रविवार, सितम्बर 8, 2024

Amazon se paise kaise kamaye 2024 (10+ idea कैसे कमाओ अमेजॉन से पैसे)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

आप सभी लोगों का हमारी website visit करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आजकल हर कोई व्यक्ति घर बैठे पैसा कमाना चाहता है। आपको भी 2024 के नए तरीके जानने हैं Amazon se paise kaise kamaye तो आपको इस post मैं बना रहना होगा। आप सभी Amazon की सहायता से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आज Amazon दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर प्लेटफॉर्म बन चुका है जो अब स्टोर के अलावा और भी सर्विसेस प्रोवाइड करवाने लग गया हैं। जितनी भी सारी आज online shopping sites है वह सभी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में लगी हुई है। जिनमें सबसे लोकप्रिय तरीका Affiliate marketing है। यह सभी कंपनियां अपने ग्राहकों के संख्या को बढ़ाने के लिए Affiliate marketing की सहायता लेती है।

- Advertisement -

Amazon का Affiliate marketing के द्वारा घर बैठे काम करके पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका है। इसकी शुरुआत करने के लिए आपको tablet, laptop or computer इन सब की कोई भी जरूरत नहीं है आप सिर्फ अपने मोबाइल से भी शुरुआत कर सकते हैं। जब आप अपने बिजनेस को बढ़ा लेते हो तब आपको लैपटॉप कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे तो ऐमेज़ॉन से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं पर आज हम 2024 के नए तरीकों के बारे में बात करेंगे। जिन काम को करके आप महीनों का लाखों रुपए कमा सकते हैं। आइए जानते हैं Amazon se paise kaise kamaye 2024 के नए तरीके।

Amazon se paise kaise kamaye new tricks

आप भी Amazon से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। अमेजॉन के लिए आप onlinework करके पैसे कमा सकते हैं। आप घर बैठकर काम करके भी अमेजॉन से पैसे कमा सकते हैं। अमेजॉन अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए writers, craftsman, bloggers, youtubers या freelancers इन सभी पर निर्भर रहता है। आज हम आपको ऐसे 10 बेहतरीन तरीके बताएंगे जिससे आप ऐमेज़ॉन से पैसे कमा सकते हैं।

S.NOMONEY IDEAS
1Amazon influencer
2Amazon Merch
3Amazon Seller
4Products Delivered
5Amazon Handmade
6Affiliate Marketing
7Amazon Kindle
Direct Publishing
8Make a brand
9Sell a service
10Amazon Mechanical Turk
Money ideas for Amazon

1.Amazon influencer se paise kaise kamaye

यह एक प्रकार का Affiliate program है जो Amazon एसोसिएट से कुछ अलग है। Amazon influencer उत्पादों को सोशल मीडिया पर बढ़ावा देना का काम करते हैं। यदि आपके पास भी एक अच्छी वेबसाइट है, youtube चैनल है या और कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट है तो आपके लिए यह पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया हो सकता है। आप सबको Affiliate प्रोग्राम के दौरान प्रोडक्ट की लिंक प्रोवाइड कराई जाती है। अब आपको इस लिंक को अपनी वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होता है यदि आपके Fans इस product को आपकी लिंक के द्वारा खरीद लेते हैं तो उसके लिए आपको अच्छा खासा commission मिल जाता है। तो इस प्रकार से आप एक social influencer का काम करके अमेजॉन से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2. Merch का काम करके paise kaise kamaye

Amazon Merch के प्लेटफार्म के द्वारा आप अपनी डिजाइन की हुई T–shirt, Jeans, Shirt और बहुत अन्य सामान भी बेच सकते हैं। आपको अमेजॉन पर अपने सामान को बेचने के लिए एक भी रुपए का भुगतान नहीं करना होगा। Amazon मुद्रण, Packaging, Shipping और ग्राहक के समर्थन की जिम्मेदारी लेता है। यहां पर बस आपको अपना Account बनाना है, अपना एक डिजाइन बनाना है, रंग लिखना है और उसके बाद product का मूल्य निर्धारित करना है। आपके हर एक डिजाइन की रॉयल्टी मिलती है। आपने जो डिजाइन किया है वह लोगों को कितना पसंद आ रहा है और वह कितना ज्यादा बिकता है। इस समान को बेचने के लिए अमेजॉन पर कितना खर्च होता है। अगर आपका डिजाइन लोगों को पसंद आ जाता है अगर वह बहुत ज्यादा बिकता है तो आप इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं।

3. Amazon Seller

आप भी Amazon seller program को join करके अपने प्रोडक्ट और अन्य समान को ऑनलाइन बेच सकते हैं। इनमें खुदरा विक्रेता, कारीगर के द्वारा बनाई गई मूर्तियां, पेंटिंग और अन्य सामान को बेचा जाता है। इसको करने के लिए आपको अमेजॉन पर एक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। कारीगर यहां पर अपने बनाए हुए सामान को ऑनलाइन सेल कर सकता है। जो भी लोग अपने हाथ से बनाए हुए सामान को बेचने में interested होते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा पैसा कमाने का तरीका है।

अमेजॉन आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए और sell हो जाने पर उनमे से थोड़ा बहुत commission रखता है।

- Advertisement -

4. Products Delivered

Amazon company आज अपने खुद का transpot सिस्टम को मैनेज करता है। पर कुछ ऐसी भी जगह होती है जहां पर ऐमेज़ॉन को अलग-अलग कंपनियों से ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में अमेजॉन कंपनी अपने ग्राहकों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े इसलिए वह जल्द से जल्द सामान पहुंचाने वाली कुरियर कंपनियों को तलाश ता है। जिसमें डिलीवरी बहुत जल्द से जल्द अपने क्षेत्र में कर सके। यदि आप भी amazon के dealer बनने में सक्षम है तो आप इसमें पंजीकरण कर सकते हैं। अगर आप में इतनी क्षमता नहीं है इस काम को संभालने के लिए तो आप एक डिलीवरी boy का भी काम कर सकते हैं। डिलीवरी ब्वॉय का काम करने के लिए आप अपने घर के नजदीकी अमेजॉन ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं वहां से आपको सारी जानकारी मिल सकती है। यह काम करके भी आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे।

5. Amazon Handmade

इस पर आप अपने हाथ के द्वारा बनाए हुए कपड़े गहने और अन्य सामान को बेच सकते हैं। Amazon Handmade इसके लिए आपको एक कस्टम url प्रदान करता है। इसकी सहायता से आपके सभी ग्राहकों को आपकी दुकान ढूंढने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। Amazon हाथ के द्वारा बनाए हुए सम्मान को विक्रेता के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की कोशिश करता है और सस्ती बनाता है। आपको पेशेवर खाते को बनाने के लिए हर महीने $ 40 का भुगतान करना ही होगा। अगर आप एक हस्तनिर्मित विक्रेता है तो आपके लिए यह शुल्क बिल्कुल माफ है बस आपको अपने बिक्री मूल्य पर 15% Referal शुल्क का भुगतान करना होगा।

6. Amazon Affiliate Program se paise kaise kamaye

इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले amezon affiliate प्रोग्राम में join होना होगा। अब आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा। अब अमेजॉन में जितने भी प्रोडक्ट है उनमें से कुछ प्रोडक्ट को चुनकर आपको अपने यूट्यूब channel or social media अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा इन प्रोडक्ट का प्रचार करना होगा। जब भी कोई ग्राहक आपके link से समान को खरीद लेता है तो आपको हर एक खरीद पर commission मिलता जाता है। आपको हर एक प्रोडक्ट का 20% commission मिलता है ।

Amazon आज विश्व के 11 देशों में Affiliate प्रोग्राम को चलाता है। आप अपनी वेबसाइट, youtube channel or अपने social media accounts के दर्शकों के अनुसार , दो या दो से अधिक देशों के लिए इस कार्य मैं join हो सकते हो। अब इन सब को करने के लिए आपको Affiliate मैं अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको हर एक प्रोडक्ट का अलग-अलग link प्रदान कराया जाएगा। अब आप अपनी तरीकों को अपनाकर इससे ज्यादा से ज्यादा promote कर सकते हैं।

7. Amazon Kindle Direct Publishing

इस कार्य के तहत आप अपनी लिखी हुई किताब को 5 मिनट से भी कम समय में publish कर सकते हैं। आप की यह लिखी हुई किताब आप online publish कर सकते है। उसके बाद आप की लिखी हुई किताब अमेजॉन पर 48 घंटे के अंदर अंदर Amazon पर बिकने के लिए तैयार हो जाएगी। किताबों की कुछ लोकप्रिय श्रेणियां जोकि KDP का प्रयोग करके प्रकाशित होती है जैसे कि कॉमिक्स,उपन्यास, एक्शन, नॉनफिक्शन आदि। यहां पर आप अपने अनुसार अपनी लिखी हुई पुस्तक का मूल्य निर्धारित कर सकते हैं। ऐमेज़ॉन आपकी किताब को बेचकर आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देता है।

8. Make a Brand

इस काम को करने के लिए आपको सबसे पहले अपना खुद का एक brand बनाना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले एक प्रोडक्ट का चयन करना है और उसे खरीद लेना है। अब आपको उस प्रोडक्ट की नई पैकिंग करनी होगी। आपको उस पैकिंग पर अपना logo और नाम उस पर डाल देना होगा। अब आपका प्रोडक्ट बेचने के लिए तैयार हो चुका है अब आप इसको अमेजॉन पर सेल कर सकते हैं। आपने यह एक खुद का brand बनाया है। अब यह product आपके नियंत्रण में है अब आप अपने अनुसार इस समान का मूल्य निर्धारित कर सकते हैं।

अब आपको amazon पर brand रजिस्ट्री के लिए आवेदन करना होगा जिससे यह साबित हो सके यह कोई नकली product नहीं है। अगर आपने एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया है जो ओर किसी के पास भी नहीं है तो आपके प्रोडक्ट का मूल्य ओर भी बढ़ जाती है। अब आप यह काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

9. Sell a service का काम करके पैसे कैसे कमाए

आपके पास अगर एक अच्छी सर्विस है तो आप अमेजॉन से महीनों का लाखों रुपए कमा सकते हैं। ऐमेज़ॉन आपको अपने ग्राहकों से जोड़ने के लिए आपकी सहायता करेगा चाहे वह एक शिक्षक हो या चाहे वह एक डिजिटल मार्केटर हो। आप ऐमेज़ॉन कि इस सर्विस के साथ व्यावसायिक सेवाएं भी बेच सकते हैं। ऐमेज़ॉन का कमीशन इस बात पर निर्धारित करता है कि आप अपने ग्राहकों को क्या सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यदि आप अपने वेबसाइट के विज्ञापन को बनाने में असमर्थ है तो ऐमेज़ॉन भी इसमें आपकी सहायता कर सकता है।

10. Amazon Mechnical Turk

यह भी एक Freelancer website है amazon की जहां पर आपको छोटे से लेकर बड़े काम मिलते हैं बिजनेस से संबंधित। यहां पर आपको ऑनलाइन सर्वे करना, Tasks को कंप्लीट करना आदि कार्य संभालने को दिए जाते हैं। यह Amazon Mechnical Turk का कार्य उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है जो लोग खुद का कोई ब्रांड नहीं बनाना चाहते। आप इस काम को करके पैसा कमा सकते हैं जोकि ऐमेज़ॉन के कुछ शुरुआती काम में एक सरल काम है।

तो आप आज Amazon se paise kaise kamaye 2024 के नए तरीकों को जान ही गए होंगे। जिसमें आपने आज बहुत कुछ सीखा है। अगर आप इन तरीकों को अपनाते हो तो आप महीनों का लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं। यह आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा मौका है। हमको विश्वास है आज आपको amazon से पैसे कमाने का तरीका आ गया होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?