शनिवार, अप्रैल 27, 2024

Nothing Phone 2: नथिंग फोन (2) में क्या है नथिंग फोन (1) से बेहतर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नथिंग मोबाइल बनाने वाले नई कंपनी जो कि काफी चर्चाओं में रहती है इसका दूसरा फोन नथिंग टू नाम से आया है और इससे पहले 2022 में पहला फोन नथिंग फोन वन NOTHING कंपनी द्वारा लांच किया गया था। जैसा कि आपको पता है कि Carl Pei नाम का व्यक्ति जो कि वनप्लस कंपनी का एंप्लोई रह चुका है उसने अपनी खुद की कंपनी “NOTHING” नाम से बनाई है। Nothing मोबाइल कंपनी का सीईओ CEO of Nothing खुद कार्ल पेई ही है।

NOTHING PHONE (2)

नथिंग फोन टू भारतीय मार्केट में लांच हुआ है और यह फोन नथिंग फोर वन का सक्सेसर है अभी यहां पर नथिंग फोन की इतनी पॉपुलर्टी देखते हुए इस फोन की भारी सेल हुई है। और इस फोन को कंपनी द्वारा nothing phone 1 से बेहतर बनाया गया हैं।

- Advertisement -

नथिंग फोन टू की डाइमेंशंस 162.1 x 76.4 x 8.6 mm (6.38 x 3.01 x 0.34 in) है। और इस फोन का वजन 201.2 g है।

नथिंग फोन दो में आपको मोबाइल का aluminum frame देखने को मिलता हैं, और Glass front (Gorilla Glass), glass back (Gorilla Glass), भी देखने को मिलता है जिससे डिस्प्ले की मजबूती आपको मिलेगी लेकिन गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन इस फोन के लिए अच्छा और जरूरी भी है।

नथिंग फोन 2 की डिजाइन

नथिंग फोन दो की डिजाइन दिखने में नथिंग फोन वन जैसी ही दिखती है जहां पर दोनों फोन का Front and Back लुक दोनो ही नथिंग phone (1) एक जैसा है। लेकिन back में हल्का सा 3डी crav देखने को मिलता है जो कि NOTHING PHONE (2) का बेहतर बैक लुक देता है। और इस मोबाइल में पुराने मोबाइल की तुलना में डिस्प्ले को हल्का सा बड़ा साइज किया गया है। नथिंग फोन दो 5G की डिस्प्ले साइज 6.7 इंच है।


Nothing phone 2

नथिंग फोन (2) 5G की डिस्प्ले

नथिंग फोन दो (NOTHING PHONE 2 5G) फोन की Full HD+ डिस्प्ले पैनल 6.7 inch साइज का Flexible OLED with LTPO हैं। जो एक बहुत बेहतर viewing एक्सपीरियंस देते हैं, इसमें बहुत एक्टिव रेड कलर आपको दिखाई देते हैं जैसे कि AMOLED डिस्पले पैनल के होते हैं।

नथिंग फोन (2) 5G की बैटरी

nothing phone 2 मोबाइल की बैटरी 4700mAh Li-ion साइज की है, और fast charger 45W type-c सपोर्ट करता है जिससे आसानी से जीरो से हंड्रेड परसेंट बैटरी चार्ज सिर्फ 55 मिनट में कर देता है यह कंपनी के अनुसार बताया गया है।

इसके साथ ही 15W wireless चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, नथिंग फोन दो वायरलेस चार्जर से 100% तक चार्ज होने में 130 min लेता है। और इस फोन में 5W reverse wireless charging support भी करता है।

- Advertisement -

NOTHING PHONE 2 network

नथिंग फोन दो में आपको ब्लूटूथ वाईफाई हॉटस्पॉट तथा 3G और 4G, 5G नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। नथिंग फोन दो मैं 5G network के 20 bands है जिससे आपको 5जी इंटरनेट का भरपूर मजा मिलने वाला है।

TechnologyGSME / 5G / HSPA / LT
2G नेटवर्क के बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 और SIM 2
3G नेटवर्क के बैंडHSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4G नेटवर्क के बैंड1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 12, 17, 18, 19, 20, 25, 26, 28, 30, 32, 34, 38, 39, 40, 41, 42, 48, 66, 71
5G नेटवर्क के बैंड1, 2, 3, 5, 7, 8, 12, 20, 25, 28, 30, 38, 40, 41, 66, 71, 75, 77, 78 SA/NSA
नेटवर्क स्पीडHSPA, LTE-A, 5G

NOTHING PHONE 2 कैमरा

इस फोन में dual rear (ड्यूल रीयर) कैमरा मिलता है जो दोनों लाइन से 50 50 मेगापिक्सल के हैं।

नथिंग फोन टू में आपको main कैमरा 50 MP f/1.9 काम मिलता है जो 24mm (wide) है और इस कैमरे का लेंस 1/1.56 inch , 1.0µm, PDAF, OIS हैं। और दूसरा कैमरा लेंस 50 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm, AF का है।

Front Camera: इस फोन में सेल्फी कैमरा यानी कि फ्रंट कैमरा 32 MP, f/2.5, (wide) इस्तेमाल हुआ है जिसके लेंस की साइज 1/2.74″, 0.8µm हैं। इससे 1080p के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं

NOTHING PHONE 2 परफॉर्मेंस

नथिंग फोन टू में आपको क्वालकॉम का Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलता है जो 4 nm पर है। और यह चिपसेट काफी पावरफुल चिपसेट है। और इसमें जीपीयू GPU Adreno 730 हैं। और सॉफ्टवेयर में ऑपरेटिंग सिस्टम आपको Android 13, Nothing OS 2 देखने को मिलेगा।

इस मोबाइल की परफॉर्मेंस पब्जी सीओडी बीएमआई जैसे गेम खेलने के लिए अच्छी है इसमें गेमिंग आसानी से की जा सकती है तो आप अगर गेम खेलना पसंद करते हैं तो इस मोबाइल पर आसानी से गेम खेल भी सकते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo