रविवार, सितम्बर 15, 2024

अपनी फोटो से दिवाली/Deepawali poster कैसे बनाएं।2023

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम बताएंगे कि आप अपनी फोटो से दीपावली /दिवाली पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Diwali poster and banner kaise banaye ।

Diwali poster and banner kaise banaye (सामान्य परिचय)

भारत त्योहारों का देश है, भारत में अनेक त्यौहार और पाव बनाए जाते हैं जिसमें से दीपावली व होली का त्योहार प्रमुख माना जाता है। दीपावली का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम अपने 14 वर्ष का वनवास पूर्ण करके अयोध्या लौटे थे इसी खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दीए जलाए थे और नृत्य गायन कर भगवान श्री राम का स्वागत किया था।

और तब से पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से प्रतिवर्ष दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है दीपावली के त्यौहार के दिन प्रत्येक घर में मिठाई बनती है माता लक्ष्मी का पूजन होता है। व माता लक्ष्मी की पूजन के बाद में सभी व्यक्ति एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं।

आज के समय में Diwali wishes करने के तरीके में काफी बदलाव आया है। लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई देना काफी पसंद करते हैं इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दिवाली स्टेटस लगाना, दिवाली पोस्टर बनाकर अपलोड करना काफी चर्चा में है।

आपने भी बहुत सारे लोगों को दिवाली के अवसर पर दिवाली के बैनर के साथ उनकी फोटो लगा हुआ बधाई पोस्ट देखा होगा और आपके मन में भी एक ख्याल आया होगा कि आखिर यह पोस्टर बनाते कैसे हैं अगर आप भी अपनी फोटो से दीपावली पोस्टर बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको deepawali poster kaise bnawaye से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं

तो दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाली हूं कि आप अपनी फोटो से दीपावली का पोस्टर या बैनर कैसे बना सकते हैं।

Deepawali poster kaise banaye

दिवाली पोस्टर एंड दीपावाली बैनर कैसे बनाएं?

दोस्तो दीपावली का पोस्टर और बैनर बनाना बहुत आसान है आप अपने मोबाइल की सहायता से मात्र 2 मिनिट में दीपावाली का पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। दीपावली का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो चीज अपने फोन के अंदर डाउनलोड करनी है।

Background images:– दोस्त दीपावली का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड करना है आप चाहे तो खुद भी अपना बैकग्राउंड इमेज बना सकते हैं लेकिन आपको नेट के ऊपर पहले से आपको बहुत सुंदर सुंदर बैकग्राउंड इमेज मिल जाएगी। आपको अपना क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है और वहां पर लिखना है, दीपावाली पोस्टर । और यहां से एक ऐसा deepawali background poster आपको डाउनलोड करना है जिस पर आप अपनी फोटो बहुत आराम से लगा सके।

दोस्तो यदि आप एक से बढ़कर एक दिवाली के background poster फ्री में download करना चाहते हैं। तो Download बटन पर क्लिक करें।

Deepawali banner kaise banaye

Photo editing app :– दोस्त बैकग्राउंड इमेज को आपकी अपनी फोटो को जोड़ने के लिए आपको एक ऐसे आपकी जरूरत पड़ेगी जिसमें आप बहुत आसानी से फोटो एडिटिंग कर सके। इसके लिए सबसे बेस्ट ऐप है picsart app।.PicsArt app आप playstore से download कर सकते है। इसके अलावा आप इसे google से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के अंदर आपको फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारे टूल मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपना deewali wishes poster बना सकते हैं।

Deepawali poster kaise bnate hai (दिवाली पोस्टर कैसे बनाएं)

diwali poster kaise banaye

इस प्रकार का दिवाली पोस्टर बनाने के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको PicsArt app open करना है। और (+) के बटन पर क्लिक करें।
  • अभी हम पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा। Edit a photo उस पर क्लिक करें और उस बैकग्राउंड इमेज को सिलेक्ट करें जो आपने डाउनलोड की है।
deepawali poster kaise banaye
deepawali poster kaise banaye
  • अब नीचे की तरफ आपको एक ऑप्शन और दिखाई देगा add a photo उस पर क्लिक करें और अपनी फोटो को सिलेक्ट करे जो आप दीपावली पोस्टर पर लगाना चाहते हैं।
  • अब निचे की तरफ आपको green colour मे remove bg का ऑप्शन दिखाई देगा इससे आप अपनी फोटो के पीछे जो बैकग्राउंड है उसको रिमूव कर सकते हैं।
  • बैकग्राउंड को रिमूव करने के बाद में आप अपनी फोटो को अपने पोस्टर पर जहां पर भी खाली स्पेस आपको दिखाई दे रहा है उस पर स्पेस में सेट करें।
diwali wishes poster kaise banaye
Diwali poster kaise banaye
  • अब अगर आप अपनी फोटो के अंदर कोई भी नाम, पता, फोन नंबर, या दिवाली से जुड़ा हुआ कोई भी मैसेज लिखना चाहते हैं तो आपको नीचे की तरफ text का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे टेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना मैसेज लिख सकते हैं।
Diwali poster kaise banaye
Diwali poster kaise banaye
  • अब आपका पोस्ट बनाकर तैयार हो चुका है ऊपर की तरफ आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आप अपने दिवाली पोस्टर को गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

आज हमने क्या सीखा:–

आज की पोस्ट में हमने सीखा है कि आप किस प्रकार से अपनी फोटो से दिवाली का बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। दोस्तो दिवाली का बधाई पोस्टर बनाना बहुत आसान है। आप मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल से picsart app का इस्तेमाल करते हुए एक प्रोफेशनल की तरह Diwali/Deepawali poster बना सकते हैं।

आप सभी को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो कमेंट में happy diwali लिखना ना भूले।


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

5 टिप्पणी

  1. आप समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों और देशवासियों को इस धनतेरस और दीपावली की दुबे परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं रंग खेले धूप निकले रंगों की बौछार हो ।।आप पर सदा यूं ही धन बरसे आपकी ना कभी हार हो।। आपका छोटा भाई प्रिंस दुबे दी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट