इन बीते पिछले दो महीना में बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जहां पर 6-7 महीना से बैंकिंग सेक्टर एकदम सुस्त पड़ा था वहीं पर अब बैंकिंग सेक्टर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे दिया है। कोविड के दौरान यह शेयर मात्र रुपए 37 पर ट्रेड कर रहा था। जो की फिलहाल में अब रुपए 150 पर ट्रेड कर रहा है।
Federal Bank Share Performance
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.82% की तेजी के साथ रुपए 147.20 पर बंद हुए थे। 3 महीने के दौरान इसने अपने निवेशक को लगभग 20% का रिटर्न दिया है। इसी के साथ 1 साल में 30% की तेजी आई है। कंपनी के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर रुपए 111 और ऊंचा स्तर ₹151.50 का है।
राकेश झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी
शेयर मार्केट के बादशाह कहे जाने वाले राकेश झुंझुनू वाले के पास फेडरल बैंक के 7 करोड़ से भी ज्यादा शेयर है। जो कि दक्षिण भारत बैंक के लगभग 3% से भी ज्यादा कि हिस्सेदारी है।
अडानी ग्रुप कंपनी का बड़ा फैसला, जिससे निवेशक हो सकते हैं मालामाल।
Join Stock market Group (शेयर मार्केट की ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
Federal Bank Share टारगेट
सुशील बगड़िया जोकि चॉइस ब्रोकरेज के कार्य करता है उनके मुताबिक वर्तमान के समय भी फेडरल बैंक के शेयर को आप खरीद सकते हैं। इन्होंने कहा है कि बैंकिंग सेक्टर में अभी भी तेजी देखने को बाकी है। फेडरल बैंक के शेयर के लिए इन्होंने टारगेट प्राइस रुपए 170 से 175 तय है।
Disclaimer:-
हमने आपको फेडरल बैंक के स्टॉक में निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। इसमें निवेश अपने जोखिम परी ही करें।