नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाली हूं कि आप अपने फोटो से दशहरे का पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Dashara poster kese bnaye
Dashara wishes poster kaise bnaye
दशहरे का त्यौहार हिंदू धर्म में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि भगवान राम ने इस दिन रावण को मारकर बुराई पर अच्छाई प्राप्त की थी इस कारण दशहरे के त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। दशहरे का त्यौहार ने केवल हिंदू धर्म में अपितु अनेक धर्मों में इसे मान्यता प्रदान की गई है ।और दशहरे का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है नवरात्रि के पहले 9 दिनों तक माता दुर्गा की पूजा की जाती है और जगह जगह पर रामलीला का कार्यक्रम भी होता है दसवें दिन दशहरे का त्यौहार मनाया जाता है रावण कुंभकरण मेघनाथ जो कि बुराई के प्रतीक है ।इनका पुतला बनाया जाता है और इनके पुतले को के साथ जलाया जाता है कि इस पुतले के साथ साथ हमारे अंदर की बुराइयां भी खत्म हो जाए। दशहरे का पर्व बनाने का एक मुख्य कारण यह भी माना जाता है कि इस दिन माता दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था। त्यौहार को इसलिए इस त्यौहार को विजयदशमी के रूप में भी मनाते हैं। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
दोस्तों आज की पोस्ट में आप सभी को यह बताने वाली हूं कि आप अपनी फोटो लगाकर दशहरे का पोस्टर कैसे बना सकते है।
dashare ( दशहरा पोस्टर कैसे बनाएं)
दोस्तों आज मैं आपको बहुत आसान तरीके से दशहरे का पोस्टर बनाना सिखाने वाली हूं कि आप मात्र 2 मिनट में कैसे अपने मोबाइल से दशहरे का पोस्टर तैयार कर सकते हैं।
background image:– दोस्तों दशहरे का पोस्टर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बैकग्राउंड इमेज की आवश्यकता होगी तो आपको यह खुद बनाने की जरूरत नहीं है आप इसे सीधा क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड कर लीजिए वहां पर आपको सर्च करना है दशहरे का पोस्टर तो आपके सामने बहुत सारे पोस्टर आ जाएंगे आप किसी ऐसे पोस्टर का चुनाव करें जिस में थोड़ी जगह खाली होता कि आप अपनी फोटो उसमें लगा सके।
picsart app :– दोस्तों वैसे तो मार्केट में फोटो एडिटिंग के लिए बहुत सारे ऐप है लेकिन आप पिक्स आर्ट ऐप का ही इस्तेमाल करें क्योंकि इसके अंदर आपको बैकग्राउंड रिमूव करने का और फोटो एडिटिंग करने का बहुत अच्छा ऑप्शन मिल जाता है इसे भी आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप से प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो आपको subcription से खरीदना पड़ता है।
अपनी फोटो लगाकर दशहरे का पोस्टर कैसे बनाएं?
- सबसे पहले PicsArt app को download करे। और mobile/ gmail से ragistration करे।
- अब आपको सबसे पहले प्लस का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और edit a photo के बटन पर क्लिक करें।
- अब उस दशहरे के पोस्टर बैकग्राउंड को सिलेक्ट करे जो आपने डाउनलोड किया है।
- आपको नीचे की तरफ add a photo का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। और अपनी फोटो को सिलेक्ट करे जो आप दशहरे के पोस्टर पर लगाना चाहते हैं।
- आप अपनी फोटो के नीचे बहुत सारे का बटन दिखाई देता है उससे आप अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं। Remove background का बटन भी दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।
- फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद में आप अपनी फोटो को एक corner में सेट करते जहां पर आपको खाली जगह दिखाई देती है।
- टेक्स्ट और स्टिकर के ऑप्शन भी दिखाई देते हैं इससे आप अपनी फोटो के अंदर स्टीकर लगा सकते हैं और चाहे तो अपना नाम फोन नंबर आदि भी लिख सकते हैं।
- आप अपने नाम को यहां पर एडिट भी कर सकते हैं नाम को एडिट करने के लिए उस नाम को सिलेक्ट करें फिर उसमें अपना पसंदीदा कलर फोंट स्टाइल 3D इफेक्ट दे सकते हैं।
- अब आप का पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है आप चाहे तो इसे गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।
आज हमने क्या सीखा:– दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आप सभी लोगों को दशहरे का पोस्टर बनाना सिखाया है। 2 मिनट में अपने मोबाइल की सहायता से दशहरे का पोस्टर बना सकते हैं। दोस्त मोबाइल से पोस्ट बनाना बहुत आसान होता है जिस पोस्टर के लिए आप बाजार में पैसे देते हैं उस पोस्टर को आप अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं। PicsArt App से दशहरे को पोस्टर बनाना बहुत आसान है। आप सभी को विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। Happy dashara, dshara poster kaise bnaye