शनिवार, सितम्बर 7, 2024

Teachers Day poster kaise banaye

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि कि आप अपने शिक्षक,, teacher के फोटो व नाम का बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Teachers day wishes poster and banner।

Teacher’s day wishes poster and banner

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश में पुराने समय से ही शिक्षकों को बहुत महत्व दिया जाता है। गुरु को भगवान से भी ऊपर दर्जा दिया गया है। प्रतेयक व्यक्ति के जीवन में गुरु का बहुत महत्व होता है क्योंकि वह गुरु ही होता है जो व्यक्ति को सही दीक्षा दिखाता है और उसे लक्ष्य की प्राप्ति करने में मदद करता है। वह शिक्षक ही होता है जो हमें सही गलत की राह दिखाता है और एक मजबूत स्तंभ बना कर उसे गिरने से बचाते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर करता है। और इसे शिक्षक को एक सम्मान देने के लिए हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

- Advertisement -

आप सभी लोग जानते हैं। डा.सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जन्मदिन 5 सितंबर को प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है। स्कूल हो या कॉलेज हो इस दिन प्रत्येक व्यक्ति अपने शिक्षक को समर्पित होता है और अपने शिक्षक के प्रति आदर समर्पित करता है।

दोस्तों यदि आप भी शिक्षक दिवस के ऊपर अपने स्कूल या कॉलेज की किसी भी शिक्षक को जाते हैं और कुछ ऐसा नया तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप अपने शिक्षक का अपने हाथों से शिक्षक दिवस का पोस्टर बनाकर उनको बधाई दे सकते हैं। मैं आपको यह बताने वाली हूं कि आप अपने शिक्षक के नाम व फोटो की सहायता से शिक्षक दिवस पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Teachers day wishes poster kese bnaye।

Teacher’s day wishes poster kese bnaye

शिक्षक दिवस का बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपको backfround poster or एक photo editing app की जरुरत पड़ेगी। तभी आप एक शानदार teachers day poster बना सकते हैं।

background images:– दोस्तो यदि आप चाहे तो खुद का बैकग्राउंड इमेज बना सकते है। लेकिन यदि आपको बैकग्राउंड इमेज नहीं बनानी आती तो आप इसे google से डाउनलोड कर सकते हैं। Google में आपको सर्च करना है। Teachers day poster. वैसे तो यहां पर आपको बहुत सारे पोस्टर मिलेंगे लेकिन यहां पर आपको ऐसा पोस्टर सर्च करना है जिसमें आप कोई खाली जगह दिखाई दे । जहां पर आप अपने टीचर की फोटो लगा सके।

photo editing app :– दोस्तों बहुत सारे ऐप है जिनसे फोटो एडिटिंग कर सकते हैं लेकिन सबसे बेस्ट ऐप की बात करें जिससे फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। तो उसका नाम है PicsArt । मैं खुद इस एप्स फोटो एडिटिंग करती हूं। डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना पड़ेगा। PicsArt apk । Play store पर यह ऐप आपको paid वर्जन में मिलेगा।

नाम व फोटो से शिक्षक दिवस बधाई पोस्टर कैसे बनाएं ?

  • सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप ओपन करना है और वहां पर आपको (+) का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • edit a photo के बटन पर क्लिक करें और आपने जो शिक्षक दिवस का बैकग्राउंड पोस्टर डाउनलोड किया है उसको सिलेक्ट करें।
शिक्षक दिवस बधाई पोस्टर कैसे बनाएं
  • अब आपको नीचे की तरफ add a photo का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अपने शिक्षक की फोटो जो आप teacher day के पोस्टर पर लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
  • आपको ठीक फोटो के नीचे एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा Remove bg नाम से क्लिक करें जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आपकी फोटो के पीछे यदि कोई बैकग्राउंड होगा वह ऑटोमेटिक रिमूव हो जाएगा ।
Teacher,s day wishes poster and banner
  • अब आप अपनी फोटो को जहां पर भी चाहे उस जगह पर सेट करें।
  • दोस्तों इस पोस्टर पर आप अपना या अपनी टीचर का नाम भी लिख सकते हैं। नाम लिखने के लिए आपको नीचे की तरफ एक टेक्स्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। क्लिक करके अपनी teacher का नाम लिखें और अपना भी।
  • दोस्तो आपको ऊपर की तरफ डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।उस पर क्लिक करके आप इस फोटो को अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।
Teacher day Poster Kaise banaye

आज की पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी लोगों को शिक्षक दिवस पर बधाई पोस्टर बनाना सिखाया है। शिक्षक दिवस की बधाई पोस्ट बनाना बहुत आसान है आप इसे 5 मिनट के अंदर अंदर तैयार कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप में से कोई गुरुजन है या आप अपनी किसी भी गुरुजन के लिए बना रहे हैं तो आप सभी लोगों को मेरा शत-शत प्रणाम। और अपने गुरु के लिए एक कमेंट तो जरूर बनता है। Happy teachers day।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?