रविवार, सितम्बर 8, 2024

जल्द आ रहा है Bgmi 2.9 latest update, देखने को मिलेंगे यह कमाल के फीचर, यहां से करें अपडेट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

अगर आप भी Bgmi lover है तो यह आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही काम का होने वाला है क्योंकि जल्द ही bgmi (battel ground) का नया अपडेट BGMI 2.9 मार्केट में आने वाला है और इस बार के अपडेट में यूजर को कुछ खास फीचर मिलने वाले हैं जो यूजर को काफी पसंद आने वाले हैं।

बीजीएमआई भारत में खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय गेम है इस गेम के 100M से भीज्यादा Downloads है इस कारण बीजीएमआई(BGMI) को लेकर कंपनी अक्सर नए अपडेट निकलती रहती है ताकि वह यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बना सके और नए-नए एडवेंचर्स इसमें शामिल किया जा सके ।

- Advertisement -

BGMI 2.9 UPDATE के अंदर देखने को मिलेंगे यह धमाकेदार फीचर

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अभी भारत के अंदर BGMI का2.8 वजन चल रहा है। 2.8 के अंदर ZOMBIE EDGE THEME MODE देखने को मिले थे। लेकिन अभी जैसे कि सर्दियों और क्रिसमस डे आ रहे हैं तो इस बार 2.9 UPDATE को सर्दियों वह क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए FROZEN THEME MODE में बनाया गया है।

FROZEN KINGDM MODE:-

इस बार की बीजीएमआई की सबसे खास बात यह है कि इस बार BGMI के अंदर हमें FROZEN KINGDOM MODE देखने को मिलेगी। इस कारण BGMI 2.9 UPDATE को फ्रोजन किंगडम अपडेट भी कहा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार गेम में classic Erangel map के Saltebar लोकेशन पर आपको frozen Kingdom village मिलेगा। फ्रोजन किंगडम विलेज में आपको चारों ओर बर्फ से बना गांव दिखेगा और इसमें जगह-जगह पर क्रिसमस ट्री लगे होंगे जिस जिस से हमें गिफ्ट के रूप में “supplies in bgmi game” मिलेगी।

सबसे खास यह है कि इस गेम में फ्रोजन किंगडम में आपको एक snow ball gun 🔫 भी मिलेगी जिसकी मदद से आप यदि bgmi game enemy पर snow ball gun फायर करते हैं तो उसे गन से बर्फ के गोले निकलते हैं। जिससे ENEMY को कुछ समय के लिए fridge किया जा सकता है।

क्रिसमस ट्री के पास में आपको एक लकड़ी का बना हुआ घोड़ा भी देखने को मिलेगा जिसको आप और आपका एक bgmi teammate बैठकर चला सकते हैं। बीजीएमआई का 2.9 अपडेट में यह घोड़े का इंप्लीमेंट सबसे अलग है।

Catch Me Hide And Seek

Catch Me Hide And Seek से players अपनी Transformation skill को experience कर सकते हैं और उससे और भी interesting creation सकते हैं।

- Advertisement -

Bgmi 2.9 update short list

  • BGMI के 2.9 अपडेट में आपको FROZEN KINGDOM वाली थीम Erangel map में देखने के लिए मिलेगी
  • बीजीएमआई के इस नए अपडेट में Saltebar की जगह आपको एक Snowy village देखने को मिलेगा, जहां पर चारों ओर बर्फ ही बर्फ होगी
  • इस Snowy village में बीजीएमआई प्लेयर्स के लिए बहुत सारी loots (supplies) मिलेगी, यहां जगह-जगह पर आपको क्रिसमस ट्री भी देखने को मिलेंगे जहां पर आपको कुछ गिफ्ट्स के रूप में सप्लाईज मिलेगी
  • यह विलेज ईरंगल में Saltebar के पास, livik में आइसबर्ग के पास और वीकेंड में गौर रॉक के पास होगा
  • सनोवी विलेज में आपको एक नई बिल्डिंग मिलेगी जो है Lucky ICE TOWER, इस नई बिल्डिंग में आपको एक bell मिलेगी जिसको बजाते हैं तो आसमान में एक रात तोड़कर आता है और एक Drop box छोड़ जाता है यानी की Players Bell बजाके टावर में EXCLUSIVE LOOT SUMMON कर सकते हैं
  • SNOWY VILLAGE मैं हमें snow rail भी देखने के लिए मिलेगी जिससे हम जल्दी पुर विलेज में घूम सकते हैं
  • quick transportation के लिए एक two seat vehicle reindeer (घोड़ा) add कर दिया गया है इससे हम खुद को फाइट में engage होने से भी बच सकते हैं क्योंकि इसमें firearms restricted होते हैं
  • नए snowball blaster के भी नए functionalities है जब हम उसे बिल्डिंग में use करें तो वह हमें cover देने का काम करता है जब enemies पर use करते हैं तो वह उन्हें snowballs बना देता है ऐसी कोई अगर हम वॉटर सर्फेस पर उसे करें तो यह area को freeze कर देता है ताकि प्लेयर्स आराम से चल सके
  • इन सब features के अलावा bgmi 2.9 अपडेट में हमें और भी कई अपडेट्स देखने के लिए मिलेंगे जैसे की full auto mode attachment DMRs के लिए big emote selection, custom SFX garage mechanic नया victory celebration add कर दिया गया है

BGMI 2.9 कैसे Update करें

pubg गेम का लेटेस्ट वर्जन 2.9 अपडेट आ चुका है और सूत्रों के मुताबिक पता चला है, कि BGMI 2.9 frozen Kingdom update 7 दिसंबर तक आ सकता है हालांकि अभी तक क्रॉप्टन गेम कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई ।

Gamebattlegrounds mobile India
Apk versionbgmi v2.9 Frozen Kingdom mode
dgmi apk + OBBBGMI 2.9 update link
Confirm bgmi 2.9 release date15 December 2023


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?