शुक्रवार, मई 10, 2024

BSNL नंबर का कैसे पता लगाएं(bsnl number kaise pta kare)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है| आज का हमारा यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिन्होंने अभी हाल ही में bsnl की नई सिम ली है या फिर वह अपने बीएसएनल का नंबर भूल गए हैं और पता करना चाहते हैं कि उनकी सिम bsnl के नंबर क्या है दोस्तों यदि आप यह पता लगाना चाहते हैं कि आपकी बीएसएनएल bsnl सिम के नंबर क्या है और आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि bsnl ke number kaise pata kare. तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का होने वाला है क्योंकि यहां पर मैंने ऐसे पांच असरदार तरीके बताए हैं जिसके सहायता से आप 2 मिनट के अंदर अपनी बीएसएनल सिम के नंबर का का पता लगा सकते हैं| bsnl sim number kaise nikale.

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पूरे विश्व में टेलीकॉम सर्विस का इस्तेमाल कितना ज्यादा बढ़ गया है। इसके साथ ही हमारा भारत यह दुनिया का सबसे बड़ा telecom service का इस्तेमाल करने वाला देश बन चुका है। जहां हमारे भारत को एक तरफ डिजिटल बनाने मैं प्राइवेट कंपनियों का बहुत ज्यादा योगदान रहा है वहीं पर Bharat sanchar Nigam limited कभी भारत को डिजिटल बनाने में बड़ा योगदान रहा है।

- Advertisement -

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारा देश धीरे-धीरे डिजिटल इंडिया बनता जा रहा है। इस डिजिटल इंडिया बनाने में जितना प्राइवेट कंपनियां सहयोग करती है वहीं पर यह BSNL एक सरकारी कंपनी सभी प्राइवेट कंपनियों को बराबर की टक्कर दे रही है। अगर हम Bharat sanchar Nigam limited के रिचार्ज प्लान की बात करें तो अन्य कंपनियों के मुताबिक इस कंपनी का रिचार्ज प्लान बहुत ही ज्यादा सस्ता है, तथा बीएसएनल 4G नेटवर्क सुविधा भी प्रदान करता है।

BSNL सरकारी कंपनी होने के बावजूद भी प्राइवेट कंपनियों के टक्कर का बहुत ही बढ़िया टेलीकॉम सर्विस हमें प्रोवाइड करवाती है। जहां पर टेलीकॉम सर्विस कंपनियों के नाम पर खुश स्पेसिफिक कंपनियों के ही नाम सुनने को मिलते हैं वहीं पर बीएसएनएल भी उन कंपनियों में शामिल एक कंपनी है। यह बीएसएनएल कंपनी सभी कंपनियों को बराबर की टक्कर दे रही है।

BSNL Number कैसे पता करें।( bsnl number kaise nikale)

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को बताया कि बीएसएनल BSNL कंपनी भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड करती है। BSNL कंपनी का नेटवर्क भी 4जी की स्पीड देता है। आजकल बहुत सारे ऐसे उपभोक्ता ही है जो बीएसएनल कंपनी का इस्तेमाल अत्यधिक करने लग गए हैं तथा ब्रॉड बैंक के रूप में तो बीएसएनल कख ज्यादा इस्तेमाल होता है। बहुत सारी यूजर्स ऐसे हैं जो बीएसएनल सिम का इस्तेमाल करते हैं परंतु रिचार्ज खत्म हो जाने पर उन्हें अपने सिम के नंबर पता नहीं होते हैं। तो उन्हें काफी ज्यादा परेशानी आती है। परंतु अब मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाली हूं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने BSNL नंबर का आसानी से पता लगा सकते हैं। जो मैं आपको तरीके बता रही हूं आप उनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिनमें आप बिना रिचार्ज या ऐसा कहें कि आप का रिचार्ज खत्म हो जाने के बावजूद भी आप आसानी से अपने BSNL नंबर का पता लगा सकते हैं।


BSNL सिम के नंबर का पता लगाने के लिए बहुत ही ज्यादा आसान तरीके हैं। USSD Code के अलावा भी बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बीएसएनएल नंबर का पता लगा सकते हैं तथा एक बार बताएगी तभी को का इस्तेमाल करने के बाद आपको बार-बार बीएसएनल नंबर कैसे पता करें यह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारे द्वारा आपको बहुत ही ज्यादा आसान तरीके से बताया जा रहा है कि आप किस प्रकार BSNL number का पता कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि किन-किन तरीकों से बीएसएनएल नंबर का पता किया जा सकता है।

