रविवार, सितम्बर 15, 2024

online पैसे कमाने के 8 बेहतरीन तरीके ( online earn money)

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

नमस्कार दोस्तों आप सभी का mpowerglobal में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं। Online paise kaise kamaye

online paise kaise kamaye

Genral introduction:– दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने का trend कितना ज्यादा बढ़ गया है। जब से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ा है उसके बाद में बहुत सारे लोगों के व्यापार और धंधे चौपट हो गए हैं और इसके बाद में ऑनलाइन पैसे कमाने का रुझान में काफी बड़ा है। दूसरी तरफ ऑनलाइन से पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसके अंदर आप घर बैठे बैठे अपने घर से काम कर सकते हैं। और आपको अपनी तरफ से कुछ ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ता बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में आप ऑनलाइन से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ।तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिए बड़ी ही काम के होने वाली है क्योंकि आज की पोस्ट में मैं आपको 8 ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाली हूं। जिसकी सहायता से आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और इन 5 तरीकों से आप अनगिनत कमाई कर सकते हैं। Online paise kese kmaye / online paise kamane ke tarike

online paise kaise kamaye

दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन से घर बैठे बैठे पैसे कमाना बहुत आसान हो चुका है क्योंकि आजकल ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हो गए हैं। जहां से आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 8 सबसे मोस्ट पॉपुलर तरीके के बारे में जिनसे सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन पैसे कमाते हैं।

#1 youtube :– video banakar online paise kaise kamaye

दोस्तों आज के समय में यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता बच्चा-बच्चा यूट्यूब के बारे में जानता है। आपने यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो और शॉर्ट वीडियो देखी होगी पर आप सिर्फ और सिर्फ यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते हैं ।क्या आपको यह पता है कि जो भी बंदे यह वीडियो बना रहे हैं या फिर यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बना रहे हैं उनको इससे क्या फायदा होता होगा।

तो दोस्तों मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि आज के समय में youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है। कि आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। अगर आपके अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी टैलेंट है क्या ऐसा कोई भी करें जो आपको बहुत अच्छे से आता है तो आप उस को सिखाने की वीडियो बना सकती है या फिर आपका जिस विषय में इंटरेस्ट है आप किसी भी विषय के बारे में विशेष जानकारी रखती है तो आप उसके बारे में लोगों को बता सकते है, सिखा सकती है। जैसे अपने यूट्यूब पर बहुत सारे लोगों को खाना बनाना डांस करना, गाना गाना ,पेंटिंग करना, सिलाई करना सिखाते भी देखा होगा। इन वीडियो को बनाने के बदले व्यक्तियों को अच्छी-खासी धनराशि प्राप्त होती है।

पैसे कमाने की बात करते हैं तो लोगों के मन में बहुत बड़ी सवाल आता है कि हम यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते हैं। तो यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि यूट्यूब पर आपको कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती है जितना बढ़िया पर कंटेंट होता है ,जितने अच्छे आप के वीडियो होते जितने अच्छे आप के वीडियो पर व्यूज होते हैं । उसके हिसाब से बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए आपको हर महीने कमाई होती है बहुत सारे बंदे यूट्यूब पर लाखों रुपए महीना कमाते हैं तो कुछ बंदे यूट्यूब पर अपने वीडियो के हिसाब से कम कमाई भी करते हैं। आज के समय में यूट्यूब ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है।

#2 blogging :- ( best way online earning money)

दोस्तों दूसरे नंबर पर बात करें जहां पर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं तो आप blogging कर सकते हैं। Blogging करके पैसा कमाना बहुत आसान होता है। और आज के समय में बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।

अगर मैं आप सभी लोगों का आसान भाषा में समझाना चाहूं की ब्लॉगिंग क्या होती है और ब्लॉगिंग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं ? ब्लॉगिंग एक ऐसा platform होता है जहां पर हम अपनी जानकारी को user तक written, article में उपलब्ध करवाते हैं। जैसे कि अभी आप मेरा आर्टिकल पढ़ रहे हैं। Online paise kese kmaye। और मैं आप सभी को ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी एक आर्टिकल के रूप में उपलब्ध करवा रही हूं।

आपको जिस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी है। आप उस विषय से संबंधित blogging कर सकते हैं। Online paise कमा सकते हैं।

#3 Facebook से कमाएं पैसे

दोस्तों आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो फेसबुक नहीं चलाता होगा फेसबुक का इस्तेमाल ज्यादातर लोग केवल अपना टाइम पास करने में करते हैं। लेकिन आप एक ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं। जो फेसबुक का इस्तेमाल करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।

अपनी फेसबुक पर बहुत सारे पेज देखे होंगे और उन page को आप सभी ने लाइक और फॉलो भी किया होगा। क्या आप सभी लोगों की कभी मन में यह सवाल आया कि जिन पेज को हम लाइक और फॉलो कर रहे हैं उन पेज बनाने वालों को क्या फायदा होता होगा। दोस्तो आज के समय में facebook page पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका बन चुका है इसकी सहायता से हर लोग महीने के लाखों रुपए कमाते हैं।

दोस्तों फेसबुक पेज से पैसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा। Facebook page बनाना बहुत आसान है। यदि आपका फेसबुक के ऊपर अकाउंट है यानी कि फेसबुक के ऊपर आपकी आईडी है। तो आप बहुत आसानी से फेसबुक पेज बना सकते हैं। Facebook page बनाकर सबसे पहले आपको उसके अंदर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर बढ़ाने होंगे उसके बाद में आप facebook page से इनकम कर सकते हैं। आप अपने फेसबुक पेज पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट के प्रमोशन कर सकते हैं इसके साथ साथ फेसबुक पर किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं आप चाहे तो अपना फेसबुक अकाउंट भी सेल कर सकते हैं। Facebook page अकाउंट सेल करने के आप अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।

#4 Affliate marketing से कमाएं online पैसे

दोस्तों आज के समय में affliate marketing पैसे कमाने का सबसे प्रचलित तरीका बन गया है। Affliate marketing की सहायता से आप हर महीने के करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। हालांकि शुरुआत के दिनों में आप सभी लोगों को affliate marketing से पैसे कमाने में कुछ समस्याएं आ सकती है लेकिन कुछ समय के बाद में अगर आप सभी लोगों ने affliate marketing मे अच्छी पकड़ कर लेते हैं। तो आप affliate marketing की सहायता से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी खासी fan following होनी चाहिए। तभी आप ज्यादा से ज्यादा Affliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तो अगर मैं आपको आसान शब्दों में बताना चाहूं की affliate marketing क्या है?

affliate marketing यह प्रक्रिया है यह वह काम है जिसके अंदर आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के product को सेल करवाने में मदद करते हैं और उन कंपनियों के प्रोडक्ट को बेचने पर आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है। affliate marketing करने के लिए सबसे पहले आपको affliate account बनाना पड़ता है इसके बाद में यदि आपके द्वारा रेफर किए गए किसी भी प्रोडक्ट के लिंक से कोई व्यक्ति सामान खरीदता है तो उसके बदले में आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलता है।

online paise kaise kese kmaye
online paise kese kmaye

#5 Instragram se online kmaye paise

आजकल इंस्टाग्राम भी लोगों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इसके कारण यह ना मात्र केवल मनोरंजन का साधन रह गया है। अपितु पैसे कमाने का भी ऐसा साधन बन चुका है और अब तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीका बन चुका है।

दोस्तों आप इंस्टाग्राम की सहायता से product sell करके, reselling करके, affliate market, sponshirship की सहायता से तो पैसा कमा ही सकते हैं । किन अभी हाल ही में इंस्टाग्राम की नई अपडेट आई है जहां पर आप इंस्टाग्राम पर Reel बना कर भी पैसे कमा सकते हैं। Instragram प्रत्येक यूजर को Instragram bonus दिया जा रहा है।

यदि आपको Reel बनाना पसंद है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है कि आप Instragram से Reel बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढे:– Instragram pe Reel bnakr paise kese kmaye

# 6 online products sell करके

यदि आप एक व्यापारी है, बिजनेसमैन है जिसके पास अपना खुद का प्रोडक्ट है तो ऑनलाइन आज के समय में ऐसा platform बन गया है। जिसकी सहायता से अब आप ज्यादा से ज्यादा आर्डर प्राप्त कर सकते हैं और अपने सामान को ज्यादा से ज्यादा बैच सकते हैं। अपना सामान बेचने के लिए आपको बहुत सारी कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि Amazon ,Flipkart, meshoo , Myntra ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना सेलर अकाउंट बना सकते हैं और सैलरी अकाउंट बनाकर अपना प्रोडक्ट यहां पर लिस्ट कर सकते हैं इसकी सहायता से आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिलते हैं और अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपना सामान पहुंचा कर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा साधन है।

#7 product resell karke online kmaye paise

दोस्तों यदि आपके पास अपना खुद का कोई भी सामान नहीं है और आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं है और अब बिना इन्वेस्टमेंट किए पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी ऐप मिल जाएगी जिनके प्रोडक्ट को आप सेल कर के पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि आज के समय में meshoo, shopsy, glowroad ऐसे ऐप है। जहां पर आप इनके प्रोडक्ट को sell कर सकते हैं ।यह ऐप आपके कस्टमर तक सीधा प्रोडक्ट पहुंचाते हैं। और प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर उसे तुरंत कस्टमर के घर से वापस भी लेते हैं ।इस ऐप के अंदर आपको easy Returns policy मिल जाती है। साथ यदि कस्टमर आपका प्रोडक्ट रख लेता है तो आप का margen सीधा आपके अकाउंट में आ जाता है। और किसी कस्टमर को यह पता भी नहीं चलता कि आपने किस ऐप का इस्तेमाल करते हुए उनको यह प्रोडक्ट भेजा है ।आपकी सारी डिटेल्स है वह hide रहती है और कस्टमर को वही मार्जन शो होता है ।जिस मार्जन पर आपने उसको यह सामान बेचा है। तो यह बिना इन्वेस्टमेंट किए online paise kamane का सबसे सटीक और अच्छा तरीका है।

#8 Freelancing karke kmaye online paise

दोस्तों यदि के अंदर किसी प्रकार का कोई टैलेंट है आपको कोई काम आता है जैसे कि video editing, content writings, Data entry, grafics, web design अलावा भी बहुत सारे काम जो आप कर सकते हैं और आपको कम समय में पैसे चाहिए आप इंतजार नहीं कर सकते। तो आप Freelancing कर सकते हैं। Freelancing करके आप कम समय में ज्यादा ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में मार्केट में बहुत सारी फ्रीलांसर वेबसाइट है जहां पर आप अकाउंट बना सकते हैं और आपको किस प्रकार की जॉब चाहिए वह आप वहां पर सबमिट कर सकते हैं जिस बंदे को आप की आवश्यकता होगी वह सीधा आपसे कांटेक्ट करता है और आपको एक अच्छी खासी डील मिल जाती है और आप अच्छा खासा पैसा आप freelancer से कमा सकते हैं।

Final word:– दोस्तों इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे तरीके होते हैं जिसकी सहायता से आप online paise कमा सकते हैं लेकिन यह जो 8 तरीके मैंने बताया जिसके सहायता से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं वह सबसे बेस्ट तरीके इन तरीकों की सहायता से आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

आशा करती हूं दोस्तों आपको मेने online paise kese kmaye के बारे में जो संपूर्ण जानकारी दी है वह आपको पसंद आई होगी यदि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो प्लीज हमें कमेंट में जरूर बताएं। Online paise kese kmaye


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट