शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

24 अक्टुबर को हो रहा whatsaap बैन,जल्दी करे यह setting, नही तो बंद हो जायेगा आपका एकाउंट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत हैं। दोस्तो आज के समय में हर कोई व्हाट्सएप ज़रूर चलाता होगा। और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी 500 करोड से भी अधिक यूजर हैं। आज के समय हर व्यक्ति अपने रोजमर्रा की जिंदगी में व्हाट्सएप का यूज ज़रूर करता है। चाहे अपनी फैमिली, रिश्तेदार या दोस्तो को मैसेज या वीडियो शेयर करनी हो, या किसी और कार्य के लिए व्हाट्सएप का यूज करना हर कोई करना पसंद करता है। लेकीन दोस्तो 24 अक्टुबर,2023 व्हाट्सएप्प बंद हो सकता है।
क्योंकि व्हाट्सएप द्वारा एंड्रॉयड फोन के वर्जन में कुछ चेंज किए गए हैं।अगर आप भी अपने व्हाट्सएप को बैन होने से बचाना है चाहते हो तो आज का आर्टिकल पूरा पढ़े, क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको व्हाट्सएप एकाउंट बैन होने का कारण व अपने व्हाट्सऐप को बैन होने से कैसे बचाए के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

व्हाट्सएप अपने यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़कर एक अपडेट देता रहता है।ऐप को लगातार लेटेस्ट अपग्रेड भी मिलते रहते हैं। ऐसे में यह पता चला है कि जल्दी पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर व्हाट्सएप कम करना बंद कर देगा मौजूदा समय में व्हाट्सएप फोन एंड्रॉयड फोन पर काम कर रहा है जिनका वजन 4.1 या उससे नया हो।

- Advertisement -

क्यों बंद हो जाएगा व्हाट्सएप

व्हाट्सएप के बंद होने के पीछे का कारण यह सामने आ रहा है कि अब तक जो भी व्यक्ति एंड्रॉयड फोन के अंदर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता था वह व्हाट्सएप के 4.0 वजन का इस्तेमाल करता था। जो नॉर्मल एंड्रॉयड फोन बहुत आसानी से सपोर्ट कर लेता था इसलिए किसी भी यूजर को व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने में समस्या नहीं आती थी लेकिन हाल ही में व्हाट्सएप ने अपना व्हाट्सएप का नया वर्जन 5.0 लॉन्च किया है इसके लिए जिस व्यक्ति के फोन में 4.0 वजन सपोर्ट करता है या जिस व्यक्ति के फोन में 4.0 वर्जन है उन सभी का व्हाट्सएप बना हो जाएगा अपने व्हाट्सएप को बंद हो उसने से बचने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन के अंदर 5.0 इंस्टॉल करना होगा।

WhatsApp is getting banned whatsapp update
WhatsApp is getting banned whatsapp update

अपने व्हाट्सएप को बैन होने से कैसे रोके

दोस्तों यदि आप अपने व्हाट्सएप को बंद होने से बचना चाहते हैं तो आपको अपने एंड्रॉयड फोन के वजन को 4.0 से5.0 मैं बदलना होगा। अपने फोन को 5.0 वर्जन में बदलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • अपने व्हाट्सएप को बंद होने से रोकने के लिए आपका फोन 5.0 का होना आवश्यक है जिसके लिए आपको सबसे पहले अपनी मोबाइल के फोन की Setting पर जाना है और वहां पर आपको About Mobile का ऑप्शन दिखेगा।
  • आपको About Mobile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां से आपको आपका एंड्रॉयड का वर्जन पता चल जाएगा।
  • अब आपको अपने मोबाइल को अपडेट कर लेना है इससे आपका मोबाइल 5.0 वर्जन से ऊपर चला जाएगा
  • अगर अभी आपका मोबाइल 5.0 वर्जन से ऊपर नहीं जा रहा है तो और आप व्हाट्सएप का use करना चाहते हो तो आपको अपना मोबाइल बदलना होगा।

List Of Device Support

दोस्तों,यहां हम बात करने वाले हैं उन मोबाइल की जिनमें 24 अक्टूबर के बाद भी व्हाट्सएप निरंतर सपोर्ट करेगा-

  • Android OS Version 5.0 and newer
  • iPhone running iOS 12 and newer
  • KaiOS 2.5.0 and newer,including JioPhone and JioPhone 2

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo