रविवार, मई 5, 2024

Explurger se paise kaise kamaye :2024 ,Best Easy Methods

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट mpowerglobal मे। अगर आप सब भी Explurger se paise kaise Kamaye ढूंढते ढूंढते यहां पर पहुंचे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे 6 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप Explurger App पर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

- Advertisement -

आजकल हर दिन एक नया social media App Launch हो ही जाता है। पर उनमें से बहुत सारे ऐसे होते हैं जो एकदम fake होते है या privacy leak करते हैं। अगर आप भी भारत का trustable social media App देख रहे हैं, जहां पर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सके तो आप एकदम सही जगह आए हैं। हाल ही में bollywood star sonu sood ने अपने खुद का एक Social media App launch कर दिया है। इस एप्लीकेशन का नाम Explurger है।

इस App को SonuSood ने अपने दोस्त jitin bhatia के साथ लांच किया था।

Explurger App हाल ही में लॉन्च हुआ एप्लीकेशन है। अभी लोगों को इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। नया एप्लीकेशन होने के कारण लोगों को यह नहीं पता है Explurger App क्या है, Explurger se paise kaise kamaye इत्यादि


अगर आप भी यह जानना चाहते हैं Explurger App क्या है, Explurger App मे पैसे कैसे कमाए तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज के पोस्ट के माध्यम से हम Explurger App के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Explurger App Kya Hai (Explurger App क्या है)

Explurger App एक Social Media Application Made in India App है। यह App Artifical Intelligence के आधार पर कार्य करता है।

इस एप्लीकेशन मे Social media के काम जैसे फोटो वीडियो अपलोड करना तो कर ही सकते हैं इसके अतिरिक्त इस एप्लीकेशन को बनाते वक्त traveling को भी ध्यान में रखा हुआ है। यह खास फीचर आपको और कोई एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलता है। यह App आपकी हर एक Travel को ध्यान में रखता है। आप चाहे कोई विदेश जाओ, महाद्वीप जाओ या आप चाहे अपने देश में ही घूमो यह आपकी हर एक यात्रा की गणना करता है। इतना ही नहीं बल्कि आप जहां भी जाते हैं वहां के आसपास के लोगों की लिस्ट आपको तुरंत दे देता है जिसने भी आपको फॉलो किया है।

- Advertisement -

Explurger App Full Review

App NameExplurger
CategoryA Social media App
TaglineA New Age Social media Application
Total Downloader1M +
Total Reviews8000+
Rating4.4
CountryIndia
HeadquarterNew Delhi
Total Funding$ 1Million Approx
CEOJitin Bhatia
explurger app full review

Explurger App मे अपना Account कैसे बनाए।

Explurger App पर अगर आपको भी अपना अकाउंट बनाना है तो सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए steps को follow करके आप बहुत आसानी से यहां पर अपना अकाउंट बना पाएंगे।

1. सबसे पहले आपको Explurger App Open कर लेना है फिर Sign पर click करना है

जब भी कोई व्यक्ति Explurger App को Open करेगा तो उसे कुछ ऐसा interface देखने को मिलेगा।

अगर आप पहले से ही इसके यूजर है तो आपको login पर click करके अपने अकाउंट को ओपन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप भी उनमें से शामिल है जिसका कोई भी अकाउंट नहीं है और वह एक नए यूजर हैं तो आपको यहां पर login पर नहीं बल्कि नीचे Sign up पर क्लिक करना है। Sign up का option आपको Don’t have an account के पास देखने को मिल जाएगा।

2. अब Mobile Number या Email I’d भरे

Sign up के option पर click कर देने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा interface open हो जाएगा।

अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे एक Mobile number or दूसरा उस email I’d। अगर आपके पास email I’d है है तो आपको Email id पर क्लिक कर देना है। पर आप अपनी Email I’d नहीं देना चाहते हैं तो आपको यहां पर mobile number वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अगर आप Email id से फिर से करना चाहते हैं तो email id क्यों फैशन पर क्लिक कर देने के बाद आपको अपनी Email id चुन लेनी है जिस पर भी आप अपना Account बनाना चाहते हैं । और नीचे next के बटन पर क्लिक कर देना है।

Explurger App मे Account कैसे बनाएं

अगर आप अपने मोबाइल नंबर से verify करवाना है तो Mobile Number डालकर नीचे Next के Option पर क्लिक कर देना।

3. अपना नाम ( Name) Fill करे

अगर आपने Mobile Number या Email id की जानकारी दे दी है तो आपको अब यहां पर अपना नाम बताना होगा। आप यहां पर अपने real name भी बता सकते हैं या आप अपने किसी और नाम से भी यहां पर अकाउंट बना सकते हैं। यहां पर निर्भर करता है कि आप किस नाम से बनाते हैं। आप जो भी नाम इसमें लिखोगे वही नाम आपकी प्रोफाइल मे show होगा। इसलिए आपको यहां पर अच्छा सा नाम रख लेना है। नाम लिख देने के बाद आपको next पर click कर देना है।

4. Choose A Strong Password ( आपको एक Strong Password create करना है)

नाम की जानकारी देने के बाद में आपके सामने अब एक ऐसी स्क्रीन ओपन हो जाएगी।

अब आपको यहां पर अपने हिसाब से एक मुश्किल सा पासवर्ड बना लेना है जो कि हर कोई ओपन ना कर सके। यह पासवर्ड आपको letters or number को मिक्स (mix) करके बनाना है जिससे एक दम strong बन सके। पासवर्ड को चुनने के बाद आपको नीचे फिर से next पर क्लिक कर देना होगा।

5. Other Information Fill करे

अब आपका यहां पर लगभग सब कुछ कंप्लीट हो चुका है। 1-2 step मे आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। अब इस step मैं आपको यहां पर कुछ जानकारी पूछी जाएगी जिसको आपको यहां पर fill कर देना है। यहां पर आपसे आपकी date of birth, gender or country पूछेगा जिससे आपको भर देना है। इसमें आपको सब कुछ सही भरना है।

6. Fill OTP

अब इस आखिरी स्टेप में आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई कर लेना है। अगर आपने शुरुआत में Mobile Number जगह Email I’d को चुना था तो आपके Email I’d पर OTP आएगा। उसे OTP की जगह डाल कर Verify कर लेना है। OTP डालकर आपको नीचे next पर क्लिक कर देना है।

अब आपका यहां पर अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा

Explurger App को Use करने का क्या फायदा है

इस App मे ऐसा क्या है जो हमें इसे इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें ऐसा क्या है जो इसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम से भी अलग खास बनाता है। जो Explurger App हमें देता है वह विदेशी कंपनी क्यों नहीं दे सकती है।

  1. Explurger App मैं आप जितना ज्यादा समय व्यतीत करेंगे यह आपको उतने ही ज्यादा Rewards देता है।
  2. इसमें सबसे खास बात यह है की Verify users को ब्लू टिक (blue tick) दिया जाता है। जो भी वेरीफाई user होगा उसके पास ब्लूटिक अवश्य होगा।
  3. Explurger App आने वाले समय में आपके द्वारा डाली हुई पोस्ट, page को भी Monotize कर देगा।
  4. यह एक new Social media App है आपको यहां पर अपने followers बढ़ाने मे ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। यह आगे जाकर Facebook को भी पीछे छोड़ देगा।
  5. यह App आपकी हर एक यात्रा की गणना रखता है।
  6. अगर आप विदेश घूमने जाते हो तो आसपास के लोगों की यह आपको लिस्ट तुरंत प्रदान कर देता जितने भी आपको follow किया है।

Explurger App के Features

अब Explurger App के कुछ नए फीचर्स के बारे में जानते हैं, जो इसे सबसे खास बना देता है अन्य Social media App से।

Complete Travelogue

जब भी आप कभी विदेश जाते हैं तो आप किसी लोकेशन को अपने Map में जरूर search करते होंगे पर वहां पर आपका data कुछ समय तक ही रहता है। पर complete travelogue के features से वह data permanent save हो जाता है। यह डाटा को आप किसी भी समय निकाल सकते हो। आप जो भी जगह जाते हैं वह आपके हर एक डाटा को सेव करता जाता है। आप 2 या 5 साल में दोबारा उस जगह जाते हैं तो यह आपको बता देता है कि आप उस जगह पहले आ चुके हैं। और आप किस स्थान पर रुके थे कि आपको वह भी बता देता हूं। आप कहां कहाँ पर गए थे यह सब कुछ data save रखता है।

Bucket List

Explurger App का Bucket list बहुत ही खास feature है। इसका इस्तेमाल आप यात्रा करते समय कर सकते हैं। यह Feature आपका Map जैसे काम करती है। इसमें आप अपनी current location से आपकी Destination ( आपकी यात्रा वाली जगह तक का) रास्ता दिखाती है। आप यहां पर अपनी loction को अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं। अगर आप यात्रा करते समय रास्ता भटक जाते हैं या कोई गलत रास्ता पकड़ लेते हैं तो यह आपको तुरंत warning ⚠⚠ भी दे देता है। यह आपके maps से भी अच्छा काम करती है।

Future Travel Plans

अगर आपको भी कहीं पर घूमने जाना है और आपको वहां के बारे में कुछ नहीं पता है और आपको सुझाव देने वाला भी कोई नहीं है तो Future Travel plan आपके लिए best option हो सकता है। अगर आपका कोई plan बन जाता है भविष्य में घूमने का तो आपको Explurger App मे Future Travel plan के section मे Add करना होगा आप जहाँ भी जा रहे हैं। अब यहां पर बहुत सारे लोग आपको सुझाव देते हैं और आपको Tips बताते हैं जो आपके काम आ सकती है जिस यात्रा पर आप जा रहे हैं।

Spread

यह भी एक बहुत खास फीचर है Explurger App का इसके इस्तेमाल से आप Explurger App पर जितने भी फोटो, वीडियो share हुई है आप उन सब को अन्य सोशल मीडिया ऐप पर Share कर पाएँगे।

Kudos

जैसे आपको बहुत सारे अन्य सोशल मीडिया एप पर like का बटन दिखता है उसी प्रकार यहां पर like की जगह kudos दिया जाता है। Like का दूसरा नाम ही यहां पर kudos रखा गया है। Kudos एक प्रकार से आप इसे Explurger App का like Symbol कह सकते हैं। यह Explurger App का like button ही है। आपको जितने भी अन्य सोशल मीडिया app पर एक बार लाइक करने का ऑप्शन मिलता है किसी भी व्यक्ति को। पर आप यहां पर किसी भी व्यक्ति को 3 kudos दे सकते है यानी आप एक व्यक्ति की photo या video को 3 बार like कर सकते है।

Explurger Levels

जब भी आप कोई अन्य शहर घूमने जाएंगे तो आपका Explurger App मे Explurger Level बढता जाता है। आप जितना ज्यादा यात्रा पर जाओगे यहां पर आपका उतना ही ज्यादा explurger level बढ़ता जाता है। आपका जितना ज्यादा explurger level बढ़ेगा आपका उतना ही ज्यादा explurger App मे खोजकर्ता स्तर भी बढ़ता जाता है।

Explurger se paise kaise kamaye ( Explurger App से पैसे कैसे कमाए)

अगर पैसे कमाने की बात है तो आपके यहां पर कई तरीके अजमाकर पैसे कमा सकते हैं।

Brand promotion करके Explurger se paise kaise kamaye

अगर सबसे अच्छा पैसे कमाने के तरीके में बात करें तो सबसे पहले brand promotion का ही नाम आता है। जैसे आपको भी पता है explurger App हाल ही में लॉन्च हुआ एप्लीकेशन है और आने वाले समय में इसमें यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। अब आप यहां पर brand promotion की सहायता से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे। Brand promotion से पैसे कमाने के लिए आपके explurger App पर बहुत ज्यादा followers होना आवश्यक है। अभी यह एक नया एप्लीकेशन है इसलिए आपके यहां पर followers बढ़ने में कोई दिक्कत नहीं आती है। आप यहां पर एक दो महीने में ही लाखों Followers कर लेंगे।

अगर आपके यहां पर 50000 से 100000 भी followers हो जाते हैं तो आपके पास बड़ी-बड़ी कंपनियों के promotion आने की शुरुआत हो जाती है। आप यहां पर एक प्रमोशन का अपने हिसाब से कितना भी चार्ज कर सकते हैं। अगर आपने यहां पर 1 महीने में एक भी promotion किया तो आपके पास लाखों रुपया जाएंगे। यह Explurger App पर पैसे कमाने का एक अच्छा मौका और एक अच्छा जरिया है।

Rewards को Sell करके paise kaise kamaye

हमने जैसे ऊपर बात की थी आप जितना ज्यादा इस एप्लीकेशन में अपना समय व्यतीत करेंगे आपको उतने ही ज्यादा rewards मिलते हैं। जैसे जैसे आपके यहां पर level बढ़ते जाते हैं आपके rewards की संख्या भी बढ़ती जाती है। आपको जो भी rewards मिलते हैं आप उन्हें अपने संबंधियों और अपने दोस्तों में बेच सकते हैं और उसका पैसा कमा सकते हैं। नहीं तो आप यहां पर rewards मैं मिले हुए coupon code का इस्तेमाल करके सामान मंगवा सकते हैं जिससे आपके बहुत ज्यादा पैसे बच जाते हैं। यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है बिना पैसे खर्च किए पैसे कमाना।

Blog पर Traffic भेजकर Explurger se paise kaise kamaye

अगर आप भी एक blogger है तो Explurger App आपके लिए फायदेमंद हो सकता है या आप Blogger नही है तो आप एक blogger बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। आपको सबसे पहले अपनी एक site बना लेनी है फिर उसमे post लिखनी है। फिर आपको गूगल से adsense Approval ले लेना है। Adsense Approval मैं लेने के बाद आपको अपनी पोस्ट को explurger App पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है। जब भी लोग आपकी पोस्ट में जाएंगे और ad पर क्लिक करेंगे तो आपको उसका पैसा मिलेगा।

एक तो आपके पास google से traffic आएगा दूसरा आपके पास Explurger App से भी traffic आएगा जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा। आपको तो दोनों तरफ से पैसे मिलेंगे।

Affiliate Marketing की सहायता से Explurger se paise kaise kamaye

जहां पर पैसे कमाने की बात हो वहां पर Affiliate Marketing का नाम आ ही जाता है। अगर आपके यहां पर ज्यादा followers है तो आप Affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं पर आपके यहां पर कम followers है फिर भी आप Affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी 2-3 products को चुन लेना है। अब आपने जिस कंपनी के प्रोडक्ट चुने हैं वह आपको Affiliate links provide कराती है। अब आपको लिंक को ज्यादा से ज्यादा explurger App पर share करना है। आप इन्हें अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं और आपको Affiliate marketing group मे Share करना है। जब भी कोई व्यक्ति आपकी link से product खरीदेगा तो आपको हर बार commision मिलेगा। वही कमीशन आपकी यहां पर कमाई है।

मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनी होती है जो Affiliate marketing program चलाती है बस आपको उनको join कर लेना है। जिससे आपको और भी ज्यादा मुनाफा होगा।

Account Sell करके Explurger se paise kaise kamaye

अगर आपके Explurger App पर अच्छे खासे followers हो जाते हैं तो आप उसके जरिए पैसे कमा सकते हैं। जब आपके यहां पर 30000 से 40000 followers हो जाते है तो आप यहाँ पर अपना Account sell कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो अच्छे खासे Followers वाले Account खरीदते हैं। आप उन्हें अपनी price निर्धारित करके बेच सकते हैं। आप कितना भी charge कर सकते है।

Id Promote करके Explurger se paise kaise kamaye

जब भी आपके यहां पर अच्छे followers हो जाते है तो कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो अपनी आईडी को प्रमोट करवाना चाहते हैं। जब भी आपके Explurger App पर 60000 से 70000 followers हो जाते है तो आप दूसरों की user id promote करके पैसा कमा सकते हैं। आप यहां पर अपना खुद का charge निश्चित कर सकते जो भी आपको दूसरों से लेना है। बस आपको फिर दूसरों की Id promote करते जाना और पैसे कमाते जाना है।

क्या Explurger App से पैसा कमाना संभव है

हां आप यहां पर बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं

Explurger App से ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करें

Explurger App से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप यहां पर Affiliate Marketing or Brand promotion का सहारा ले सकते हैं

क्या Explurger App मे Rewards मिलते है

हां आपको यहां पर अच्छे खासे rewards मिलते है। इनमें आपको कई वेबसाइट के 20% Off coupon मिल जाते है।

निष्कर्ष :–(Explurger se paise kaise kamaye)

दोस्तों मुझे विश्वास है आपको Explurger se paise kaise kamaye पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। Explurger App मे आप अपना समय व्यतीत करक यहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप यहां पर जितना ज्यादा समय व्यतीत करेंगे आपको उतने ही ज्यादा rewards मिलेंगे। यह सबसे अलग एक Social media App है जो इसे बहुत तरीकों से खास बना देती है।

मुझे उम्मीद है की आपको Explurger App क्या है, Explurger App मे अकाउंट कैसे बनाएं इत्यादि जरूर आ गया होगा। यह एक भारतीय एप्लीकेशन है इसलिए हमें इसे ज्यादा से ज्यादा promote करना चाहिए। अगर आपके अभी भी कोई प्रश्न रह गए हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आपको भी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo