नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों यदि आप एक jio user है तो यह आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही काम का होने वाला है क्योंकि हम आपको कैसे जियो रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप 24 दिन का अतिरिक्त रिचार्ज प्राप्त कर सकते हैं।
जब से भारत में jio अपनी आई है तब से जिओ ने अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों की बैंड बजा दी है और के बीच पॉपुलर रहने के लिए जिओ नए-नए प्लान लाती रहती है ऐसे में जिओ कंपनी ने अपने यूजर के लिए नए साल पर एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत वह अपने यूजर को 24 दिन का फ्री रिचार्ज और अन्य OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन देने वाली है।
24 दिन फ्री रिचार्ज प्लान कैसे करें
24 डे फ्री रिचार्ज प्लान करने के लिए आपको my jio app मैं लोगों करना होगा यहां पर आपको रिचार्ज प्लान के अंदर जाना होगा। Recharge plan मैं आपको 2999 का एक रिचार्ज प्लान दिखेगा जो एक वर्ष का है।
जब आप इस रिचार्ज प्लान को करते हैं तो इस रिचार्ज प्लान के साथ में आपको 24 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल जाती है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 2.5GB प्रतिदिन प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉल अनलिमिटेड मैसेज मिलते हैं इसके साथ ही यह रिचार्ज 365 दिन का है जिसमें आपको 24 दिन एक्स्ट्रा और मिल जाते हैं। अगर आप यह रिचार्ज करवाते हैं तो आपको प्रतिदिन ₹8 से कम में भी रिचार्ज मिलता है