शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024

jio 5G phone कब आएगा/ इसकी कीमत क्या है? सम्पूर्ण जानकारी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है। आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि jio 5g भारत में कब आएगा। Jio 5g की कीमत क्या होगी। jio 5g कौन-कौन से फिचर देखने को मिलेंगे। Jio 5G launch date in India and price all information about jio 5G

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि दुनिया भर में सभी कंपनियां 5G सिम और 5G फोन लाने की तैयारी जोरों शोरों से कर रही है। सभी कंपनियां अपने 5G फोन और 5G नेटवर्क लेकर आ रही है। ऐसे में jio भी अपना 5G फोन लांच करने को जा रहा है। ऐसे में अगर आप भ एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो 5G सपोर्टेड हो तो आप नया फोन खरीदने से पहले jio 5g फोन के बारे मे जरूर जानले।

- Advertisement -

यह भी पढे:– अपनी 4G sim को 5G में कैसे बदलें

jio 5G launching date :–

मार्केट में जियो कंपनी आई है तब से जिओ कंपनी को काफी लोगों ने काफी पसंद किया है। इस कंपनी में अन्य कंपनियों के मुकाबले जो प्राइस लिस्ट रहती है चाहे वह फोन की हो, चाहें डाटा रिचार्ज की हो या सिम की हो। अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता रहता है। अन्य कंपनियों के फोन के मुकाबले ही इसमें फीचर मिलते हैं।इसके कारण जब 4G फोन आया था तब उसे काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया था। इसी पॉपुलर्टी के चलते अब कंपनी अपना 5G फोन लांच करने जा रही हैं। और तब से सभी लोगों के मन में यही सवाल है कि जिओ 5G फोन कब लॉन्च होगा।

तो दोस्तों अब हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि कंपनी के द्वारा अभी सिर्फ 5G फोन लाने की Anoucment की गई है कंपनी के द्वारा अभी कोई भी तारीख निश्चित नहीं की गई है कि इस तारीख को जिओ 5G फोन मार्केट में लॉन्च होगा। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के अंत में या नए साल की शुरुआत में jio 5G फोन भारत के मार्केट में जरूर आएगा।


jio 5G phone price :–

अगर हम जिओ 5G फोन की कीमत की बात करें तो अभी इसकी कोई भी निश्चित कीमत नहीं आई है लेकिन अनुमान तौर पर बात करें तो jio 5g फोन की कीमत लगभग ₹12000 हो सकती है। कंपनी के द्वारा ध्यान में रखते हुए जितना संभव हो सके उतनी कम कीमत में जिओ 5G फोन लॉन्च करने की बात कही गई है।

jio 5G phone feature/ function

jio 5g फोन के अंदर आपको स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाने वाली सारी function देखने को मिलेंगे जैसे कि snap dragon processor, 6.5 HD + IPS LCD ,13mp camera+ pragati os

processorsnapdragon
camera13mp
LCD6.5HD+IPS
ospragati
price12000 not sure
jio 5

jio 5G short review

jio phone 5G में आपको काफी अच्छे फीचर अपनी प्राइस के हिसाब से देखने को मिल रहे हैं। इसमें Snapdragon 450 का चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जो कि आज से 5 साल पुराना है। लेकिन इसमें जो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है उसके लिहाज से एक अच्छा सा चिपसेट साबित हो रहा है ।इसलिए आपको एक नॉर्मल और बेसिक काम के लिए अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी। जिओ 5G फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। जिससे आप अपनी फोटो खींच सकते हैं वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा जिसकी मदद से 5जी इंटरनेट पर आप high resolution में video call कर पाएंगे। इसमें एंड्राइड का लाइट वर्जन एंड्राइड को यानि प्रगति जिसे नाम दिया गया है ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है। जो कि काफी लाइटवेट है ।और फास्ट है हल्के हार्डवेयर पर भी यह अच्छे से काम कर लेता है इसलिए आपको मोबाइल हैंग होने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

- Advertisement -

लेकिन Jio 5G phone में आपको Bgmi जैसे गेम खेलने को नहीं मिलेंगे क्योंकि इस फोन में जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। वह ऑपरेटिंग सिस्टम लाइटवेट का होने के कारण bgmi game या इस प्रकार के अन्य गेम जो high resolution game होते हैं।उनको support नहीं करता।

Final word :–

दोस्तो आज की पोस्ट के अंदर मैंने आपको jio5g के बारे में कुछ सामान्य जानकारियां दी है। हमने आपको जिओ 5G के बारे में सारी चीजें बताइए। जिओ 5G की कीमत क्या है उसके अंदर आपको कौन कौन से फंक्शन मिलने वाले हैं। इसके आलावा आपको jio 5G से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में प्रश्न पूछ सकते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo