शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

मोबाइल से 3D Animation cartoon video बनाकर पैसे कैसे कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत है, दोस्तों अगर आप भी मोबाइल से 3d एनिमेशन वीडियो बनाने का सोच रहे हैं, और बिना लैपटॉप या कंप्यूटर डिवाइस के बिना अगर आप भी प्रोफेशनली 3d एनिमेशन वीडियो केवल अपने फोन का इस्तेमाल करके(अगर आपके पास एंड्रॉयड) फ्री में 3D Animation Cartoon Video बनाकर तगड़े पैसे कामना चाहते हो,तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम का होने वाला है।

क्योंकि दोस्तो,जैसे की आप सभी जानते हों, बहुत सारे ऐसे यूट्यूबर हैं जो सिर्फ 3d एनिमेटेड विडियो बनाकर तगड़े पैसे छापते है। तो इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे फ्री एप बताएंगे,जिससे आप 3D Animation Video से बना सकते हैं।

- Advertisement -

तो,अगर आप भी कार्टून वीडियो बनाना चाहते हैं।और गूगल पर यही सर्च कर रहे हैं,की मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं(Mobile Se Cartoon Video Kaise Banaye) तो यह आर्टिकल आपके लिए है। अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तब भी आप आराम से मोबाइल का इस्तेमाल करें कार्टून वीडियो बना सकते हैं। और यह एप 100% जेन्युन और कॉपीराइट फ्री है।mobile se cartoon video bnankar paise kaise kamaye

दोस्तों जैसे कि आपसे भी जानते हैं आजकल 3D एनीमेशन वीडियो काफी फेमस हो चुकी है।बहुत सारे ऐसे युटयुबर्स है जो केवल 3D एनीमेशन वीडियो बनाकर तगड़ा पैसा कमाते हैं।और न केवल यूट्यूब से वह बहुत सारे वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म पर अपनी एनीमेशन वीडियो डालते हैं। जिसमें या तो वह कोई कहानी, मोटिवेशनल या कॉमेडी वीडियो डालकर वीडियो बनाकर यूट्यूब आदि शेयरिंग प्लेटफार्म पर डालकर महीने के लाखों रुपए छापते हैं।और आजकल एनीमेशन वीडियो के शॉर्ट (You Tube Shorts)भी काफी पॉप्युलर हो चुके हैं।तो ऐसे में अगर आप भी 3D एनीमेशन वीडियो बनाकर(Mobile Se 3D Animation Video Banakar) पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल पूरा पढ़े। क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वालें है,ऐसे App के बारे में जो आपको फ्री में एनिमेशन बनाकर देगा। और अगर आप सर्च रहे हैं एंड्रॉयड फोन से 3D एनीमेशन वीडियो कैसे बनाएं,अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तब भी आप इस ऐप से वीडियो बना सकते हैं।

3d Animation Banane Wala App

तो दोस्तों,अब हम बात करने वाले हैं कि आप किस ऐप की मदद से 3D कार्टून एनिमेशन ऐप बना सकते हैं वह भी अपने केवल मोबाइल से। जैसा कि आप सभी जानते हैं की मार्केट में से बहुत सारे ऐप है जो या तो अच्छे से केवल लैपटॉप पर ही काम करते हैं या फिर उन का इस्तेमाल करने के लिए हमें पे(pay) करना पड़ता है। और जो फ्री वाले ऐप होते हैं उनमें हम इतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है या कभी-कभी तो कॉपीराइट भी लग जाता है।लेकिन दोस्तों मैं जिस अप की बात करने वाली हूं उस अप की मदद से आप फ्री में 3D एनीमेशन वीडियो बना सकते हैं। और जैसे कि हमने आपको बताया, अगर आपके पास केवल एंड्रॉयड फोन है तब भी आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं और यह ऐप बिल्कुल फ्री है। और इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आपको कॉपीराइट अभी डर नहीं है और आप फ्री में 3D एनीमेशन वीडियो अपने फोन से बना सकते हैं।
मैं जिस अप की बात कर रही हूं वह App क्रोमा ट्यून एप (Croma Tune App) है। दोस्तों इस ऐप की रेटिंग 3.6 है और इस ऐप के 10 लाख प्लस डाउनलोडर हैं। यानी कि कहा जा सकता है कि यह ऐप ट्रस्टेड App में से एक है। इस ऐप की मदद से आप 3d एडमिमेशन वीडियो बनाकर युटुब जैसे वीडियो शेयरिंग वेबसाइट पर डाल सकते हैं।और अच्छे पैसे कमा सकते हैं और यह ऐप बिल्कुल फ्री है और इस्तमाल करने में काफी आसान है। इसमें अगर आप एनीमेशन वीडियो बनाते हो और उसे किसी भी यूट्यूब जैसी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट पर डालते हो तो आपको कॉपीराइट क्लेम भी नही लगता है। आप इस ऐप की मदद से 3D एनीमेशन वीडियो बनाकर यूट्यूब जैसे शेयरिंग प्लेटफार्म पर डालकर पैसे कमा सकते हैं।


Croma Tune App se 3D एनीमेशन वीडियो कैसे बनाएं

इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझने के लिए नीचे दिए गए के लिंक पर क्लिक करें

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (Google PlayStore) या क्रोम (Crome) से क्रोमा ट्यून-मेक एनीमेशन (Croma Tune- Make Animation) एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है
  • अब आपको Croma Tune App को Open करना है, वहा पर आपको Let’s Start का ऑप्शन दिखेगा, आपकों उस आप्शन पर क्लिक करना है।
  • Let’s Start की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर (Rec Type2,Rec Type1)यह दो ऑप्शन मिलेंगे इन दो ऑप्शन में से आपको कोई भी Select करना है।
  • (Noteयह यह दो ऑप्शन आपको इसके दिए जाते हैं। क्योंकि किसी किसी के फोन में यह दोनों ऑप्शन आप चल सकते हैं लेकिन किसी किसी का फोन में आप इन दो ऑप्शन से केवल एक ऑप्शन ही चल सकते हैं)
  • (Rec Type2,Rec Type1) दोनों में किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको तीन कैरेक्टर पहले से मिल जाएंगे, और आपके साइड में एक कैरेक्टर मिलेगा जो सही नहीं होगा यानी थोड़ा सा बिगड़ा हुआ होगा आप उसको use कर सकते हैं।
  • अब आपको इस ऐप के बाई तरफ कैरेक्टर का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे पर क्लिक करना है, उसे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे आपको उन ऑप्शन में ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • आप जैसे ही किसी कैरेक्टर के ऑप्शन पर सिलेक्ट करेंगे आपके सामने में करेक्टर आ जाएगा
  • अब आपको सभी कैरेक्टर के नीचे मूव (move)का ऑप्शन दिखेगा आप उसे अपनी जगह से दूसरी जगह पर लाने के लिए आपको (move) के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने कैरेक्टर को हिला सकते हैं। और आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कैरेक्टर को मूव कर सकते हैं।
  • और इसके अलावा अगर आप किसी भी कैरेक्टर पर क्लिक करते हैं तो वह कैरेक्टर मूवमेंट करने लग जाता है।
  • इसके बाद आपके ऊपर प्ले का बटन दिखेगा आपको उसे प्ले के बटन पर क्लिक करना है और सारे कैरेक्टर फिर से उसी पोज़ में आ जाएंगे जिस पोज में पहले थे।
  • अब अगर आप बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं तो आपको बाई तरफ से बैकग्राउंड का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे बैकग्राउंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है,आपको बहुत सारे बैकग्राउंड जैसे बैकग्राउंड 1,बैकग्राउंड 2,बैकग्राउंड 3 जैसे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आपको पेड़ पौधे,झड़ना, बस स्टैंड नेचर अधिक ऑप्शन मिल जाएंगे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से एक अच्छा सा बैकग्राउंड का चयन कर सकते हैं
  • इसके अलावा अगर आप ग्रीन स्क्रीन लेना चाहते हैं,तो आपको ग्रीन स्क्रीन का ऑप्शन मिल जाता है आपको ग्रीन स्क्रीन के ऑप्शन पर क्लिक करके साइड में रिकॉर्डिंग(Rec.) का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना है और आप उसके बाद अपनी गैलरी या फोटोज एप से बैकग्राउंड ले सकते हैं।
  • अब आपको रिकॉर्डिंग के साइड में ही एक और ऑप्शन मिलेगा जिससे आप अपने कैरेक्टर को अगर कोई भी चीज देनी हो जैसे नाइफ, हैंडबैग,बेसबॉल बैट आदि तो आप दे सकते हैं
  • आपको केवल उस ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके ऊपर IK का ऑप्शन दिखेगा,जिससे आप अपने कलेक्टर के हाथ में अगर कोई भी चीज हो तो आप उसको मुंव कर सकते हैं
  • अब आपके ऊपर Anim का ऑप्शन दिख जाएगा अब आप Anime के ऑप्शन पर क्लिक करके,आप अपने कैरेक्टर को कोई भी क्रिया करवा सकते हैं

Note:- दोस्तो, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप 3D एनिमेशन वीडियो बना सकते हैं।।लेकिन यहां आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप अपने एनीमेशन वीडियो को अपनी पर गैलरी में सेव करना चाहते हैं, तो आपको स्क्रीन रिकॉर्डर (Screen record)ऐप का इस्तेमाल करना होगा नहीं तो आपकी वीडियो गैलरी में से नहीं होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo