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जिनको धन की आवश्यकता होती है। उन लोगो को निर्धारित ब्याज दरों में निश्चित समय के दौरान लोन देती है और उनकी जरूरत संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करती हैं।
Tata Capital Financial Service Ltd
TATA Capital Finance Service Ltd. एक लोन कंपनी है अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस कंपनी से लोन ले सकते हैं। यह आपको कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवा सकता है। आप इस कंपनी से 35 Lakh रुपए तक का पर्सनल लोन आराम से ले सकते हैं और इसके लोन की अवधि 6 साल की होती है।इसके अलावा टाटा कैपिटल अपने ग्राहकों को प्रि अप्रूव्ड इंस्टेंट लोन और इसके साथ उनकी जरूरत के हिसाब से भी उन्हें लोन प्रदान करता है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके इसकी प्रोसेसिंग में ज्यादा समय नहीं लगता। आप इंसटैंटली लोन ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको कोई छोटा पर्सनल लोन लेना हो तब भी आप इस कंपनी से ले सकते हैं।इसके लोन के ब्याज दर 10.99% है। हालांकि ब्याज की दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर भी तय की जाती है। टाटा कैपिटल कंपनी से लोन ले ने के लिए प्रोसेसिंग फीस भी लगती है,जो केवल 51 रुपए है। टाटा कैपिटल में आपको अलग-अलग तरह के लोन मिल जाते हैं,जैसे की ओवरड्राफ्ट लोन,मैरिज लॉन,मेडिकल लोन,शिक्षा के लिए पर्सनल लोन ट्रैवल लोन,होम रिनोवेशन लोन,सरकारी कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन,नौकरी पैसा कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन,डॉक्टर के लिए पर्सनल लोन,प्रिअप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन।
L&T Infrastructure Finance Co. Ltd
L&T Infrastructure Finance Co. Ltd कंपनी एक गैर बैंकिंग कंपनी है यह भी वित्तीय सेवई प्रदान करती है
एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड, एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, भारत में विभिन्न वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की प्रदान करती है। इसका संचालन रीटेल फाइनेंस, होलेसेल फाइनेंस, डीफोकस्ड बिजनेस, और अन्य सेगमेंट्स के माध्यम से होता है। यह कंपनी पहले एल एंड टी कैपिटल होल्डिंस लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी और 1994 में शामिल हुई थी, जो मुंबई, भारत में मुख्यालय है। एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंस लिमिटेड लार्सन एंड टब्रो लिमिटेड की एक सहायक कंपनी के रूप में संचालित होती है।
और यह कंपनी भी पर्सनल लोन की सर्विस प्रोवाइड करती है। अगर आप कोई छोटा राशि वाला लोन यानी की कम अमाउंट वाला लोन लेना चाहते हैं,तब आप इस कंपनी के बारे में सोच सकते हैं। इस कंपनी में आपको ₹7 लाख तक का लोन आराम से मिल जाता है और इसकी ब्याज की दर है 12% है और इसकी प्रोसेसिंग फीस भी बाकी कंपनी के मुकाबले कम है। आपको 50 हजार से 7 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है। वह भी 4 साल की अवधि के लिए आराम से ले सकते हैं।
Ebix Cash World Money India Ltd
Ebix Cash World Money India Ltd.
Cholamandalam Investment & Finance Co. Ltd
Cholamandalam Investment & Finance Co. Ltd कंपनी, भारत में स्थित एक प्रमुख बीमा कंपनी है जो विभिन्न बीमा उत्पादों की सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, और व्यापारिक बीमा जैसे विभिन्न विभागों में बीमा सेवाएं प्रदान करती है। अगर आप भी कोई कम प्रीमियम पर स्वास्थ्य बीमा या वाहन बीमा देख रहे हैं तो यह कंपनी आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकती है।क्योंकि यह आपको कम कीमत में आसानी से इंश्योरेंस उपलब्ध करवा देती है। और यह अपने कस्टमर के लिए 24/7 अवेलेबल रहती है। इसके अलावा अगर आपको अपने व्यापार से संबंधित इंश्योरेंस करना है,तो आपको वह सुविधा भी इस कंपनी में मिल जाएगी।