BSNL नंबर पता करने के आसान तरीके

BSNL Number का पता लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है तथा उसके काफी ज्यादा आसान तरीके हैं। हम आपको कई तरीके बता रहे हैं। आपको जो तरीका पसंद आए आप उनमें से कोई भी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(1)USSD Code द्वारा BSNL number कैसे पता करें।

ussd code किसी भी सिम के नंबर को पता करने का सबसे आसान तरीका होता है| ussd code की सहायता से एयरटेल जिओ बीएसएनल किसी भी सिम के नंबर को पता लगाया जा सकता है हर सिम के यूएसएसडी कोड अलग-अलग होते हैं अगर आप बीएसएनल के नंबर पता करना चाहते हैं तो आप *222?# का इस्तेमाल कर सकते हैं|

- Advertisement -
  • सबसे पहले फोन के ऑप्शन में जाए।
  • इस *222# USSD Code को डायल करना है।
  • डायल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर BSNL number आ जाएंगे।

(2)My BSNL App

दोस्तों बीएसएनल नंबर पता करने का यह सबसे आसान तरीका है आप BSNL number जानने के लिए my BSNL app का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप इस my BSNL app प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा हमने आपको लिंक भी दिया है आप उस लिंक पर क्लिक करके भी my BSNL app download कर सकते हैं।

  • नंबर का पता करने के लिए सबसे पहले आपको my BSNL app डाउनलोड करना होगा।
  • my BSNL app को ओपन करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब my profile के ऑप्शन में जाकर अपने नंबर देखें।

(3)अन्य मोबाइल फोन पर कॉल करके BSNL number ka pata Kare

अपने किसी भी मोबाइल सिम का नंबर पता करने का यह सबसे ज्यादा आसान तरीका है। कि आप किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करके अपने नंबर प्राप्त कर सकते हैं परंतु आपके पास उस समय रिचार्ज होना अनिवार्य है। यह तरीका तो बहुत सारे व्यक्तियों ने अपनाया भी है परंतु रिचार्ज ना होने की परिस्थिति में आप नंबर का कैसे पता करेंगे इसलिए आप बीएसएनल टॉकटाइम लोन लेकर कॉलिंग बैलेंस का व्यवस्था कर सकते हैं। BSNL talktime loan लेकर आप अपने घर के किसी भी व्यक्ति को मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपने मोबाइल नंबर आसानी से पता लगा सकते हैं।

(4)customer care number पर call करके BSNL number कैसे पता करें।

दोस्तों अगर आप अपने नंबर किसी भी कारणवश प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं तो आप customer care नंबर पर कॉल करके सीधा बीएसएनल नंबर को प्राप्त कर सकते हैं। कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार का रिचार्ज होना अनिवार्य नहीं है क्योंकि customer care number पूर्ण रूप से टॉक टाइम फ्री है।

कस्टमर केयर नंबर- (1503)/(1800-180-1503)

सबसे पहले आपको कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है।

अपनी भाषा का चयन करें।

अब आपके पास कुछ सुविधाएं के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे उसमें से ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए बताए गए बटन को दबाना है।

जब आपका कॉल ग्राहक सेवा अधिकारी से कनेक्ट हो जाए उस समय आप अधिकारी से अपने BSNL number प्राप्त कर सकते हैं।

ग्राहक सेवा अधिकारी नंबर बताने की परिस्थिति में आपसे आपकी आइडेंटी पूछेंगे आपको अपने आइडेंटी बतानी है।

आपकी पहचान सही रूप हो जाने के बाद ग्राहक सेवा अधिकारी आपको अपने बीएसएनल नंबर बता देंगे या फिर आपक एसएमएस के द्वारा अपने नंबर भेज दिए जाएंगे।

(5)SMS के द्वारा BSNL number कैसे प्राप्त करें।

SMS के द्वारा अपने बीएसएनल नंबर का पता करना बहुत ही ज्यादा आसान है। सबसे पहले बीएसएनल नंबर पता करने के लिए आप अपना message inbox open कर सकते हैं। क्योंकि रिचार्ज खत्म हो जाने पर कंपनी द्वारा आपको SMS किया जाता है। कंपनी अपने यूजर्स को समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं इसलिए SMS करते समय कंपनी द्वारा आपके मोबाइल नंबर भी उस में लिखे जाते हैं। खास तौर पर आपके मोबाइल फोन का रिचार्ज खत्म हो जाने पर कंपनी द्वारा SMS करते समय आपके नंबर वहां लिखे जाते हैं। इसलिए आप सबसे पहले और सबसे आसान तरीका SMS वाला अपना सकते हैं।

निष्कर्ष:- आर्टिकल में हमने आपको BSNL number कैसे पता करें। BSNL number पता करने के आसान तरीके क्या है। उनके बारे मैं बतायाा है। अगर आपको किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी चाहिए तो आप हम भी कमेंट कर सकतेे हैं हम आपके सभी सवालों का जब आप तुरंत देंगे। इसके अलावा आप हमारा whatsapp और telegram ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हैं


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo