नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि आप अपनी पुरानी airtel 4G सिम को 5G में कैसे बदल सकते हैं।
दोस्तों जैसे जैसे समय बढ़ता जाता है वैसे वैसे समय के साथ मार्केट में नई नई तकनीकी आती रहती है और टेक्नोलॉजी को एक नए मुकाम पर ले जाती है। जंहा एक जमाने में हम 2G का इस्तेमाल करते थे वहीं अब 5G आ गया है। 5G के अंदर हमें बेहतरीन नेटवर्क / internet connection मिलना शुरू हो गया है। जिसके अंदर हमे 100mbps से भी ऊपर नेट स्पीड मिलती है।
लेकिन दोस्तों क्या आप अभी भी 4G करते हैं और आपने अभी तक अपनी सिम को 5G में अपग्रेड नहीं किया है। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम की है क्योंकि अगर आप एक airtel यूजर है। तो मैं आपको बताऊंगी कि आप अपनी 4G सिम को 5,G सिम में कैसे अपग्रेड कर सकते हैं।
2G,3G,4G,5G क्या होता है?
एयरटेल सिम को या फिर किसी भी सिम को 4G से 5G में अपग्रेड करने से पहले क्या आप यह जानना पसंद करेंगे। 2G ,3G 4G , 5G क्या होता है? जी आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड के ऊपर डिपेंड करता है कि आपका मोबाइल का डाटा किस गति से चल रहा है जैसे कि
2G :– जब शुरुआत में 2G आया था तब आपको 20 mbps की speed मिलती थी। जिसमे आप केवल blog, message ही पढ़ पाते थे। लेकिन video नही देख पाते थे।
3G :– 3G के अंदर आपको 50 mbps दी है जिसके कारण आप वीडियो देख पाते हैं लेकिन थोड़ा रुक रुक कर।
4G :– 4G के अंदर आपको 100 mbps की speed मिलती है। जहां आप बिना रुके वीडियो देख सकते हैं आराम से।
5G :– 5G अंदर आपको 100 से 150mbps की स्पीड मिलती है जिसे आप बेहतरीन इंटरनेट सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढे:– 4G को 5G में कैसे बदलें?
airtel 4G को 5G में बदलने से पहले जरूर करें अपने मोबाइल को चेक
दोस्तों यदि आप अपने एयरटेल सिम को 4G से 5G में बदलने के लिए जा रहे हैं उससे पहले आप अपने मोबाइल को एक बार जरूर चेक करें कि क्या आपका मोबाइल 5G को सपोर्ट करता है यदि आपका मोबाइल 5G support ही नहीं करेगा तो आपका 4G सिम 5G में बदलने का कोई फायदा नहीं होगा। दोस्तों यदि आपने अपना मोबाइल 2020 में यानी 2021 से पहले खरीदा है तो आपका मोबाइल 4G सपोर्ट नहीं करेगा क्योंकि उस समय केवल 4G स्पीड तक ही सपोर्ट करने वाले मोबाइल बनते थे इसके अलावा आप अपनी सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल 5G सपोर्टेड है या नहीं।
Check mobile 5G supported
- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग के अंदर जाए। और वहां पर सर्च करें mobile network
- अब यहां पर आपको उस सिम को सिलेक्ट करना है जिसको आप 5G में convert करना चाहते हैं।
- अब यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा। Prefered network उस पर क्लिक करें।
- अगर वन्हा पर आपको 5G दिखा रहा है तो आपका फ़ोन 5G support कर सकता है।


How to convert Airtel 4G to 5G ?
दोस्तो 4G सिम को 5G सिम में बदलने से पहले यह चेक करेगी कि आपकी सिम 5G को सपोर्ट करती है या नहीं अगर आपकी सिम 5G को सपोर्ट नहीं करती है तो आप किसी भी airtel shop पर जाकर नई सिम ले सकते हैं। या फिर एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नई सिम के लिए Apply कर सकते हैं। यह सिम आपके घर पर अगले दिन आ जाएगी।
sim आने के बाद में आपको सिम के पीछे एक 20 अंकों का नंबर दिया जाएगा जिसे आपको 121 पर टेक्स्ट मैसेज करना होगा। यह आपसे सिम नेटवर्क चेंज करने के लिए कहेगा अगर 1 घंटे के भीतर आपको नंबरों की पुष्टि करनी है इसके बाद में आपका 5G सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
फोन में 5G सिम एक्टिवेट होगी वैसे ही आपके फोन में तुरंत welcome to 5G internet का मेसेज आएगा और आप 5G का भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
5g मैं 5G नेटवर्क होना 4G
Mujhe Airtel SIM 5G Mein convert karvana hai
Abhi 5 g all India nhi aaya h lekin in future agar aapka phone 5 g support me h to aapke pas ek msg aayega usase aap convert kar skte ho