सोमवार, अप्रैल 29, 2024

Threads ऐप कैसे डाउनलोड करें और कैसे अकाउंट बनाएं संपूर्ण जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

Threads (अभी हाल ही में मेटा के द्वारा ट्विटर को टक्कर देने के लिए अपना एक नया ऐप threads लॉन्च किया गया है और जिसके लॉन्च होते ही 55 मिलियन से अधिक यूज़र का आंकड़ा पार कर लिया है|

एलोन मस्क के द्वारा बनाए गए ट्विटर को टक्कर देने के लिए मार्केट में बहुत सारे ऐप आई लेकिन कोई ऐसा ऐप अभी तक नहीं आ पाया जो एलोन मस्क के ट्विटर को टक्कर दे सके इससे बीच में ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा के द्वारा अपना एक ऐप threads लॉन्च किया गया है| यह ट्विटर के समान ही कार्य करता है|

- Advertisement -

instragram threads एप क्या है?

threads app इंस्टाग्राम का दूसरा वर्जन है यह बिल्कुल ट्विटर की तरह बनाया गया है| जैसे आप इंस्टाग्राम के अंदर रिपोर्ट वीडियो को प्राथमिकता देते हैं लेकिन ट्विटर की भांति threads एप पर किसी भी टेक्स्ट या लिरिक्स को प्राथमिकता दी जाती है यहां पर आप किसी भी विषय से संबंधित अपनी राय लिखित में दे सकते हैं किसी भी विषय पर विशेष टिप्पणी कर सकते हैं जैसे आप ट्विटर के अंदर करते हैं| इसके साथ-साथ यहां पर आप 500 अक्षर तक कोई भी विषय पर पोस्ट लिख सकते हैं फोटोस डाल सकते हैं 5 मिनट तक का वीडियो पोस्ट कर सकते हैंइस ऐप के अंदर आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम से लिंक करके अपना अकाउंट बना सकते हैं|

threads app कैसे डाउनलोड करें/ threads app download

जबसे मार्केट में threads app की चर्चा शुरू हुई है लोगों ने गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया है कि मैं threads ऐप कैसे डाउनलोड करूं? threads app के अंदर अकाउंट कैसे बनाएं

threads app डाउनलोड करना और अकाउंट बनाना बहुत आसान है आपसे प्ले स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं नहीं तो आप हमारे द्वारा दिए गए डाउनलोड बटन से सीधा threads app को डाउनलोड कर सकते हैं|


threads app kaise download kare
threads app kaise download kare

threads app के अंदर अकाउंट कैसे बनाएं?

threads app के अंदर अकाउंट बनाना बहुत आसान है|

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है|
  • अब आप इसके अंदर अपनी इंस्टा आईडी से सीधा साइन अप कर सकते हैं|
  • यदि आपके पास नहीं है तो आप किसी भी ईमेल या फ़ोन नंबर की सहायता से इसके अंदर अकाउंट बना सकते हैं|
  • अकाउंट बनाने के लिए आपको इसके अंदर अपने जरूरी जानकारी जैसे कि अपना name,bio,discription भरने हैं और अपनी एक प्रोफाइल फोटो लगानी है|
  • इससे आपका अकाउंट threads app के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा|

अकाउंट बनने के बाद में आप किसी भी व्यक्ति को threads app पर फॉलो कर सकते हैं और अन्य व्यक्ति भी आपको threads app पर फॉलो कर सकते हैं|

difference between threads v/s twitter

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि threads app को twitter टक्कर देने के लिए मैदान में उतारा गया है इस कारण इसके अंदर threads app मैं आपको ट्विटर की बातें बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे|

- Advertisement -

ट्विटर के अंदर आपको किसी भी चीज को सर्च करने के लिए सर्च बर का ऑप्शन दिखाई देता है जहां पर आप किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक या किसी भी विषय से संबंधित टॉपिक को सर्च कर सकते हैं, लेकिन threads ऐप के अंदर अभी यह फंक्शन अभी उपलब्ध नहीं करवाया गया है|

twitter जहां आपको एक बार में 5 पोस्ट और 2.30 मिनट की वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है वहीं पर threads ऐप के अंदर आप एक बार में 10 मोस्ट और 5 मिनट तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं|

twitter को आप किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नहीं जुड़ सकते वहीं पर आप threads app को सीधाइंस्टाग्राम से लिंक करके अच्छे खासे फॉलो वर प्राप्त कर सकते हैं|

मैं थ्रेड ऐप कैसे डाउनलोड करूं/

आप प्ले स्टोर पर सर्च करना है threads वहां से आप सीधा इंस्टाग्राम के थ्रेड ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं|

मैं थ्रेड ऐप के अंदर अकाउंट कैसे बनाऊं?

threads के अंदर अकाउंट बनाना बहुत आसान है आप यहां पर सीधा अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन करके थ्रेड आपके अंदर अकाउंट बना सकते हैं नहीं तो आप create new अकाउंट पर क्लिक करके अपनी जानकारी भर के threads app के अंदर अकाउंट बना सकते हैं|

threads app के अंदर क्या होता है?

थ्रेड ऐप के अंदर आप किसी भी विषय से संबंधित अपनी राय प्रस्तुत कर सकते हैं किसी भी विषय पर टिप्पणी कर सकते हैं इसके साथ-साथ यहां पर आप फोटोस और वीडियोस अपलोड कर सकते हैं|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo