शुक्रवार, मार्च 29, 2024

अपनी फोटो से रंगाली बिहू या बोहाग बिहू का बधाई पोस्टर कैसे बनाएं / Rangali bihu,bohag bihu 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है।mpower global में। दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर में आपके लिए भारत के अंदर बनाए जाने वाले एक ऐसे त्यौहार के बारे मे wishes poster लेकर आयी हूं। अपने आप में ही बहुत खूबसूरत और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। आज की पोस्ट के अंदर मैं आपको बताऊंगी कि आप अपनी फोटो से रंगाली बिहू या बोहाग बिहू का पोस्टर कैसे बना सकते हैं ? Apni photo se Rangoli bhi or bohag Bihu ka wishes poster kaise banaye.

सामान्य परिचय :–

दोस्तों अपनी फोटो से रंगाली बिहू या बोहाग बिहू का बधाई पोस्ट बनाने से पहले थोड़ा सा इस त्यौहार के बारे में जान लेते हैं कि यह त्योहार क्या है और क्यों मनाया जाता है।

- Advertisement -

दोस्तों बिहू का त्योहार असम का प्रमुख त्योहार माना जाता है और यह साल में तीन बार बनाया जाता है।

रंगाली बिहू या बोहाग बिहू :–रंगाली बिहू या बोहाग बिहू को हिंदी कैलेंडर के हिसाब से जब नव वर्ष प्रारंभ होता है तब फसल बुवाई करने के साथ-साथ नव वर्ष के प्रारंभ के रूप में बनाया जाता है।

भोगली बिहू या माघ बिहू :– भोगली या माघ बिहू को माघ के महीने में मनाया जाता है। यह फसल के पकने और तैयार होने की खुशी में मनाया जाता है।


काती बिहू :–काती बिहू को कार्तिक के महीने में मनाया जाता है।और यह फसल की कटाई के रूप में बनाया जाता है। और जब फसल की कटाई होती है उसके बाद में पूरे गांव में एक शीत मेला लगता है और इस उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

अपनी फोटो से बिहू का बधाई पोस्टर कैसे बनाएं :–

बिहू असम का प्रमुख त्योहार है। और बिहू का त्योहार असम में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। बिहू के त्यौहार के दिन लोग बिहू गीत गाते हैं। बिहू नृत्य करते हैं। एक दूसरे को बधाइयां देते हैं। पुरानी परंपराओं को निभाने के साथ-साथ आजकल एक दूसरे को बधाइयां देने का तरीका भी बदल गया है। लोग एक दूसरे को मिलकर बधाइयां तो देते ही देते हैं लेकिन इस आधुनिकता के युग में लोग अपने मोबाइल से भी एक दूसरे को बिहू के बधाई पोस्टर भेजते हैं।

दोस्तो यदि आप भी दूसरों को मोबाइल पर अपनी फोटो का बिहू बधाई पोस्टर भेजना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पूरी पड़ी है मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाली हूं कि आप अपनी फोटो से रंगाली बिहू या बोहाग बिहू का बधाई पोस्टर कैसे बना सकती हैं। / Apni photo se bnaye bihu wishes poster 2023

- Advertisement -

अपनी फोटो से बिहू का बधाई पोस्टर बनाने के लिए क्या करें ?

अपनी फोटो से भी बिहू का बधाई पोस्टर बनाने के लिए से सबसे कुछ चीज़ें मोबाइल के अंदर होनी चाहिए। यदि आपके मोबाइल के अंदर जैसे ही मैं जो चीजें बता रही हूं पहले से है तो ठीक है ,नहीं है तो आप वह चीजें पहले डाउनलोड कर लीजिए।

Bihu wishes poster

Note :– यहां पर मैं आपको बहुत ही साधारण तरीका बता रही हूं जिससे आप अपनी फोटो से मात्र दो मिनट के अंदर बिहू बधाई पोस्टर बना सकती हैं।

(1) बिहू बधाई पोस्टर :–बिहू का बधाई पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक बना बनाया बिहू बधाई पोस्टर होना चाहिए जिसमें किसी भी व्यक्ति की फोटो नहीं लगी हो।

बीहूं बधाई पोस्टर डाउनलोड करने के लिए आप chrome browser के ऊपर सर्च करें। बिहू बधाई पोस्टर / Bihu wishes poster / या फिर आप जिस प्रकार का पोस्टर बनाना चाहते हैं/ जैसे आप अपना बैकग्राउंड natural / फसल वाला लेना चाहते हैं। तो वह सर्च करें। और आपको जो भी बैकग्राउंड अपनी फोटो के पीछे लगाना है उसे डाउनलोड कर लो।

(2)Download photo editing app :– अपनी फोटो को बैकग्राउंड पर लगाने के लिए तथा अपनी फोटो का बिहू पोस्टर बनाने के लिए एक फोटो एडिटिंग ऐप की जरूरत पड़ेगी। आप नीचे दिए गए लिंक से फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करें।

(3) आपके पास एक अपनी बढ़िया सी अपनी फोटो होनी चाहिए। जिसे आप बिहू पोस्टर में लगाना चाहते हैं।

अपनी फोटो का बिहू पोस्टर कैसे बनाएं

Note :– दोस्तों बिहू पोस्टर पर अपनी फोटो लगाने के लिए हमें फोटो प्लेन बैकग्राउंड यानी की एक कलर बैकग्राउंड वाली लेनी है। जिससे हम पीएनजी आसानी से बना सकें।

अब दोस्तो आपके पास सारी चीजें आ चुकी है। अब फोटो का बिहू पोस्टर 2 मिनट में बना सकते हैं।

अपनी फोटो से बिहू पोस्टर बनाने के लिए क्या करें ?

अपनी फोटो का बिहू पोस्टर बनाने के लिए नीचे दिए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उन्हें फॉलो करें।

(step 1) सबसे पहले जो एप डाउनलोड करवाया है। उसको ओपन करें और edit a photo के बटन पर क्लिक करें।

(2) फोन की गैलरी में से उस बैकग्राउंड को सिलेक्ट करें। जो आपने क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड किया है।

(3) यहां पर आपको add a photo का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और गैलरी में से अपनी फोटो को सिलेक्ट करें।

(4) remove background बटन पर क्लिक करके। तो का बैकग्राउंड क्लियर करे।

(5) अब जहां पर आप अपनी फोटो को लगाना चाहते हैं वहां पर अपनी फोटो को drag करके fix करदे।

(6) चाहे तो अपनी फोटो में कोई टेक्स्ट लगाना चाहती है या फिर बिहू बधाई जाती है तो नीचे आप को टेक्स्ट का ऑप्शन दिया गया है।

(7) अब आपकी फोटो बन कर तैयार हो चुकी है। आपको डाउनलोड का बटन दिया गया है। उस पर क्लिक करके अपनी फोटो को डाउनलोड कर ले।

final word :–

तो आप सभी लोगों को बिहू की बहुत-बहुत बधाइयां हो। दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं मैंने बहुत ही आसान शब्दों में आपको बिहू का बधाई पोस्टर कैसे बनाएं। Bihu wishes poster / बताया है आशा करती हूं आपको यह है जो भी मैंने स्टेप्स बताए हैं आपको समझ में आए होंगे फिर भी यदि किसी भी प्रकार की कोई भी आपको समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट में जरूर लिखें हम आपको जरूर इस समस्या का समाधान करेंगे। Bihu wishes poster/ अपनी फोटो से रंगाली बिहू या बोहाग बिहू का बधाई पोस्टर कैसे बनाएं / Rangali bihu,bohag bihu 2023


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?