रविवार, सितम्बर 8, 2024

Shopsy(Flipkart) se paise kaise kamaye / new trick 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट में स्वागत है। दोस्तों यदि आप online paise कमाना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत काम की होने वाली है। दूसरे से कब सभी लोग जानते हैं आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने का ट्रेन कितना ज्यादा बढ़ गया है लेकिन बहुत से लोगों में स्किल नहीं होने के कारण ऑनलाइन पैसा कमाने से कतराते हैं ऐसे में एक ऐप फ्लिपकार्ट Flipkart/ shopsy app से आपको पैसे कमाने के बारे में बताऊंगी कि किस प्रकार से आप फ्लिपकार्ट के shopsy ऐप का इस्तेमाल करके कैसे पैसे कमा सकते है। Flipkart se paise kaise kamaye/ Flipkart se paise kmane ke tarike

सामान्य परिचय :–

दोस्तों आज के समय में बेरोजगारी अपने आप में एक बीमारी बन चुकी है जिससे आज की युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा परेशान और हलाल है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कोई काम करना चाहते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं अपने घर परिवार की जिम्मेदारियां संभालना चाहते हैं परंतु वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं क्योंकि उनके पास कार्य करने के लिए यह किसी भी काम को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है। और पैसे ना होने की वजह से वह कोई कार्य नहीं कर पा रहे।

- Advertisement -

इसके अलावा दोस्तों समय में बहुत सारे ऐसे घर परिवार होते हैं। जिनके अंदर महिलाओं को घर से बाहर निकलने की परमिशन नहीं होती। ऐसे में वह घर में रहकर पैसे कमाना उनके लिए असंभव सा हो जाता है।

ऐसे में आज की पोस्ट में उन लोगों के लिए लेकर आई हूं जो घर बैठकर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं। दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई है कि आप घर बैठे बैठे मात्र अपने मोबाइल की सहायता से लाखों रुपए कमा सकते हैं। आज मैं जिस ऐप कि आपको उससे बात करने वाली हूं उसके जरिए आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से इसे ₹25000 बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमा सकते हैं। Mobile se paise kaise kamaye / mobile se paise kmane wala app

mobile se paise kamane wala app

दोस्तों आज मैं आप की बात कर रही हूं जहां से आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप का नाम है। Shopsy । इस ऐप के अंदर आप अपने घर पर रहकर अपने मोबाइल की सहायता से ही रोजाना 3 से 4 घंटे काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

shopsy app kya hai ?

shopsy Flipkart द्वारा assured 1 Online shopping ऐप है। जहां पर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। इसके साथ साथ ही यह एक product reselling ऐप है। जहां पर आप flipkart के product बिना किसी investmenent के बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको बेचने के लिए हर प्रकार का आइटम जैसे कि jwellery, dresses , mobile, home accessories मतलब हर प्रकार का छोटे से छोटे से लेकर बड़े से बड़ा आइटम यहां पर आपको मिल जाता है जिससे बैठकर आप पैसे कमा सकते हैं।

shopsy app कैसे download करे ?

दोस्तों यदि आप सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके पैसे कमाना चाहते हैं तो अब नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके shopsy ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

shopsy / flipkart se paise kaise kamaye

- Advertisement -

दोस्तों shopsy ऐप के अंदर आपको हजारों प्रोडक्ट्स कम दामों में मिल जाते हैं। जिनकी ऊपर आप अपना मार्जन आप चाहे उतना आसानी से जोड़ सकते हैं। और उसके बाद में आपने जो भी पैसे कमाए हैं आप का मार्जिन तुरंत आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

दोस्तों यदि आप भी shopsy से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से shopsy app से पैसे कमा सकते हैं।

Step 1) सबसे पहले आप ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन से shopsy ऐप डाउनलोड कर लीजिए।

step2) अभी यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना है।

step3 ) दोस्तो जैसे ही आप इसके अंदर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं।आप इसकी home screen के ऊपर पहुंच जाते हैं। दोस्तों यहां पर आपको सभी प्रकार के प्रोडक्ट दखाई देते हैं जैसे कि jwellery, dresses, mobile,home accessories

step 4 ) अब दोस्तों उनमें से किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर क्लिक कीजिए और आप देख सकते हैं इस app के product की रेट अन्य किसी app की रेट के मुकाबले बहुत ही कम है।

step5 ) दोस्तो आपको इन product को facebook, Instragram, WhatsApp आदि पर शेयर करना है। और और वहां से आपको आर्डर लेना है।

step 6 ) दोस्तों आर्डर लेने के बाद में आपको shopsy ऐप ओपन करना है और वहां से उस प्रोडक्ट को order कर देना है। यहां पर आपको अपने मार्जिन के सहित ऑर्डर करना है जो आप कस्टमर से फाइनल प्राइस लेना चाहते हैं।

step 7 ) इसके बाद में यह ऑर्डर 7 से 8 दिन के अंदर आपके आपके cstmer पहुंच जाता है और आपका मर्जन तुरंत आपके खाते में आ जाता है।

इस प्रकार से आप ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर लेकर और उस पर अपना मनचाहा रेट लगाकर coustmer को बेच सकते हैं। और हर महीने shopsy app के जरिए आप घर बैठे बैठे आसनी से पैसे 20 से ₹25000 तक आराम से कमा सकते हैं।

Refer and earn money :–

दोस्त आपको shopsy से आपके अंदर एक बेहतरीन ऑप्शन और मिलता है। आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Refer and earn का।

दोस्त जब भी आप shopsy app को open करते हैं वहां पर आपको एक ऑप्शन होता है । Refer and earn

इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने whatsapp , Facebook आदी पर शेयर करके लोगों से यह ऐप डाउनलोड करवा सकते हैं।और यदि वह व्यक्ति आपके लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है। और ₹200 की शॉपिंग करता है। तो आपको 150 रूपए मिलते हैं।

एक व्यक्ति को refer करते हैं। तो आपको 150 रुपए मिलते हैं तो आप सोच कर देखिए । यदि आप 100 व्यक्तियों को इस ऐप को रेफर करेंगे तो आपको सीधे-सीधे 15000 रुपए आपके खाते में आजाएंगे।

shopsy app में order कैसे दे ?

shopsy app me order kese de :– दोस्तों shopsy app के अंदर आर्डर देना बहुत ही आसान है। यहां पर आप बड़ी आसानी से किसी भी प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं और आपके पसंद ना आने पर बहुत ही आसानी से उसे रिटर्न भी कर सकते हैं।

(1) Order देने के लिए सबसे पहले उस आर्डर को सिलेक्ट करें और उसके बाद में आपको यहां पर नीचे add to cart ऑप्शन पर क्लिक करें और go to cart मे जाएं।

(2) अब यहां पर आपको एक option मिलेगा । Final coustmer price यहां पर आपको वह राशि डालनी है। जो आप coustmer से लेना चाहते है। और place order के बटन पर क्लिक करे।

Shopsy se paise kmane ke tarike

(3) अब यहां पर आपको coustmer का address डालना है। जिसके घर पर आप parcel पहुंचाना चाहते हैं।

Shopsy se paise kaise kamaye

(4) अब payment mathod को select करे। यदि online payment करना चाहते है। तो online करें। नहीं cash on delivery के option पर क्लिक करें। order confirm करे।

(5) order confirm होने के बाद में आपका पार्सल 7–8 दिन में में coustmer के घर पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़े :–

Shopsy से paise कैसे withdraw करे ?

आपका पार्सल कस्टमर के पास पहुंचने के बाद आपका मार्जिन shopsy में earning option में आ जाता है।

earning option में जाकर आप आसानी से अपनी कमाई हुई राशि को अपने बैंक खाते में withdraw कर सकते हैं।

Note :– अपनी राशि को बैंक खाते में withdraw करने के लिए add bank account के बटन पर क्लिक करें। और अपनी बैंक की संपूर्ण जानकारी भरे।

Shopsy coustmer care number

दोस्तो यदि आपको Shopsy app में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती है। तो आप Shopsy coustmer care number पर contact करके आसानी से अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

contact number :– 1800 309 9898

emial address :– [email protected]

Final word

दोस्तो आज मैंने आपको बहुत बेहतरीन ऐप shopsy के बारे में बताएं । जिसके अंदर घर बैठे बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के हर महीने 15 से ₹20000 कमा सकते हैं। दोस्तो इस app की खास बात यह है कि आपको बहुत ही सस्ते दामों के अंदर सामान मिल जाता है तो उसे आप आसानी से अपने coustmer को high rate पर sell कर सकते है।और Shopsy पैसे कमा सकते हैं।दोस्तो आज की पोस्ट के अंदर मैंने आपको Shopsy से paise kaise kamaye / Shopsy से order kese करे से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी फिर भी आपके मन में shopsy से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कोई भी सवाल है ।तो कमेंट में पूछ सकते हैं ।हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?